Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सबसे शानदार सुविचार

सबसे शानदार सुविचार

जिस व्यक्ति के अंदर आत्मसम्मान होता है वह व्यक्ति कभी भी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाता है।

अगर आप खुद में परिवर्तन चाहते है तो आपको सर्वप्रथम अपनी आदतों को बदलना होगा।

वह इंसान कभी भी अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो पाता जो अपनी सुनने की बजाय दूसरो की सुनता हैं।

वह व्यक्ति सदैव खुश रहता है जो अपनी जिंदगी में पैसो से ज्यादा अपनों को ज्यादा महत्व देता है।

जो मुश्किलों से लड़ना जानता हैं वह हर परिस्तिथि का सामना हस्ते-हस्ते कर सकता है।

खुद पर सदैव विश्वाश रखो और सफलता की और आगे बढ़ो।

सच्चे दोस्त वही होते हैं जो तस्वीरों में नहीं तकलफो में साथ खड़े होते हैं।

सिर्फ एक सकारात्मक विचार आपकी पूरी जिंदगी को बदल के रख सकता है।

जीवन में स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं इसलिए इसे पैसो से भी ज्यादा अहमियत दीजिये।

जो व्यक्ति निस्वार्थ मन से लोगो की सेवा करता हैं उसे उसका फल ईश्वर एक ना एक दिन जरूर देता है।

मुश्किल हालातो में खड़े रहने वाले लोग इस दुनिया में बहुत कम हैं जिन्हे ऐसे लोग मिल जाते हैं वह ईश्वर को धन्यवाद जरूर करते हैं।

याद रखिये उम्मीद उस व्यक्ति से रखी जाती है जो उम्मीद करने के लायक होता है।

वक्त की अहमियत को जो शक्श समझ लेता है वह अपने जीवन में जरूर कमियाब होता है।

जो कोशिश करते रहने में विश्वाश रखते है वो एक ना एक दिन अपना नाम इस दुनिया में जरूर करते है।

अमीर बनने का दिखवा करने की बजाय अमीर बनकर लोगो को दिखाइए।

मुश्किलों से लड़ना सीखिए ना की उनसे दर कर भागना क्योंकि जितना आप उनसे दूर भागेंगे ये उतना ही आपकी और नजदीक आती जाएँगी।

जो इंसान दूसरो की निंदा करता हैं वह इंसान कभी भी सफल नहीं होता है।

धन कमाने से ज्यादा मुश्किल लोगो का प्यार कमाना हैं।

जो कार्य सबसे आसान लगता हैं असल में उसी कार्य को करने में ज्यादा समय लगता है।

झूठ के सहारा लेकर आप कुछ समय के लिए सुरक्षित रह सकते हैं लेकिन जीवन भर के लिए नहीं।

जिसकी संगती ही खराब हो भला वह कैसे सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है।

also read:-

  • अनुभव पर सुविचार
  • माता-पिता पर सुविचार
  • धर्म पर सुविचार
  • झूठ पर सुविचार
  • लक्ष्य पर सुविचार
  • ईमानदारी पर सुविचार

हर शक्श खुद को कामियाब बनाना चाहता है लेकिन कोई भी कामियाब बनने के लिए मेहनत नहीं करना चाहता है।

दूसरो की गलतियों से जितना हो सके सीखिए क्योंकि इससे आपका काफी वक्त बचेगा आने वाले समय में।

लोगो की बातो को दिल से बात लगाइये बस उनकी बाते सुनकर कुछ कर दिखने का जूनून दिखाइए।

खुद को हमेशा प्रोत्साहित करते रहिये इससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कभी भी डगमगायेंगे नहीं।

सबको खुश रखने की बजाय बस अपने परिवार को खुश रखिये क्योंकि आपका परिवार ही आपके सुख-दुःख में आपके साथ खड़ा रहता है।

मेहनत का मार्ग भले ही कठिन होता हो लेकिन बाद में जीवन भर आराम भी इसी की बदौलत मिलेगा।

खुद को अंदर से इतना मजबूत बना लीजिये की कोई भी शक्श आपको तोड़ ना पाए।

नकारात्मक विचारो को सोचने से आप अपनी क्षमता पर भी संदेह करने लग जाते है।

मुश्किल हालतो से लड़कर आप बेहतर बनते हैं ना की ख़राब।



This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

सबसे शानदार सुविचार

×

Subscribe to Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×