Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Account Close Application for Bank Free 2023 – Letter Format With Simple Letters

Application For Closed Bank Account- Letter Format With Simple Letters | Account Close Application for Bank | Can You Close Bank Account Online: आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से किसी भी बैंक में अपना खाता बंद करा सकते हैं और उसके लिए Application लिख सकते हैं।

बहुत बार ऐसा होता है कि हमें अलग-अलग कारणों से अपना बैंक खाता बंद करवाने की जरूरत होती है तो उसके लिए आपको संबंधित बैंक की शाखा में जाकर एक एप्लीकेशन जमा करनी पड़ती हैं।

लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बैंक खाता बंद करवाने के लिए Application लिखना नहीं आता है और ना ही उस एप्लीकेशन के Format के बारे में जानकारी होती है।

यहां इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप अपना बैंक खाता बंद करवाने के लिए किस प्रकार से Application लिख सकते हैं और उस Application के Format के बारे में भी बताएंगे।

Bank Account Close Application क्या होती है

कई बार हमें Personal/Economical Reasons की वजह से अपना बैंक खाता बंद करने की जरूरत होती है तो उसके लिए हमें संबंधित बैंक की शाखा में जाकर एक एप्लीकेशन जमा करनी पड़ती है।

उसके बाद सम्बंधित बैंक के अधिकारियों के द्वारा आपके बैंक खाते को बंद कर दिया जाता है लेकिन उससे पहले आपके बैंक खाते के सभी विवरण चेक किए जाते हैं।

खाता बंद करने के समय आपके बैंक खाते में जो भी शेष राशि होती है उसे या तो नगद रूप में आपको दे दिया जाता है या फिर किसी अन्य खाते में Transfer कर दिया जाता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक के द्वारा आपके बैंक खाते को किस प्रकार बंद किया जाता है और आप किस प्रकार Bank Account Closing Application लिखेंगे उसके बारे में हम जानकारी देंगे।

Application For Closing Bank Account – Format

अलग-अलग बैंकों में खाता बंद करवाने के लिए जो एप्लीकेशन लिखी जाती है उसका Format अलग-अलग होता है नीचे हम उनके बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। “Application For Closed Bank Account | Account Close Application for Bank | Can You Close Bank Account Online”

Savings Bank Account Closing Application

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

पंजाब नेशनल बैंक,

गुलावठी, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश,

विषय– बचत खाता बंद करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र

महोदय,

प्रिय महोदय सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक कि आप की शाखा में पिछले 5 सालों से है।

लेकिन व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं अपने बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं रख पा रहा हूं इसके मुख्य वजह मेरी आर्थिक स्थिति है।

इसी वजह से मैं अब अपना बचत खाता बंद कराना चाहता हूं। अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से आप मेरा बचत खाता बंद करवा दें।

मेरी आपसे एक और विनती है कि मेरे खाते में जो भी वर्तमान शेष राशि है उसे आप मुझे नगद रूप में प्रदान कर दें।

मैं अपने बचत खाते की जानकारी नीचे प्रदान कर रहा हूं

खाता संख्या __________

नाम  __________

मोबाइल नं.  __________

पता  __________

संलग्न दस्तावेज :-

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर कार्ड
  3. पास बुक कॉपी

धन्यवाद

आपका आभारी

नाम _______

दिनांक______

हस्ताक्षर  

इसे भी पढ़े – How to Use Reward Points of HDFC Credit Card Free 2023

Current Bank Account Closing Application

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय

भारतीय स्टेट बैंक,

सैदपुर रोड गुलावठी, बुलंदशहर,

विषय- चालू बैंक खाता बंद करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम मोनिश सैफी है और भारतीय स्टेट बैंक की गुलावठी शाखा में मेरा चालू बचत खाता है।

मेरे बैंक खाते का अकाउंट नंबर—— है। कुछ निजी कारणों की वजह से मैं अपने चालू खाते को इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं और इसे भविष्य के लिए बंद करवाना चाहता हूं।

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरी चालू बैंक खाते को बंद करने की कृपया करें और जो भी शेष राशि मेरे बैंक खाते में हैं उसे मुझे नगद देने की कृपा करें।

दिनांक__ 

प्रार्थी का नाम __

खाता संख्या-

मोबाइल नं। _

पता __

हस्ताक्षर

खाता बंद करने के बाद दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए प्रार्थना पत्र

“Application For Closed Bank Account | Account Close Application for Bank | Can You Close Bank Account Online”

