Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How to Check CIBIL Score Online Free 2023

How To Check CIBIL Score Online Free (CIBIL Score Kaise Check Karen): जब आप कभी भी किसी कंपनी, ऐप या बैंक से लोन लेने के लिए जाते हैं तो उनके द्वारा आपके CIBIL Score को चेक किया जाता है उसके बाद ही आपको लोन मिलेगा या नहीं इस बारे में तय किया जाता है।

अगर आपका CIBIL Score या Credit Score सही होता है तो कंपनी या बैंक के द्वारा आपको आसानी से लोन दे दिया जाता है लेकिन अगर आपका CIBIL Score सही नहीं है तो आपको लोन मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही बताने का प्रयास करेंगे कि आप किस तरीके से बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करते हैं तो उसी आधार पर आप पता लगा सकते हैं कि आपको लोन मिलेगा या नहीं तो चलिए शुरू करते हैं।

CIBIL Score क्या होता है?

दोस्तों यह एक तीन अंकों की संख्या होती है जो आपकी साख के बारे में बताती हैं इसमें 300 से लेकर 900 के बीच की गणना की जाती है।

बेसिकली यह Score किसी भी व्यक्ति के लोन लेने योग्यता को प्रदर्शित करता है जब भी कोई व्यक्ति लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है तो सबसे पहले सिबिल स्कोर पर ही विचार किया जाता है।

अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तो यह अच्छा माना जाता है और आपको किसी भी तरह का लोन आसानी से मिल सकता है।

सिबिल स्कोर कैसे काम करता है?

CIBIL को Reserve Bank Of India के द्वारा लाइसेंस प्राप्त है और यह Credit Information Companies 2005 के अंतर्गत काम करता है।

इसके द्वारा किसी भी व्यक्ति या कंपनी के Credit Score, Credit Rank और Credit Report आदि के बारे में पता लगाया जाता है।

यह सभी Reports नए तरह के क्रेडिट जैसे Loan, Credit Card के लिए किए गए आवेदनों को मंजूरी दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान जैसे NBFC अपने ग्राहकों का डाटा इकठ्ठा करते रहते हैं जैसे कि बकाया लोन राशि, रीपेमेंट रिकॉर्ड, नए लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आदि।

इस तरह की सभी जानकारी Bank या Financial Institute के द्वारा CIBIL को दी जाती है यह उस डाटा का मूल्यांकन करता है और उसी के हिसाब से रिपोर्ट तैयार करता है।

अगर आप सामान्य व्यक्ति हैं तो आपको क्रेडिट स्कोर दिखाया जाता है और अगर बिजनेसमैन है तो आपको क्रेडिट रैंक दी जाती है।

कोई भी बैंक या एनबीएफसी, CIBIL Report के आधार पर ही आवेदक को लोन देने पर होने वाले जोखिम को समझने का प्रयास करते हैं।

और उसके बाद ही आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर उसके लोन को स्वीकार या अस्वीकार कर दिया जाता है इसके बाद Bank या NBFC के द्वारा इस निर्णय को CIBIL को बताया जाता है और यह जानकारी भविष्य की रिपोर्ट में शामिल कर ली जाती है। “How To Check CIBIL Score Online Free (CIBIL Score Kaise Check Karen)”

सिबिल अकाउंट बनाने के फायदे

अगर आप अपना सिबिल अकाउंट बनाते हैं तो इससे आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जिनके बारे में नीचे बताया है।

  • आपको अपने क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट के बारे में दिन प्रतिदिन अपडेट मिलती रहती है।
  • जैसे ही आपके क्रेडिट रिपोर्ट या स्कोर में बदलाव होता है आपको तुरंत जानकारी मिल जाती है।
  • आप की सिबिल प्रोफाइल के आधार पर आपको पर्सनल लोन के ऑफर मिलते रहते हैं।

इसे भी पढ़े – IFSC Code क्या है और Free में कैसे पता करे 2022 – हिंदी में

How To Check CIBIL Score Online Free

बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है जहां पर आप बिल्कुल फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।

यहां पर हम आपको एक ऐसी ही फेमस वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां पर आप बिल्कुल फ्री में अपने Credit Score के बारे में जानकारी ले सकते हैं इस वेबसाइट का नाम है paisabazaar.com. “How To Check CIBIL Score Online Free (CIBIL Score Kaise Check Karen)”

  • सबसे पहले आपको हमारी लिंक पर क्लिक करके इस Website के उस पेज पर विजिट करना है जहां पर आप अपना सिबिल चेक कर सकते हैं। Click Here
  • Website में पहुंचने के बाद आप नया पेज देखेंगे अब आप वहां पर स्क्रीनशॉट के अनुसार जानकारी दर्ज करेंगे।

