Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें(3तरीके)|SBI Me Account Kaise Khole

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें,SBI me account kaise khole: देश में डिजिटल क्रांति आने के बाद बैंक संबंधित कार्य करना काफी आसान और किफायती हो गया है. आज हम घर बैठे बैठे किसी भी बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते हैं.

एसबीआई भी अपने ग्राहकों को नई सेवाएं देने में पीछे नहीं है. एसबीआई बैंक भी नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिजिटल बैंकिंग को सबकी पहुंच में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में वह नए अकाउंट खोलने की सुविधा भी देता है.

लोग गूगल से एक ही सवाल को कई तरीकों से पूछते हैं जैसे की sBI me khata kaise khole, SBI online account घर बैठे कैसे Open करे, sBI me account kaise khole या sBI me online account kaise khole, लेकिन सभी सवालों के जवाब एक ही तरीके से दिया जा सकता है हां ऑनलाइन तरीका अलग होगा. इस लेख में हम आपको कुछ स्टेप्स में एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलना सिखाएंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें, एसबीआई में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें, एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें इन सभी के जवाब एक जैसे ही हैं और हम उन्हीं के जवाब आपको नीचे दे रहे हैं.

यदि आप एसबीआई बैंक में चुटकियों में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को सिलसिलेवार तरीके से फॉलो करें. यदि आप मोबाइल से खाता खोलना चाहते हैं तो लेख को जरूर पढ़ें.

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें(SBI Me Account Kaise Khole)

स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट का होना जरूरी है. इन सुविधाओं की मदद से आप स्टेट बैंक में आसानी से खाता खोल सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने की प्रक्रिया निम्नलिखित है.

#1.योनो ऐप को डाउनलोड करें

यह एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने का पहला स्टेप है. इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा. प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च करना होगा ‘योनो’. वहां आपको एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग की ऑफिशियल ऐप दिखाई देगी. आपको से डाउनलोड करना होगा और इंस्टॉल करना होगा.

#2.अकाउंट नहीं है का ऑप्शन चुने

ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप आपके मोबाइल से आपके एरिया की लोकेशन को डिटेक्ट करने की कोशिश करेगी. डिटेक्ट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको न्यू टू एसबीआई का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको न्यू टू एसबीआई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

#3.सेविंग अकाउंट खोलने का विकल्प चुने

न्यू टू एसबीआई के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आप को ओपन सेविंग अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा और आपको इस पर क्लिक करना है. जो सेविंग अकाउंट खोलने का विकल्प है.

#4.बिना बैंक की ब्रांच जाए विकल्प पर क्लिक करें

सेविंग अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको बिना नजदीकी बैंक ब्रांच जाए खाता खोलने के विकल्प का चुनाव करना होगा. इस ऑप्शन की मदद से आप घर से ही एसबीआई में बैंक अकाउंट खोल सकते हैं.

#5.नई एप्लीकेशन के ऑप्शन को चुने

यदि आपने पहले कभी ऐप की मदद से एसबीआई में अकाउंट खोलने का प्रयास किया है और किसी कारणवश आपने प्रक्रिया को बीच में ही छोड़ दिया था तो आपको रिज्यूम एप्लीकेशन के विकल्प को चुनना होगा. यदि आप पहली बार ऐप की मदद से एसबीआई में ऑनलाइन खाता खोल रहे हैं तो आपको स्टार्ट ए न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा.

#6.नियम और शब्दों के विकल्प पर टिक लगाएं

इस व्हीकल को चुनते हैं या नीचे एक छोटा सा बॉक्स आपको दिखाई देगा जिसमें आपको टच करना है और टच करते ही उस पर राइट का साइन आ जाएगा. फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको फिर से नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना है.

#7.नंबर वेरीफाई कराएं

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज फिर से ओपन हो जाएगा. इसमें आपको मोबाइल नंबर एंटर करने को कहा जाएगा और नीचे आपको ईमेल आईडी भी एंटर करने का विकल्प दिखाई देगा. दोनों चीजें भरने के बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

#8.ओटीपी वेरीफिकेशन

इसके बाद आपके मोबाइल फोन और आपकी मेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा. आपको मेल आईडी के ओटीपी और मोबाइल नंबर के ओटीपी दोनों को एंटर करना होगा. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

#9.पासवर्ड क्रिएट करना होगा

इसके बाद नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको पासवर्ड क्रिएट करना होगा और नीचे सिक्योरिटी ऑप्शन में आप अपने अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. आपको 8 करैक्टर का पासवर्ड चुनना होगा. आपके पासवर्ड का पहले लेटर कैपिटल होना जरूरी है और उसमें एक स्पेशल करैक्टर के साथ-साथ नंबर्स का भी होना जरूरी है. तभी आपका स्ट्रांग पासवर्ड बन पाएगा. हम यहां पर उदाहरण के तौर पर एक पासवर्ड आपको क्रिएट करके दे रहे हैं. आप इसकी मदद से अपने लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट कर ले. पासवर्ड है Kamal@india1234.नेक्स्ट के विकल्प को चुनना होगा.

#10.आधार नंबर भरे

पासवर्ड बनाने के बाद नया भेद खुल जाएगा जिसमें आपके सामने कई सारे विकल्प खुल जाएंगे. आपको एंटर आधार कार्ड नंबर के विकल्प को ही चुना है.

