Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best Hard Work Quotes in Hindi – (मेहनत कोट्स)

मेहनत ये शब्द सुनने में सरल लगता है परन्तु असल में यह इतना आसान नहीं है। बिना मेहनत के कुछ भी नहीं होता रोटी कमाने में मेहनत लगती है फिर उसे बनाने में मेहनत लगती है यहाँ तक क बनाने की बाद भी उसे खाने में मेहनत कहते है इसी मेहनत को कहते है hardwork और आज का हमारे आर्टिकल का topic भी यही है Hard Work Quotes in Hindi (Mehnat Quotes)

स्वागत है आप सभी पाठकों का एक बार फिर से दोस्तों आपको पता होगी ही की मेहनत कामियाब होने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है तो चलिए दोस्तों इस परिश्रम भरे कोट्स को पढ़ कर ऐसी मेहनत करें की हम सब कामियाब हो जाए।

Hard Work Motivational quotes

HARD WORK QUOTES IN HINDI

1- कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है, इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं।

HARD WORK QUOTES IN HINDI

2- सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है, मेहनतें जिसकी वफादार होती है।

3- उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था।

4- ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जीतने का बस एक तरीक़ा है मेहनत।

5- अपनी जुबां से दूसरो को गलत ठहराने की कोशिश से बेहतर है अपनी कोशिशों से खुद को सही साबित किया जाए।

6- क्यों चार दिन मेहनत कर रुक जाते हो, अरे वक़्त लगता है बीज को फसल बनने में।

7- जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का ज़िक्र नहीं करते उनका ज़िक्र एक दिन सबकी जुबां पर होता है।

8- ज़िद जब जीत की है तब हार हमे क्या हराएगी।

9- क़िस्मत कितनी ही रोशन हो मेहनत की आग में जलना ज़रूरी है, मंज़िल कितनी ही पास हो कुछ क़दम चलना ज़रूरी है।

10- क़िस्मत की इमारतें जब ढह गई तूफान से मेहनत की मंज़िल पर तब खरोंच तक न आई।

read this quotes also:-

  • Hindi motivational quotes 
  • Students motivational quotes
  • Life motivational quotes 

11- हद में रह कर कभी कामियाबी नहीं मिलती जीत के लिए हद पार करनी ही पड़ती है।

12- क़िस्मत की लकीरें भी अपना रास्ता बदल लेंगी तू एक दफा मेहनत कर के तो देख।

13- लब्ज़ की आवाज़ चिल्लाकर भी कुछ कानों तक जाती है और मेहनत की शान्ति भी पूरी दुनिया को सुनाई दे जाती है।

14- आलस से बिछी सारी सड़कें टूट जाती है पर मेहनत से बना पुल आसानी से नहीं ढहता।

15- ज्वाला मेहनत की ऐसी होनी चाहिए की हर मुसीबत जल-कर राख हो जाए।

16- मेहनत वो है जो ज़बरदस्त हो ज़बरदस्ती नहीं।

17- तक़दीर सिर्फ लकीरों में होती है, पर कुछ करने का जज़्बा अभी भी तुम्हारे ही हाथ में है।

18- खून पसीना मेरा जब एक हो गया हर सफर का अंजाम मेरा नेक हो गया।

19- हर कोशिश का मोल हीरे जैसा है, हार मान कर अपनी कोशिशों को कांच मत कर देना।

20- क्यों चिल्लाते हो शिकयतों को खुदा के आगे वो आवाज़ की नहीं कोशिशों को सुनता है।

read this quotes also:-

  • Difference between inspiration and motivation
  • Success motivational quotes
  • Alone status in hindi

21- सपने आराम से सोकर देखे जाते है पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है।

22- यूँ ही नहीं जीता कछुआ खरगोश से उसकी चल धीमी थी पर लगातार थी।

23- सफलता प्रतीक्षा करने से नहीं प्रयत्न करने से मिलती है।

24- तस्वीर बदलने के लिए सजना संवारना पड़ता है तक़दीर बदलनी है तो सिर्फ मेहनत ज़रूरी है।

25- जिस तरह अँधेरे के आगे सवेरा होता है उसी प्रकार संघर्ष के आगे हमेशा सफलता होती है।

26- सफलता की प्यास को बस कड़ी मेहनत से निकला पसीना ही बुझा सकता है।

27- जहाँ मौत मुफ्त की दो साँसे नहीं देती वहां ज़िन्दगी बिना मेहनत के दो रोटी कैसे देगी।

28- सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब में न लिखी थी।

29- मेहनत से मैंने कहीं इन्साफ नहीं देखा तू जितनी करेगा तुझे उतना मिलेगा।

30- बड़े-बड़े तूफ़ान भी अपना रास्ता बदल लेते हैं जब आग मेहनत करने की सीने में लगी हो।

read this quotes also:-

  • Study hard motivational quotes
  • Ias motivational quotes
  • Morning motivational hindi quotes

