Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top 10 forex broker in India (भारत में सबसे बेहतरीन फोरेक्स ब्रोकर कंपनिया)

Hello दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की आजकल भारत में फोरेक्स ट्रेडिंग कितनी लोकप्रिय होती जा रही रही है साथ ही और ज्यादा ट्रेडर्स इसकी तरफ आकर्षित भी होते जा रहे है जिसके कारण बाज़ार में काफी ज्यादा फोरेक्स ब्रोकर कंपनिया आ चुकी है और मेरे प्यारे भारतीय लोगो को यह समझने में बहुत परेशानी हो रही है की किस ब्रोकर कंपनी में अपना ट्रेडिंग खाता खुलवाये | तो इसीलिए आज हम आपको भारत में कार्यरत 10 सबसे बेहतरीन फोरेक्स ब्रोकर कंपनियों के बारे में बताने वाले है जिनमे आप विश्वास कर सकते है और आराम से बिना किसी परेशानी के फोरेक्स ट्रेडिंग या विदेशी मुद्रा में व्यापार कर सकते है |

चेतावनी : यह पोस्ट फोरेक्स ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों की जानकारी देने के लिए लिखी गयी है हम आपको बता दे की फोरेक्स ट्रेडिंग या विदेशी मुद्रा व्यापार बहुत ज्यादा रिस्की होता है अत: आप ट्रेडिंग अपने जोखिम पर करे हम इसकी सलाह नहीं देते |

1. IG Forex trading 

यह एक काफी विश्वशनीय और कम रिस्क वाली फोरेक्स ब्रोकर कंपनी है जिसकी स्थापना 1974 में एक बैंक के रूप में हुई थी यह कंपनी Australian Securities & Investment Commission (ASIC), Japan Financial Service Authority (JFSA), Monetary Authority of Singapur (MAS), New Zee Land Financial Market Authority (NFMA) और अन्य कई देशो द्वारा मान्यता प्राप्त है | और इसे ट्रस्ट रेटिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है और इसका कुल मिलकर विश्वशनीय स्कोर 100 में से 99 है, अत: आप समझ सकते है की यह एक बेहतरीन फोरेक्स ट्रेडिंग कंपनी है जो अब भारत में भी अपनी सुविधाए दे रही है |


IG की विशेषताए -
  • यह स्पॉट और CFD की सुविधा प्रदान करती है
  • इसमें कुल 19537 सिम्बल्स में ट्रेड की जा सकती है 
  • इसमें कुल 100 विदेशी मुद्रा जोड़ो में ट्रैड की जा सकती है 
  • आप इसमें कॉपी ट्रेडिंग भी कर सकते है 
  • इसमें आप क्रिप्टो में भी ट्रेडिंग कर सकते है 
  • Commission की दर लगभग 0.7 से 0.8 प्रति PIP
  • न्यूनतम निवेश राशी 250 Euro's|
2. SEXO forex 

SEXO BANK की स्थापना 1992 में बैंक के रूप में हुई थी और इसे दुनिया के सबसे बेहतरीन फोरेक्स ब्रोकर में शामिल किया जाता है और यह कंपनी बेहतरीन स्तर की रिसर्च और ट्रेडिंग प्लेटफार्म प्रदान करती है और इसमें आप बहुत सरे एसेट्स में ट्रेडिंग कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है इसमें इतने एसेट्स को सम्मिलित किया गया है की आप गिनते गिनते थक जाओगे | साथ ही इनका अपना ट्रेडिंग education प्रोग्राम भी है जिससे आप ट्रेडिंग को अच्छी तरह से समझ सकते है |  इस कंपनी को भी ट्रस्ट रेटिंग में 100 में से 99 अंक मिले है | और एक 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कंपनी है साथ ही हम बताना चाहेंगे की IG कोप्मानी की तरह इसे भी सभी अथॉरिटीज से मान्यता प्राप्त है | और यह भी भारत में अपनी सुविधाए प्रदान करती है |


SEXO की विशेषताए -
  • यह पूर्ण रूप से एक स्थायी बैंक है 
  • स्पॉट और CFD दोनों की सुविधा प्रदान करती है 
  • इसमें कुल 60000 सिम्बल्स में ट्रेड की जा सकती है 
  • इसमें 100 विदेशी मुद्रा जोड़े में ट्रैड की जा सकती है 
  • कॉपी ट्रेडिंग की सुविधा भी उपलब्ध है 
  • इसमें आप क्रिप्टो में ट्रैड कर सकते है 
  • Commission की दर 0.7 से 0.8 तक हो सकती है |
  • न्यूनतम निवेश राशी 2000 Euro's|
3. Forex.com 

