Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ahmiyat Shayari

Ahmiyat Shayari in hindi

1- जिन्हे अपनों की अहमियत का पता होता है, वो हमेशा उनसे लड़ने से पहले लाख बार सोचते है।

2- रिश्तो की अहमियत पैसो से कई ज्यादा होती है, जो इस बात को समझ जाता हैं उसकी जिंदगी सबसे खुशाल होती है।

3- जो शक्श आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है उस शक्श की अहमियत अपने जिंदगी पर जरूर रखना।

4- सच में ये दुनिया उसी शक्श को सबसे ज्यादा अहमियत देती है, जिस शक्श के जेब में पैसो की गड्डी होती है।

5- जिस रिश्ते में खुद की अहमियत बतानी पड़े, उस रिश्ते से दूर हो जाना ही बेहतर है।

6- अहमियत के काबिल वही शक्श बन पाता है, जिस शक्श के अंदर गुरुर नहीं होता है।

7- जिस जगह आपकी अहमियत ना समझी जाये, उस जगह से चलाए जाना ही सबसे सही विकल्प है।

8- हर चेहरे की अलग-अलग अहमियत हैं कोई उस चेहरे से नफरत करता हैं तो कोई उस चेहरे पर मरता है।

9- जिस सिर्फ पैसो से प्यार होता है उसे अहमियत से कोई लेना देना नहीं होता है।

10- जो शक्श सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही आपको याद करता हैं इसका मतलबा साफ़ हैं की आप उसकी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं रखते।

11- कभी-कभी ऐसा होता है जिस शक्श को हम अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत देते है वो ही हमें धोका दे जाता है।

12- जिस जगह इज्जत ही नहीं मिल रही उस जगह से अपने लिए अहमियत की क्या ही उम्मीद रखनी।

13- अहमियत के काबिल वही शक्श है जो बुरे वक़्त में ज्ञान नहीं साथ दे।

14- जो इंसान तुम्हारी मुस्कान की वजह है उस इंसान की अहमियत अपनी जिंदगी में बखूभी बनाये रखना।

15- जब अपनों से दूर जाया जाता है, तभी उनकी असल अहमियत का पता लग पाता है।

16- अहमियत दी तो खुद को कोहिनूर मानने लगे, काँच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे।

17- जिन्दा जिस्म की कोई अहमियत नहीं… मजार बन जाने दो,मेले लगा करेंगे।

18- जहाँ आपकी अहमियत न हो वहाँ जाना बंद कर दें… फिर चाहे वो किसी का घर हो या किसी का दिल।

19- कुछ पाने पर लोग कितना इतराते है, जब उसे खो देते है तब अहमियत समझ पाते है।

20- अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है, हम है कि जज्बात लिए फिरते है।

इन्हे भी पढ़े :-

  • Berukhi Shayari
  • ignore wali shayari
  • Dil Tuta Shayari
  • Masumiyat Shayari

21- आजकल अहमियत का पता तब चलता है, जब अपनों का लहजा वक्त के साथ बदलता है।

22- जरूरत पड़ने पर सिर्फ उनसे काम लेता है, गरीबों को जरूरत भर अहमियत कौन देता है।

23- खुद की नजरों में अपनी अहमियत घट जाती है, जब किसी को खुद से ज्यादा अहमियत दी जाती है।

24- अहमियत उसकी खोने से पहले पता होती, तो दिल दुखाने की हमसे खता ना होती।

25- हर वक्त पैसे की अहमियत को समझना चाहिए, वरना बुरे वक्त में पैसा अपनी अहमियत समझा देता है।



This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Ahmiyat Shayari

×

Subscribe to Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×