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय,

इलाहाबाद बैंक, हापुड़,

तहसील रोड निकट आवास विकास कॉलोनी हापुड़,

विषय– बचत खाता बंद करने के बाद पैसे खाते में स्थानांतरित करने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम संदीप कुमार शर्मा है और इलाहाबाद बैंक की हापुड़ शाखा में मेरा बचत खाता है।

मेरे खाते का खाता नंबर— — है। कुछ निजी परेशानियों के चलते में अब इस खाते को इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं और भविष्य में इसे बंद करवाना चाहता हूं।

इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते में शेष राशि को मेरे अन्य बैंक खाते जिसका IFSC Code और Account Number आपको दे रहा हूं में स्थानांतरित करने की कृपया करें।

जिस खाते में शेष राशि Transfer करनी है उसका

Account Number— 

IFSC Code— 

दिनांक__ प्रार्थी का नाम __

खाता संख्या-

मोबाइल नं। _

पता __

हस्ताक्षर

इसे भी पढ़े – How to Check CIBIL Score Online Free 2023

बैंक खाता बंद करने के लिए जरूरी दस्तावेज

जब आप अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं तो प्रार्थना पत्र के साथ साथ कुछ अन्य दस्तावेज भी आप को साथ में Attach करने पड़ते हैं।

नीचे हम आपको उन सभी दस्तावेजों की सूची प्रदान कर रहे हैं जिनकी आवश्यकता आपको बैंक खाता बंद करवाने के लिए होती है।

  • Bank Passbook
  • ATM Card
  • Cheque Book
  • Credit Card
  • Aadhar Card
  • PAN Card

Note:-

अगर आप ने अभी तक अपने बैंक से ATM Card, Cheque Book और Credit Card प्राप्त नहीं किए हैं तो आपको अपना बैंक खाता बंद करवाने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत नहीं है।

बैंक खाता बंद करवाने पर लगने वाला चार्ज

अगर आप अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं तो बैंक के नियमों के अनुसार आपको ₹100 से लेकर ₹500 तक चार्ज के रूप में देने पड़ सकते हैं।

लेकिन यह चार्ज आपको तभी देना पड़ता है जब आपका बैंक खाता नया होता है लेकिन अगर आपका बैंक खाता काफी पुराना हो चुका है तो उसे बंद कराने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता।

अधिक जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं कि बैंक खाता बंद करने के लिए जो शुल्क निर्धारित किया जाता है वह बैंकों के द्वारा अलग अलग होता है। “Application For Closed Bank Account | Account Close Application for Bank | Can You Close Bank Account Online”

इसे भी पढ़े – Paytm IFSC Code Kya Hai Kaise Pata Kare Free 2023

संबंधित प्रश्न

How Do I Close A Bank Account Permanently?

आप संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र लिखकर हमेशा के लिए अपना बैंक खाता बंद करवा सकते हैं। प्रार्थना पत्र के फॉर्मेट को हमने पोस्ट में विस्तार से बताया है।

What Do I Say When Closing A Bank Account?

आप किन कारणों की वजह से अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं इसका उल्लेख अपनी प्रार्थना पत्र में कर सकते हैं।

How Can I Write A Letter To A Bank For An Account Block Removal?

कई बार ऐसा होता है कि खाते में न्यूनतम राशि ना रख पाने की वजह से बैंक द्वारा ग्राहकों के बैंक खाते को बंद कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में आप शाखा प्रबंधक को पत्र लिख सकते हैं और उनसे बैंक खाता फिर से शुरू करने का निवेदन कर सकते हैं।

How Do I Close My Bank Account And Transfer To Another Bank Account?

बैंक खाता बंद करवाने के लिए या उसे दूसरे बैंक में स्थानांतरित करने के लिए आपको संबंधित बैंक की शाखा के प्रबंधक को प्रार्थना पत्र लिखना होता है। याद रहे कि आपका खाता एक बैंक की दूसरी शाखा में ही स्थानांतरित किया जा सकता है एक बैंक से दूसरे बैंक में नहीं।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

निष्कर्ष (Application for Closed Account)

इस लेख में हमने आपको विस्तार पूर्वक बताया है कि आप किस प्रकार से बैंक खाता बंद करने के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।

हम आशा करते हैं “Application For Closed Bank Account | Account Close Application for Bank | Can You Close Bank Account Online” कि जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप इसे शेयर करेंगे।



This post first appeared on SBI Me Mobile No Register Kaise Kare? Free 2022, please read the originial post: here

Share the post

Account Close Application for Bank Free 2023 – Letter Format With Simple Letters

×

Subscribe to Sbi Me Mobile No Register Kaise Kare? Free 2022

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×