31- भाग्य किसी का साथी नहीं होता और मेहनत से सच्चा कोई साथी नहीं होता।

HARD WORK QUOTES IN HINDI

32- उम्मीद के आसरे में रहना पसंद नहीं मुझे मैं अपनी मेहनत से अपना आशियाना बनाऊंगा।

HARD WORK QUOTES IN HINDI

33- निकलो जब किसी सफर पर अपनी गाड़ी में संघर्ष, सब्र, धैर्य और हौसलों के पहिए ज़रूर लगा लेना।

HARD WORK QUOTES IN HINDI

34- नसीब के लिखे पर मैं भरोसा नहीं करता मेरे पास मेहनत की कलम है अपना नसीब मैं खुद लिख लूँगा।

HARD WORK QUOTES IN HINDI

35- ज़िन्दगी जीने का जिगरा है अगर तो उम्मीदें कम मेहनत ज्यादा कीजिए।

HARD WORK QUOTES IN HINDI

36- मेहनत जी-तोड़ ही होनी चाहिए आराम से तो बस आराम होता है।

37- जिन्हे लगता है उनकी क़िस्मत में शनि भारी है, मेहनत ऐसी करो की क़िस्मत पलट जाए।

38- सिर्फ मिन्नतें करने वाले अगर मेहनत भी कर लेते तो अंजाम शायद कुछ और होता।

39- मरने के बाद हार तो सब पर ही चढ़ता है जीते-जी सिर्फ मेहनती लोगों को सम्मान मिलता है।

40- इस रेगिस्तान सी दुनिया में कुछ रेत के दाने रह जाते है तो कुछ अपनी मेहनत से क़िला बन कर उभरते हैं।

read this article also:-

  • Thoughts for life in hindi
  • Time quotes in hindi
  • Sad motivational quotes

41- जिसकी जी-तोड़ मेहनत होती है उस पर ही रब की रेहमत होती है।

42- ईंट-ईंट जोड़ कर बनता है घर तू बस सब्र और मेहनत कर महल बनेगा एक दिन।

43- मुश्किलें आसानी से हल हो सकती तो मुश्किलें न कहलाती।

44- आसमान छूना है तो अपनी मेहनत का कद ऊँचा करना पड़ेगा।

45- तख्तो-ताज का राज़ सिर्फ इतना सा है जिसकी मेहनत जितनी बड़ी उसका नाम उतना बड़ा।

46- संघर्ष से सिली चादर बड़ी है मेरी, अब पैर भी उतने फैलाऊंगा जितना मेरा मन होगा।

47- न रात की खबर लगी न जाने कब सवेरा हुआ, न जाने कब मुसीबतों से यारी हुई न जाने कब मेहनती मिज़ाज मेरा हुआ।

48- जब बिगड़ गए मेरी मेहनत के रिश्ते तक़दीर से तब मेरा मेहनत से याराना और गहरा हो गया।

49- क़िस्मत के धुंए को आसमान मत समझ लेना मेहनत की कायनात है क़िस्मत की नहीं।

50- लड़खड़ाते सपनों को जब तक़दीर ने बेसहारा कर दिया मेहनत ने जागकर उन सपनो को पूरा कर दिया।

read this article also:-

  • Motivationals status 
  • Good suvichar 
  • Matlabi quotes in hindi 

51- स्वाद खाने का मेहनत के बाद ही आया किसी ने सच ही कहा है मेहनत का फल मीठा होता है।

52- तराज़ू का पलड़ा जब क़िस्मत की तरफ झुकने लगा मेहनत के भार ने पासा ही पलट दिया।

53- घायल हौसलों को मरहम तक नहीं मिलता कम्बख्त फिर भी फड़फड़ाने से बाज नहीं आते।

54- लगन इतनी बेजोड़ होनी चाहिए की हमारी मेहनत का तीर हर लक्ष्य को भेद सके।

55- रफ़्तार ही ऐसी होती है मेहनत के क़दमों में, कर्मठ क़दम मुश्किलों के आगे घुटने नहीं टेका करते।

56- भीख का चारा पसंद नहीं मुझे मैं अपने मेहनत के आटे से रोटी खुद बना लूँगा।

57- मेहनत से अपनी ऐसा नाम कर लो की तुम्हारे नाम से कोई मेहनत करने को बेताब हो जाए।

58- कभी मेहनत का चश्मा लगाकर तो देखो सफलता नज़र न आए तो कहना।

59- बोझ नाकामी का कंधो पर लेकर जो चलते हैं एक बार और कोशिश कर लेते तो बोझ उतर जाता।

60- मेहनत



This post first appeared on Heart Touching Friendship Quotes In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Best Hard Work Quotes in Hindi – (मेहनत कोट्स)

×

Subscribe to Heart Touching Friendship Quotes In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×