Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये(3तरीके)|Mobile Se Atm Pin Kaise Banaye

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये,Mobile Se Atm Pin Kaise Banaye:मोबाइल से आज सभी काम करना संभव है. हमारे देश में बैंकिंग संबधित काम स्मार्ट मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट की मदद से आसानी से किये जा सकते हैं. मोबाइल से ATM पिन बनाने के लिए आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड का होना ज़रूरी है. इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है.

इस लेख में हम आपको 3 ऐसे आसान तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप 5 मिनट से कम वक़्त में मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते है.हम आपको ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन तरीका भी बतायेंगे. ऑफलाइन तरीके से आप बिना इंटरनेट और बिना स्मार्ट फोन के भी मोबाइल से ATM पिन बना सकते हैं.

यहां हम आपको एक जनरल तरीका बतायेंगे यदि आपका किसी खास बैंक का पिन बना है जैसे की एसबीआई का पिन कैसे बनाये मोबाइल से तो लेख पढ़ें ऐसे ही हमारी वेबसाइट के सर्च बॉक्स में जाकर अपने बैंक के नाम साथ सवाल सर्च करें

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये(Mobile Se Atm Pin Kaise Banaye)

मोबाइल से ATM पिन बनाना काफी आसान काम है. मोबाइल से ATM पिन जेनरेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना ज़रूरी है.

  • SMS भेजकर मोबाइल से ATM पिन बनाएं.
  • कस्टमर केयर में कॉल कर के मोबाइल से ATM पिन बनाएं.
  • मोबाइल ऐप के ज़रिये मोबाइल से ATM पिन बनायें.
  • नेट बैंकिंग से मोबाइल से ATM पिन बनायें.

1.SMS भेजकर मोबाइल से ATM पिन बनाएं

यह SMS भेजकर मोबाइल से ATM पिन बनाने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से आपको ATM पिन बनाने के लिए आपके पास मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का होना भी ज़रूरी नहीं है. इस तरीके से मोबाइल से ATM पिन बनाने के निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.

इस तरीके से पिन जनरेट करने के लिए आपको मैसेज के इनबॉक्स में जाना होगा. वहां pin से जुड़ा हुआ मैसेज टाइप करना होगा और मैसेज को बैंक के नंबर पर भेजना होगा. हमने नीचे एसबीआई उदाहरण देकर समझाया हुआ है आप उसी तरह अपने बैंक का मोबाइल से पेन चैट कर सकते हैं.

2.कस्टमर केयर में कॉल कर के मोबाइल से ATM पिन बनाएं

यह मोबाइल से aTM पिन बनाने का दूसरा ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करना होगा. इसके बाद कस्टमर केयर को एसएमएस के जरिए ओटीपी और टेंपरेरी पिन जनरेट करनी की रिक्वेस्ट करनी होगी. फिर टेंपरेरी पिन से आप नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर परमानेंट एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं.

3.मोबाइल ऐप के ज़रिये मोबाइल से ATM पिन बनायें

यह मोबाइल से एटीएम पिन बनाने का तीसरा और ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरूरी है. मोबाइल से एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है.

1-बैंक की ऐप को डाउनलोड करें

आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको उस बैंक की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऐप को आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

2-ऐप में लॉगिन करें

यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से ऐप में लॉगिन करें. यूजर आईडी आपको बैंक की तरफ से दी गई होगी या क्रिएट की गई होगी.

3-पिन बनाएं

अब आपकी होम पेज पर ही आपको पिन जनरेट का ऑप्शन दिख जाएगा. आप उस पर क्लिक करके पिन जनरेट कर सकते हैं.

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे जनरेट करें

हम यहां एक-एक कर के मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट का तरीका बता रहे हैं. हम यहाँ एक बैंक का उदाहरण ले रहे हैं आप उसी तरीके अपने बैंक का पिन जनरेट कर सकते हैं.

#1-क्रोम ब्राउज़र में जाए

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है. उसमे जा कर अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. हम यहां SBI उदाहरण ले रहे हैं. आप इसी प्रकार अपने बैंक के ATM का पिन मोबाइल से जनरेट करें.

#2-बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करें

इसके बाद आपको बैंक की वेबसाइट पर पासवर्ड और यूजर आईडी की मदद से login करना है.

#3-मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. आपको OTP को भरना है. इसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा.

#4-थ्री डॉट्स पर क्लिक करें

ऊपर के सभी स्टेप्स उठाने के बाद आप बैंक की वेबसाइट के होम पेज में पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको सबसे ऊपर तीन डॉट्स दिखाई देंगे. आपको उसमें क्लिक करना है.

#5-E-Services पर क्लिक करें

फिर आपको नए पेज में E-Services का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको ATM Card Servies पर क्लिक करें.

#6-ATM Pin Generation पर क्लिक करें

फिर आपको नए पेज में ATM Pin Generation पर क्लिक करना है. अब यहां जो पिन बनाना है वो ऐड करें.

मोबाइल से एसबीआई का पिन बनाने के लिए जरूरी चीजें

मोबाइल से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करने के लिए तीन चीजों का होना आपके पास जरूरी है. यह तीन चीजें निम्नलिखित है.

  • अकाउंट नंबर का होना जरूरी है.
  • एटीएम कार्ड नंबर का होना जरूरी है.
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है

मोबाइल से एटीएम पिन बनाने से जुड़ा सवाल



क्या मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते हैं?

जी हां आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से मोबाइल से ATM पिन बना सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये या Mobile Se Atm Pin Kaise Banaye और मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं का तरीका आसान तरीके से देने की कोशिश की है. यदि आपको किसी भी प्रकार से पिन बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट में हमसे सवाल पूछ सकते हैं.



This post first appeared on Finance News, please read the originial post: here

Share the post

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये(3तरीके)|Mobile Se Atm Pin Kaise Banaye

×

Subscribe to Finance News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×