यह भी एक विश्वशनीय और बेहतरीन कंपनी है जो ट्रेडर्स को बेहतरीन ट्रेडिंग का अनुभव देती है और ग्लोबली अपनी सुविधाए प्रदान करती है, इसका ट्रस्ट स्कोर 100 में से 99 में है और यह भी एक 5 स्टार ब्रोकर कंपनी है| इसको Investment Industry Regulatory Canada (IIRC), Japan Financial Service Authority (JFSA), FCA or CFTC द्वारा मान्यता दी गयी है अत: यह एक विश्वशनीय फोरेक्स ब्रोकर कंपनी है |


Forex.com की विशेषताए -
  • यह आपको स्पॉट और CFD की सुविधा प्रदान करती है 
  • इसमें आप 5500 सिम्बल्स में ट्रेड कर सकते है 
  • इसमें 91 विदेशी मुद्रा जोड़े में ट्रैड किया जा सकता है 
  • इसमें आप क्रिप्टो में ट्रैड कर सकते है 
  • Commission की दर 1 से 1.3 प्रति PIP तक 
  • न्यूनतम निवेश राशी 100 USD |
4. XM Broker 

XM ब्रोकर की स्थापना 2009 में हुई थी यह भी एक बेहतरीन फोरेक्स ब्रोकर है लेकिन यह आपको केवल मेटा ट्रेडर पर ही ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है लेकिन इसके इसका education प्रोग्राम उच्च कोटि है और यह बाज़ार का बेहतरीन विश्लेषण देता है | इसका ट्रस्ट स्कोर 100 में से 90 है और इसे 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है साथ ही यह ब्रोकर भी ASIC Australia तथा FCA द्वारा मान्यता प्राप्त है |


XM Broker की विशेषताए -
  • इसमें आप 1230 CFD में ट्रेडिंग कर सकते है 
  • 57 विदेशी मुद्रा जोड़े में ट्रेड की जा सकती है 
  • इसमें 1372 सिम्बल्स में तरदी की जा सकती है 
  • न्यूनतम निवेश राशी 5 USD|
5. Admiral Market 

इसकी स्थापना 2001 में हुई थी, ट्रेडर्स द्वारा इसका चुनाव किये जाने का एक बहुत बड़ा कारण इसकी education की बेहतरीन सुविधा और जबरदस्त मेटा ट्रेडर फीचर है जैसे की सुप्रीम अड ओन और साथ ही यह ब्रोकर बेहतरीन विश्लेषण प्रदान करता है | AM को 4.5 स्टार रेटिंग प्राप्त है और इसका ट्रस्ट स्कोर 100 में से 87 है | इस ब्रोकर को भी ASIC ऑस्ट्रेलिया और FCA द्वारा मान्यता प्राप्त है |


Admiral Market की विशेषताए -
  • इसमें आप 8425 सिम्बल्स में ट्रैड कर सकते है 
  • 3800 से ज्यादा CFD में ट्रेड कर सकते है 
  • 4598 एक्सचेंज सिक्योरिटी में ट्रेड कर सकते है 
  • Commission की दर 0.7 प्रति PIP 
  • न्यूनतम निवेश राशी 100 USD|
6.  ACY सिक्योरिटीज 

ACY की स्थापना 2011 में हुई थी और यह केवल मेटा ट्रेडर पर ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करती है इसका  education प्रोग्राम भी काफी अच्छा है और रह एक उपयुक्त चार्ज लेकर ट्रेडर्स को ट्रेडिंग करने की सुविधा देती है| इस ब्रोकर कंपनी को 4 स्टार ब्रोकर रेटिंग प्राप्त है और इसका ट्रस्ट स्कोर 100 में से 75 है साथ ही यह भी ASIC ऑस्ट्रेलिया द्वारा मान्यता प्राप्त है |


ACY की विशेस्ताये -
  • यह आपको स्पॉट और CFD की सुविधा प्रदान करता है 
  • इसमें आप 1600 सिम्बल्स में ट्रैड कर सकते है 
  • इसमें 62 विदेशी मुद्रा जोड़े में ट्रैड की जा सकती है 
  • कॉपी ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है 
  • क्रिप्टो ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है 
  • Commission की दर 0.85 से 1.2 PIP तक 
  • न्यूनतम निवेश राशी 50 USD|
7. Trade Nation 

TN की स्थापना 2014 में हुई थी यह एक बेहतरीन डिजाइन और यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करता है और साथ ही इसमें कमाल के फीचर्स दिए गए है यह ब्रोकर प्लेटफार्म शुरुआती ट्रेडर्स के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है बेहतरीन यूजर इंटरफ़ेस के कारण इसका मोबाइल में भी बेहतरीन अनुभव होता है | इसकी ट्रस्ट रेटिंग 100 में से 83 है और यह एक 4 स्टार वाला ब्रोकर है | इसे ASIC ऑस्ट्रेलिया और FCA द्वारा मान्यता दी गयी है |


