Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बुलाने की शायरी

1- हमसे हुई उस भूल को प्लीज माफ़ कर दो, हमारी जिंदगी से दूर जाकर हमें इतनी बड़ा सजा मत दो।

2- लौट आओ फिर से हमारी जिंदगी में, खुशियों की बरसात कर दो फिर से हमारी जिंदगी में।

3- बुलाया उसे जाता है जो वापस लौट कर आ सके, उसे नहीं जो कभी आ ही ना सके।

4- रोज हम बस इसी सोच में रहते है की अब कब हम तुम्हारा चेहरा देखेंगे।

5- अगर नाराज़ हो मुझसे तो बताओ ना, मुझसे यूह दूर होक मेरे इस दिल को इतना मत सताओ ना।

6- हर तरह से कोशिश कर ली है हमने उन्हें मनाने की लेकिन जरा भी तैयार नहीं हो रही है वो वापस आने को।

7- तुम्हारी खातिर अपनी हर ख्वाहिश को मार देंगे, फिर से लौट आओ हमारे पास तुम्हारे लिए अपनी जान भी हाज़िर रख देंगे।

8- ये दिल हर दिन तेरी कमी महसूस करता है, तुझसे मिलने के लिए ये जरुरत से ज्यादा तड़पता है।

9- खुद को गम के आंशुओं में जलाये जा रहे है, लेकिन वो हमसे एक बार भी मिलने को तैयार नहीं हो रहे है।

10- दिन रात रोते रहते है हम यार, जरा थोड़ा तो तरस खाओ और मिलने आ जाओ यार।

11- अब जल्दी मिल लो सब्र नहीं हो रहा हैं, मेरा ये दिल अब मेरी जरा भी नहीं सुन रहा है।

12- बुलाता रहता हूँ हर रोज उसे मैं और नरजअंदाज़ करती रहती हैं वो रोज मुझे।

13- जिस शक्श के उप्पर जरा भी उम्मीद नहीं होती उस शक्श से वापस आने की उम्मीद रखना बेवकूफी है।

14- अब बस भगवन भरोशे बैठे है हम की कब वो वापस आये और ख़ुशी के मरे झूल उठे हम।

बुलाने की शायरी

15- सच कहे तो अब उनके वापस आने की उम्मीद बिलकुल ख़त्म कर दी है हमने, अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के ठान ली है हमने।

16- जिस शक्श का दिल पत्थर का हो चूका होता है उस शक्श के वापस आने की उम्मीद लगाना बेकार होता है।

17- जो सजा देनी है वो सजा दे देना बस फिर से हमारी जिंदगी में तुम वापस आ जाना।

18- जब इंसान को अकेलापन खाने लगता है तब वह अपने किसी खास करीबी को अपने पास बुलाने लगता है।

19- जिसका दिल अब किसी और जगह लग गया हो भला उसके वापस आने की उम्मीद कैसे लगाई जा सकती है।

20- बुलाना तो हम उस शक्श को चाहते है, जिसे हम अपना सच्चा प्यार मानते हैं।

21- कभी वक्त मिले तो आना हमारे पास, मेरे घर की दीवारे भी तुम्हे गवाही देंगी तेरी याद में रोने की।

22- बस एक बार हमसे मिल लो, हमारे इस दिल का हाल तुम खुद देख लो।

23- मन उदास रहता है राते तन्हाई में कटती है, हर दिन तुझसे बस एक बार मिलने के लिए हमारी ख्वाहिश रहती है

24- चाहे लाख जख्म दिए हो उसने मुझे पर फिर भी उससे एक बार मिलने के लिए रोज तड़पता हैं ये दिल।

25- उसे जीतना भूलने की कोशिश करता हूँ उतनी उसकी याद में और तड़पता हूँ, सच में उससे बस एक बार मिलने के लिए में रोज तड़पता हूँ।

26- उन्हें हर तरह से हमने बुलाने की कोशिश करी, पर उन्होंने हमारी एक जरा सी भी बात नहीं मानी।

इन्हे भी पढ़े :-

  • crying shayari
  • maut aana shayari
  • jindagi se pareshan shayari
  • Kaash Shayari
  • Matlab Shayari
  • Tehzeeb Hafi Shayari


This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

बुलाने की शायरी

×

Subscribe to Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×