    1. Gender आप महिला हैं या पुरुष उस विकल्प को चुनकर आगे बढ़ेंगे।
    2. Full Name यहां पर आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना है याद है आपको वही नाम यहां पर दर्ज करना है जो आपके पैन कार्ड में है।
    3. Date Of Birth यहां पर आप अपनी जन्मतिथि दर्ज करेंगे उसके बाद आप आगे बढ़ेंगे।
    4. Pin Code आप जिस भी क्षेत्र में रहते हैं उसका एरिया कोड यहां दर्ज करेंगे फिर आगे बढ़ेंगे।
    5. PAN इस वाले सेक्शन में आपको अपने 10 अंकों का पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है।
    6. Email Address आप वेबसाइट में जिस भी गूगल अकाउंट की मदद से Log In करना चाहते हैं उसे दर्ज करेंगे।
    7. Mobile Number दोस्तों यहां पर आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे
  • यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबसे नीचे Get Free Credit Report वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • जब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं तो आपके नंबर पर 4 अंकों का OTP भेजा जाएगा जिसे आपको दर्ज करके Verification पूरा करना है।
  • कुछ समय बाद आपको आपके सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी दी जाएगी जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं यह मेरा सिबिल स्कोर है।

  • दोस्तों आप यहां पर नीचे Download Report वाले बटन पर क्लिक करके अपनी रिपोर्ट में डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें आपको सभी तरह की जानकारी मिलेगी।

दोस्तो आप इस तरह बहुत आसानी से इस वेबसाइट की मदद से बिल्कुल फ्री में अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं अगर आपको यहां पर किसी तरह की समस्या आती है तो कमेंट में जरूर बताएं।

इसे भी पढ़े – ICICI Zero Balance Account Opening Online Free 2022

सिबिल स्कोर कैसे Calculate किया जाता है?

कई अलग-अलग Factors के आधार पर सिबिल स्कोर Calculate किया जाता है इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। “How To Check CIBIL Score Online Free (CIBIL Score Kaise Check Karen)”

1. Payment History

अगर आप अपने लोन की किस्त का देरी से भुगतान करते हैं या फिर आप अपने क्रेडिट कार्ड की EMI समय से नहीं चुकाते हैं तो यह आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहे और आप आने वाले समय में लोन या क्रेडिट कार्ड की कठिनाइयों से बचना चाहते हैं तो आपको अपने सभी भुगतान समय से पहले कर देने चाहिए।

अगर आप अपने सभी भुगतान समय से पहले कर देते हैं या समय पर कर देते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर में वृद्धि कर दिया जाए जाती है अन्यथा आपका क्रेडिट स्कोर कम कर दिया जाता है।

2. Credit Mix

एक Mix Credit Line आपके स्कोर पर बहुत अच्छा प्रभाव डालती है अगर आप सभी तरह के लोन पर सुरक्षित व असुरक्षित तरीके से संतुलन बनाकर रखते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। “How To Check CIBIL Score Online Free (CIBIL Score Kaise Check Karen)”

3. High Credit Use

जब आप कोई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसकी एक निर्धारित सीमा होती है अगर आप क्रेडिट कार्ड की निर्धारित सीमा के सभी पैसों को इस्तेमाल कर लेते हैं तो यह आपके सिबिल स्कोर के लिए बहुत बुरा होता है।

दोस्तों अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की सीमा को पार कर जाते हैं तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी या बैंक सोचता है कि यह व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का Repayment नहीं करेगा इस वजह से भविष्य में आपको धन उधार मिलना मुश्किल हो जाता है।

इस समस्या से बचने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड की सीमा का 30% से 40% हमेशा बचा के रखना चाहिए ताकि आपको आगे लोन मिलने में भी आसानी हो।

4. Monopoly Inquiry

अगर आप एक ही समय में बहुत अधिक बार अपने ऋण के बारे में पूछताछ करते हैं तो यह आपके स्कोर को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है।

साथ ही साथ यह इस बात का संकेत भी देता है कि आपके पास पहले से ही बहुत अधिक कर्ज है इसलिए सुनिश्चित करें कि आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए तभी आवेदन करें जब आपको इसकी आवश्यकता हो।

5. बार-बार सिबिल चेक करना

जब आप Insurance पर बाइक लेने के लिए जाते हैं या किसी अन्य कंपनी व बैंक से लोन के लिए जाते हैं तो आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है।

अगर आपके द्वारा बार-बार सिबिल स्कोर चेक किया जाता है तो यह उस में गिरावट दर्ज कर सकता है ऐसा कहा जाता है कि एक बार CIBIL Score करने पर उसमें 5 अंकों की गिरावट हो जाती है।

सुनिश्चित करें कि आप केवल तभी अपना सिबिल स्कोर चेक करें जब उसकी आवश्यकता हो Unnessary रूप से आपका सिबिल चेक करना उसमें गिरावट का कारण बन सकता है। “How To Check CIBIL Score Online Free (CIBIL Score Kaise Check Karen)”

अच्छा सिबिल स्कोर कैसे बनाए

किसी भी तरह का लोन लेने के लिए, फाइनेंस पर बाइक लेने के लिए, या फिर ऑनलाइन पैसा प्राप्त करने के लिए अच्छा सिबिल होना बहुत जरूरी है।