Trade Nation की विशेषताए -
  • इसमें आपको स्पॉट और CFD की सुविधा मिलती है 
  • इसमें आप 601 सिम्बल्स में ट्रैड कर सकते है 
  • इसमें आप ३३ विदेशी मुद्रा जोड़े में ट्रैड कर सकते है 
  • इसमें क्रिप्टो ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है 
  • Commission की दर 0.6 से 0.7 PIP तक 
  • न्यूनतम निवेश राशी 0 USD|
8. Eight Cap forex 

Eight Cap की स्थापना 2009 में हुई थी पर EC फोरेक्स आपको केवल मेटा ट्रेडर प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग करने का विकल्प देता है पर यह कुछ थर्ड पार्टी प्लगइन का इस्तेमाल करता है यह आपको क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने की बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है पर इसका education प्रोग्राम नहीं है जिसके कारण इसको केवल 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है और इसका ट्रस्ट स्कोर 87 है | यह भी और ब्रोकर कंपनी की तरह ASIC ऑस्ट्रेलिया और FCA द्वारा मान्यता प्राप्त है |


Eight Cap forex की विशेषताए -
  • यह आपको स्पॉट और CFD की सुविधा प्रदान करता है 
  • आप इसमें 326 सिम्बल में ट्रैड कर सकते है 
  • इसमें आप 45 विदेशी मुद्रा जोड़े में ट्रेड कर सकते है 
  • क्रिप्टो में ट्रैड करने की सुविधा प्रदान करता है 
  • कॉपी ट्रेडिंग सुविधा प्रदान करता है 
  • Commission की दर 0.8 से 0.9 PIP तक 
  • न्यूनतम निवेश राशी 100 USD|
9. Easy Market 

Easy Market (EM) की स्थापना 2001 में हुई और यह एक बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफोर्म जो शुरुआती निवेशको को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है पर यह आपको मार्किट के विश्लेषण की जानकारी प्रदान नहीं करता है, जिसके कारण इसे 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है और इसका ट्रस्ट स्कोर 100 में से 84 है साथ ही यह ब्रोकर ASIC ऑस्ट्रेलिया से मान्यता प्राप्त है | 

Easy Market की विशेषताए -
  • यह आपको स्पॉट और CFD ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है 
  • इसमें आप 199 सिम्बल्स में ट्रैड कर सकते है 
  • इसमें आप 62 विदेशी मुद्रा जोड़े में ट्रेडिंग कर सकते है 
  • कॉपी ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है 
  • क्रिप्टो में ट्रेड करने का विकल्प उपलब्ध कराता है 
  • Commission की दर 0.8 से 0.9 PIP तक 
  • न्यूनतम निवेश राशी 100 USD |
10. Octa Fx 

Octa Fx की स्थापना 2011 में हुई थी भारत में एक जनि मणि फोरेक्स ब्रोकर कंपनी है और यह एक low cost मेटा ट्रेडर में ट्रेडिंग विकल्प प्रदान करती है साथ ही इसका कॉपी ट्रेडिंग फीचर काफी ज्यादा लोकप्रिय है इसमें ट्रेडिंग के लिए सिमित इंस्ट्रूमेंट्स है लेकिन यह एक बेहतरीन ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करती है इसका कोई education प्रोग्राम नहीं है और यह कंपनी सिर्फ एक रेग्युलेटरी लाइसेंस प्राप्त करती है यह एक हाई रिस्क ट्रेडिंग system है | इसका ट्रस्ट स्कोर 100 में से 67 है और इसकी रेटिंग 4 स्टार है |


Octa Fx की विशेषताए -
  • यह आपको स्पॉट और CFD की सुविधा प्रदान करती है 
  • इसमें आप 80 सिम्बल्स में ट्रैड कर सकते है 
  • इसमें आप 40 विदेशी मुद्रा जोड़ो में ट्रेडिंग कर सकते है 
  • कॉपी ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करती है 
  • इसमें आप क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर सकते है
  • Commission की दर 0.5 से 0.7 PIP 
  • न्यूनतम निवेश राशी 25 USD |
 
तो दोस्तों यह है हमारे भारत में अपनी बेहतरीन सुविधा प्रदान करने वाली फोरेक्स ब्रोकर कंपनिया जिन पर आप विश्वास कर सकते है लेकिन हम आपको बता दे की फोरेक्स ट्रेडिंग बहुत ज्यादा रिस्की होता है अत: इसमें ट्रेडिंग अपने रिस्क पर करे | धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो |


 
 


This post first appeared on Trademexperts, please read the originial post: here

Share the post

Top 10 forex broker in India (भारत में सबसे बेहतरीन फोरेक्स ब्रोकर कंपनिया)

×

Subscribe to Trademexperts

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×