Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पहली बार अपने शेयर वापस खरीद रही है कंपनी, प्राइस 3000 रुपये हुआ तय

हेल्लो शेयर मार्केट लवर्स ! स्वागत है आपका हमारा एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसी कम्पनी के बारे में बताने जा रहे है जिसने पहली बार अपने शेयरों को वापिस खरीदना का ऐलान किया है और आपको बता दे की कम्पनी ने इन शेयर के दाम भी तय कर दिए है | दोस्तों कम्पनी के शेयर बारे में जानने से पहले आप से एक विनती है अगर आपने अभी तक हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो अभी जाकर हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन कर दीजिए जहाँ हम शेयर मार्केट से जुडी न्यूज़ को सबसे पहले पहुचाते है |

आखिर कौनसी है कम्पनी

दोस्तों आज हम जिस कम्पनी की बात कर रहे है वह Larsen & Turbo (L&T ) है जिसने इतिहास में पहली बार इसने अपने शेयर को बायबैक किया है यानि की इसने अपने शेयर को पुन: ख़रीदा है

READ MORE:  झुनझुनवाला की फर्म का है इसमें निवेश ये कम्पनी देगी ४ अगस्त को कमाई का तगड़ा मौका

इस कम्पनी ने अपने शेयरों को पुन: खरीदने के लिए शेयर का प्राइस 3000 रूपये प्रति शेयर रखा है |

आपकी जानकरी के लिए बता दे की शुक्रवार को एनएसई में Larsen & Turbo (L&T) के एक शेयर की कीमत 2649 रुपये थी। इसके आधार पर हम यह अनुमान लगा सकते है की निवेशक हर शेयर पर 351 रुपये फायदे में हैं। बता दें, Larsen & Turbo (L&T) का बायबैक 10,000 करोड़ रुपये का है।

L&T Buyback Details: अपने शेयर बाजार के इतिहास में Larsen & Turbo (L&T ) पहली बार बायबैक यानी शेयरों को वापस खरीदने जा रही है। कंपनी ने बायबैक के लिए प्राइस 3000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। शुक्रवार को एनएसई में Larsen & Turbo (L&T) के एक शेयर की कीमत 2649 रुपये थी। इस हिसाब से निवेशक हर शेयर पर 351 रुपये फायदे में हैं। बता दें, Larsen & Turbo (L&T) का बायबैक 10,000 करोड़ रुपये का है।

अविनाश गोरक्षकर का क्या कहना है ?

प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर का कहना है हैं कि L&T बायबैक के प्राइस और साइज के अलावा अभी कई न्यूज आनी शेष हैं। जैसे L&T बायबैक का रिकॉर्ड डेट क्या होगा, बायबैक रेशियो आदि। ऐसे में मुझे लगता है कि जो निवेशक L&T के बायबैक का इंतजार कर रहे हैं उन्हें इस शेयर प्राइस (2649 रुपये) पर बहुत कुछ हाथ नहीं लगेगा।

अविनाश कहते हैं कि जो निवेशक इस बायबैक में हिस्सा लेना चाहते हैं वे ध्यान रखें कि अगर मार्जिन 10 प्रतिशत तक है। तो इसे खरीदा जा सकता है। साथ ही बायबैक का एक्सपटेंस रेशियो अगर 35 प्रतिशत के करीब है तो इसे अप्लाई किया जा सकता है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं, “L&T का क्वार्टर रिजल्ट शानदार रहा है। जिस वजह से यह आगे बुलिश नजर आ सकता है। ऐसे में बायबैक और मौजूदा शेयर प्राइस में 10 प्रतिशत का अंदर शानदार रहेगा।”

READ MORE:  इस कम्पनी के नेट प्राफिट में हुआ 2500% का इजाफा, शेयर खरीदने के लिए मची हडकंप
READ MORE:  ये IPO हुआ 72 गुना सब्सक्राइब शेयर अलाटमेंट पर टिकी सबकी निगाहे, जानिए पूरी जानकारी

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले |

The post पहली बार अपने शेयर वापस खरीद रही है कंपनी, प्राइस 3000 रुपये हुआ तय appeared first on FINANCE WITH WORLD.



This post first appeared on Finance With World, please read the originial post: here

Share the post

पहली बार अपने शेयर वापस खरीद रही है कंपनी, प्राइस 3000 रुपये हुआ तय

×

Subscribe to Finance With World

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×