Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

राजस्थान जॉब 2023: राजस्थान में 70 हजार से ज्यादा सरकारी वैकेंसी, करे आवेदन

राजस्थान जॉब 2023 अपडेट: राजस्थान में 2023 में 70 हजार से ज्यादा वैकेंसी है. ये सरकारी पांच विभाग द्वारा अधिसूचना अपडेट दिया गया है. जो अलग-अलग श्रणी की से होगी भर्तिया. इस परीक्षा में 8वीं से लेकर पोस्ट ग्रेज्वेट तक होंगे युवा शामिल. उमीदवार जो 18 से 40 वर्ष के युवा इस भर्तियो में शामिल किये जायेंगे.

आयु सीमा

सभी सरकारी विभाग में वही उम्मीदवार भाग ले सकते जिसकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है. अन्य उम्मीदवारों को जॉब्स से बाहर किया गया है. कुछ नियम और शर्तो का पालन करने वाले 40 वर्ष से ज्यादा युवा को छुट दी जा रही है.

आयु सीमा में छूट के नियम

सज्स्थान जॉब 2023 के 70 हजार से ज्यादा भर्तियो में आयु में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए पांच की छुट दी गयी है, और महिला, आर्थिक कमजोर महिलाओ के भी पांच साल की छुट है.

Rajasthan job alert 2023

SSC notification 2023: 10वीं पास SSC 12523 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा की महिला को 10 दस साल की छूट है.

राजस्थान जॉब 2023: सैलरी

राजस्थान के जो युवा इसे भर्तियो में चयन होने के बाद, 18 हजार से लेकर, 35 हजार की सेलरी प्राप्त कर सकते है.

फीस

सरकारी पांच विभाग द्वारा अधिसूचना में आवेदन करता है तो उसे जीरो से लेकर 2500 रुपये की फ़ीस देनी होगी. सभी सरकारी विभाग की फ़ीस अलग-अलग है.

जेआरएफ और प्रोजेक्ट एसोसिएट- I, II – 11 पद

23-2-2023 से फॉर्म सुरु कर दिया गया है. जेआरएफ और प्रोजेक्ट एसोसिएट- I, II – 11 पद के लिए आवेदन कर सकते है. प्रोजेक्ट स्टाफ के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजवेट का प्रमाण पत्र तो सर्टिफिकेट होना जरुरी है. कंडीडेट की आयु 35 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए. लास्ट डेट 2-3-2023 है.

upsc notification 2023: पर निकली 707पदोव पर भर्तिया, जल्दी आवेदन करे

असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 99 पद

राजस्थान सरकार ने सहायक प्रोफेसर और सहायक लाइब्रेरियन का 99 पदों पर भर्ती निकली है. फॉर्म 6-2-2023 से आवेदन शुरू किया गया है इसकी लास्ट डेट 18-03-2023 है. राजस्थान जॉब 2023 अधिसूचना आप देखे. उम्मीदवार के पास एमई/एम.टेक, मास्टर्स डिग्री, पीएच.डी होना आवस्यक है.


बैंक भर्ती 2023: बैंक की 2352 पद पर निकली जॉब, जानें लास्ट डेट

फीस क्रीमी लेयर श्रेणी के यूआर / बीसी / एमबीसी 2200 रुपये जमा करवानी होगी, और राजस्थान के गैर क्रीमी लेयर श्रेणी / ईडब्ल्यूएस के बीसी / एमबीसी के लिए 1600 रूपये फ़ीस तय की गयी है. बाकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 1100 रूपये पे करना होगा. पेमेंट आपको मनी ड्राफ्ट से जमा करवाना है.

राजस्थान जॉब 2023: असिस्टेंट टीचर – 9712 पद

राजस्थान जॉब 2023 में असिस्टेंट टीचर के लिए 9712 पद पर जॉब निकला है. फॉर्म जमा करने की लास्ट दिनांक 1-3-2023 के बाद आप आवेदन नही कर सकते है. योग्डीय उम्मीदवार के पास एल। ई डी / बी एड का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस वैकेंसी में आयु सीमा 21 से 40 युवा भाग ले सकते है! आवेदन के लिए आपको 100, 70 और 60 रूपये का भुगतान करना होगा!

rsmssb job news

RSMSSB ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है जिसमे 57030 पद पर जॉब निकली है. भाग लेने वाले युवा की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक है.

राजस्थान जॉब 2023: RSMSSB सूचना विज्ञान सहायक भर्ती 2023 – 2730 पद

सूचना विज्ञान सहायक राजस्थान जॉब 2023 में कुल 2730 पद के लिए आवेदन कर सकते है! आवेदन करता की उम्र 21-40 वर्ष होनी चाहिए! सूचना विज्ञानं सहायक में आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी (अन्य राज्य): 450 रूपये, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर): 350 रूपये और अन्य 250रूपये का भुगतान करना होगा.

आरएसएमएसएसबी प्राइमरी अपर प्राइमरी स्कूल टीचर 2023 – 48000 पद

प्राइमरी स्कूल टीचर पद के आवेदन के लिए बीएड, डी.ईडी/बी.ईआई. ईडी आदि का सर्टिफिकेट होना चाहिए ! भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी (अन्य राज्य): 450 रूपये, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर): 350 रूपये और अन्य 250रूपये का भुगतान करना होगा! आवेदन करता की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए! सरकार ने उम्र की छुट प्रदान किया है! आप जॉब अधिसूचना को देखा सकते है!

होम गार्ड वालंटियर – 3842 पद : राजस्थान जॉब 2023

उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए! इस जॉब के लिए शारीरिक फिट होना चाहिए! सामान्य/ओबीसी के लिए फ़ीस 250 रूपये और अन्य के लिए 200 रूपये का भुगतान करना होगा! जो युवा भाग ले रहा है, वह आठ पास होना चाहिए!

राजस्थान जॉब 2023: असिस्टेंट रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन – 3214 पद

असिस्टेंट रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन का फॉर्म भरने के लिए 18 से 40 तक उम्र होना जरुरी है! उम्मीदवार को दस वीं पास होना जरुरी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 2-3-2023 है!

source

नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट – 3309 पद

वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष है, और GNM का सर्टिफिकेट होना चाहिए! फॉर्म आवेदन करने की लास्ट डेट 2-3-2023 है, उसके बाद आप आवेदन नही कर सकते!

source

10th पास के लिए खुली रेलवे की जॉब, करे ऑनलाइन आवेदन

The post राजस्थान जॉब 2023: राजस्थान में 70 हजार से ज्यादा सरकारी वैकेंसी, करे आवेदन appeared first on netway9.



This post first appeared on Stock's, please read the originial post: here

Share the post

राजस्थान जॉब 2023: राजस्थान में 70 हजार से ज्यादा सरकारी वैकेंसी, करे आवेदन

×

Subscribe to Stock's

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×