हम यहां पर आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हे फॉलो करके आप अपने सिबिल को अच्छा बनाए रख सकते हैं

  • आपने जो भी लोन लिया है उसकी बकाया राशि का समय से भुगतान करें।
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Billing Date से पहले उस के Bill का भुगतान करें।
  • कभी भी एक ही समय पर क्रेडिट कार्ड और लोन के लिए आवेदन ना करें।
  • अपनी Credit Report को समय-समय पर चेक करते रहें और आवश्यक सुधार भी जरूरी है।
  • अनावश्यक रूप से बार-बार अपना सिबिल स्कोर चेक ना करें इससे उस में गिरावट आ सकती है।
  • क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की स्थिति में कोशिश करें कि आप उसकी लिमिट का 30% से 40% उपयोग ना करें।
  • अगर आपके सामने आपके CIBIL Report में कोई गलत जानकारी सामने आती है तो उसे सही करें।
  • एक मजबूत और लंबी Credit History बनाकर रखें।

CIBIL Report में क्या होता है?

NBFC सहित सभी Financial Corporations के द्वारा लोन और क्रेडिट कार्ड के संबंध में मासिक रिपोर्ट CIBIL को दी जाती है।

सिबिल के द्वारा इस डेटा का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति या कंपनी की रिपोर्ट तैयार की जाती है इस रिपोर्ट के मुख्य भाग नीचे बताए गए हैं।

1. सिबिल स्कोर

रिपोर्ट का यह सबसे पहला भाग है जिसमें 300 से लेकर 900 के बीच 3 अंकों की संख्या होती है जो किसी भी व्यक्ति की Credit Ability को दर्शाती है।

एक Algorithm के द्वारा किसी भी व्यक्ति के Credit Data का उपयोग करते हुए Score Calculate किया जाता है।

2. व्यक्तिगत जानकारी

रिपोर्ट बनाने से पहले व्यक्ति के पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पता जैसी व्यक्तिगत जानकारी ली जाती है।

3. खाते की जानकारी

इस भाग में आपके वर्तमान बकाए के साथ साथ पिछले लोन और रिकॉर्ड, लोन की राशि, बकाया राशि और आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में जानकारी होती है।

4. क्रेडिट इंक्वायरी

जब भी आप कोई क्रेडिट कार्ड या लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो लोन देने वाले संस्थान आपके Credit Report की कॉपी प्राप्त करने के लिए CIBIL को Request करता है।

लोन देने वाले संस्थान के द्वारा इसे Request को क्रेडिट इंक्वायरी कहा जाता है। “How To Check CIBIL Score Online Free (CIBIL Score Kaise Check Karen) | CIBIL Score How to Check | CIBIL Score Check Free | CIBIL Score Check Online | CIBIL Score Check Free Online | CIBIL Score Kaise Check Karen”

संबंधित प्रश्न

अपना खुद का सिबिल कैसे चेक करें?

Paisa Bazaar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना सिबिल चेक कर सकता है इस बारे में पोस्ट में विस्तार से बताया गया है।

सिबिल स्कोर चेक करने के लिए कौन सा ऐप है?

PayTm, One Score, Credit Score, Policy Bazaar जैसे ऐप पर आप अपना सिबिल चेक कर सकते हैं।

पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

पर्सनल लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए इतने स्कोर पर आपको आसानी से किसी भी तरह का लोन मिल सकता है।

सिबिल कब खराब होती है?

अगर आप लोन लेते हैं या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और समय पर उसका भुगतान नहीं करते हैं तो आपको सिबिल स्कोर खराब होता है।

अच्छा सिबिल कितना होता है?

अगर आपको सिबिल स्कोर 750+ है तो इसे बहुत ही अच्छा माना जाता है इस सिबिल स्कोर पर आप सभी तरह के लोन ले सकते हैं साथ ही लोन देने वाले संस्थानों के द्वारा आपको समय-समय पर ऑफर्स भी दिए जाते हैं।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account Online कैसे खोलें?

निष्कर्ष

आज इस लेख के माध्यम से आपने लोन लेने के लिए बहुत ही जरूरी Term, CIBIL Score के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त की है साथ में आपने उन तरीकों के बारे में सीखा है जिनसे आप बिल्कुल फ्री में अपना सिबिल चेक कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको “How To Check CIBIL Score Online Free (CIBIL Score Kaise Check Karen)” की पोस्ट के माध्यम से अच्छी जानकारी मिली होगी और आप ज्यादा से ज्यादा इसे ऐसे लोगों तक पहुंचाएंगे जिन्हें सिबिल स्कोर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।



This post first appeared on SBI Me Mobile No Register Kaise Kare? Free 2022, please read the originial post: here

Share the post

How to Check CIBIL Score Online Free 2023

×

Subscribe to Sbi Me Mobile No Register Kaise Kare? Free 2022

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×