Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

anm vacancy 2023: सरकारी जॉब करने का सुनहरा अवसर, संविदा महिला स्वास्थ्य कर्ता के 2058 पदों पर भर्ती

anm vacancy 2023:- राजस्थान सरकार ने महिलाओ के लिए 2058 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसका आवेदन 10 जुलाई से कर सकते है इसका आवेदन आप 8 अगस्त तक कर सकते है। प्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड ने संविदा महिला स्वास्थ्य यानी anm के अंर्तगत में अधिसूचना जारी की है।

ANM Vacancy 2023: राजस्थान सरकार प्रत्येक वर्ष युवाओ के लिए सरकारी नोकरी के अवसर प्रदान करती है, जिसमे बेरोजगार युवाओं को एक सुनहरा मौका दिया जाता है। इस वर्ष सरकार ने ANM Vacancy के लिए 2058 पदों पर अधिसूचना जारी की है। इस जॉब के लिए परीक्षा 24 दिसम्बर 2023 को होना सुनुचित किया है। आप परीक्षा होने से एक सप्ताह पूर्व अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। इस नोकरी में चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज, मेडिकल परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

यह भी देखे:- आपको किसानी आती है, तो अब कनाडा में कर सकते हैं अच्छे पैकेज पर नोकरी, 30 से 50 हजार लोगो के लिए नौकरी

इस नोकरी को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें 1865 पद नॉन टीएसपी ओर 193 पर आवेदन पर भरतिया होने है। इस मे केवल महिला ही आवेदन कर सकती है। राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड ने ANM जॉब के लिए 1588 पद के आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते है। जिसमें 1400 पद नॉन टीएसपी ओर 1880 टीएसपी को शामिल किया गया है।

आवेदन करने के लिए शुल्क इस प्रकार से है:>

सामान्य वर्ग 600 रुपये

आरक्षित वर्ग 400 रुपये

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है।

महिला को इस नोकरी में आवेदन करने के लिए 10 वीं पास के साथ राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में नर्स ग्रेड बी का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

ANM 2023 के लिए सिलेबस

न्यूनतम प्रोफेशन से संबंधित प्रश्न:- 55

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रश्न:- 15
राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न:- 5
समसामयिक घटनाएं प्रश्न:- 5
कम्प्यूटर का बेसिक प्रश्न:-5
सामान्य चिकित्सा व सामान्य पोषण प्रश्न:-15

संविदा नर्स भर्ती के लिए पाठ्यक्रम

ANM vacancy 2023 में मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होगी, जिसमे कुल 1. 30 घंटा का टाइम दिया जायेगा. पेपर में नेगेटिव मार्किंग होगी, तो पेपर के प्रश्न को सावधानी से हल करे. नेगेटिव मार्किंग कटोती में 1/4 के आधार पर होगी.

Apply Now:- www.rsmssb.rajasthan.gov.in

The post anm vacancy 2023: सरकारी जॉब करने का सुनहरा अवसर, संविदा महिला स्वास्थ्य कर्ता के 2058 पदों पर भर्ती appeared first on netway9.com.



This post first appeared on Stock's, please read the originial post: here

Share the post

anm vacancy 2023: सरकारी जॉब करने का सुनहरा अवसर, संविदा महिला स्वास्थ्य कर्ता के 2058 पदों पर भर्ती

×

Subscribe to Stock's

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×