#11.पर्सनल जानकारी भरें

इसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा. व्यक्तिगत जानकारी में आपकी सिटी का नाम, आप की नागरिकता जैसे सवाल पूछे जाएंगे आपको उनके जवाब टाइप करने होंगे. उसके बाद फिर से नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

#12.पैन कार्ड की जानकारी भरें

उसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर को एंटर करना होगा. पहनकर नंबर एंटर करते ही दूसरा स्टाफ में आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी कैसे आप शादीशुदा है कि नहीं है. जैसे सवाल पूछे जाएंगे आपको उनके जवाब एक-एक करके यस और नो में देने हैं.

#13.आमदनी भरे

यह नेक्स्ट स्टेप है जिसमें आपको आपकी मंथली इनकम के ब्रैकेट को चुनना है. आपकी इनकम निम्न से अधिकतम के बीच में जो भी हो आप उस ब्रैकेट को चुन लें. इसकी मदद से आपको बैंक किस प्रकार का डेबिट कार्ड या अन्य प्रकार की सुविधाएं ऑफर करता है.

#14.होम ब्रांच चुने

इसके बाद आपको आपके नजदीकी बैंक या आप जहां अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं उस ब्रांच को चुनने का विकल्प दिया जाता है. आप चाहे तो टाइप करके भी ब्रांच का नाम लिख सकते हैं.

#15. नेम ऑफ डेबिट कार्ड चुने

अंतिम स्टेप है इसके बाद आपका अकाउंट एसबीआई में ऑनलाइन खुल जाएगा. इस स्टेप में आपको आपके डेबिट कार्ड के ऊपर क्या नाम लिखवाना है का विकल्प दिया जाता है. आप जो भी नाम अपने डेबिट कार्ड के ऊपर लिखवाना चाहते हैं उसे टाइप कर दे. अब आपका डेबिट कार्ड आपके अकाउंट के खुलने के 15 दिनों के भीतर आपके घर के एड्रेस पर भेज दिया जाएगा.

एसबीआई में अकाउंट खोलने का दूसरा तरीका

यह तरीका ऑफलाइन है. इस तरीके से SBI में अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक जाना होगा जो कि निम्नलिखित स्टेप्स में पूरा होगा.

  • सबसे पहले आपको नजदीकी SBI की ब्रांच में जाना होगा.
  • वहां आपको बैंक कर्मचारी से अकाउंट खोलने का फॉर्म मांगना होगा.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में व्यक्ति जानकारी को भरना होगा.
  • फिर इस फॉर्म को आपको बैंक कर्मचारी को भर के देना होगा.
  • इसके बाद आपका खाता 7-14 दिनों के भीतर खुल जायेगा.

SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें(SBI Me Online Account Kaise Khole)

एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट घर बैठे ओपन करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट का होना जरूरी है. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि निम्नलिखित हैं.

#1.ब्राउज़र ओपन करें

आप कोई भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हो चाहे क्रोम हो या अन्य कोई. आपको उसे खोल लेना है. उसमें आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलना है. ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक यह रहा.

#2.थ्री डॉट्स पर क्लिक करें

वेबसाइट की खुलते ही आपको साइड में थ्री डॉट्स दिखाई देंगे. उस पर क्लिक करते ही एक लंबी लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी. जिसमें अप्लाई फॉर एसबीआई के विकल्प पर क्लिक करना है. उस पर क्लिक करते ही आपको सेविंग बैंक अकाउंट के विकल्प को चुनना है.

#3.सेविंग अकाउंट का चुनाव करें

एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और अन्य अकाउंट खोलने से संबंधित विकल्प दिखाई देगा. आपको सेविंग अकाउंट के ऑप्शन पर ही क्लिक करना है.

#4.बिना बैंक जाए ऑप्शन पर क्लिक करें

उसके बाद नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको बिना बैंक चाहे घर बैठे बैठे अकाउंट खोलने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

#5.एप्लीकेशन का चुनाव करें

अब अब पूरी प्रक्रिया ऊपर जैसे की बताई है वैसी ही है. वेबसाइट के माध्यम से एसबीआई में अकाउंट खोलना थोड़ा मुश्किल है इसलिए आप दोनों ऐप को डाउनलोड कर ले और ऊपर बताएगी सभी प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.

#6.ओटीपी वेरीफाई करें

इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा जैसा कि दोनों में बताया गया था. आप ऊपर बताए भी प्रोसेस को फॉलो करें उससे आप 15 मिनट के भीतर ही अपना अकाउंट खोल लेंगे.


एसबीआई में खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

SBI में अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना ज़रूरी है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड में आपका नंबर अपडेट होगा तो आपका अकाउंट जल्दी खुल जाएगा वरना आपको सभी डाक्यूमेंट्स फोटो खींचकर अपलोड करने होंगे.
  • आपकी फोटो


स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

  • स्टेट बैंक में खाता खोलने केलिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
  • सबसे पहले आपको YONO एप को डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको खाता नहीं है विकल्प चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको सेविंग खाता खोलने से जुड़ा विकल्प चुनना होगा.
  • फिर आपको ब्रांच नहीं जाना से जुड़ा आप्शन चुनना है.
  • इसके बाद आपको नई एप्लीकेशन के तौर पर खाता खुलवाने के लिए अप्लाई करना है.
  • नंबर वेरीफाई करने के लिए OTP जेनरेट करना है.
  • पासवर्ड बनना है और फिर आधार कार्ड नंबर के पेन कार्ड नंबर डालना है.
  • अपनी कमाई भरनी है और अपनी होम ब्रांच का चुनाव करना है.

स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है 2023

State Bank Me Online Account Kaise Khole

एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट खोलने से जुड़े सवाल


स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है 2023?

एसबीआई में आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं. यदि जीरो बैलेंस में नहीं खुलता है तो इसमें 500,1000 रुपए से खाता खोला जा सकता है. यह शहर और गांव पर निर्भर करता है. यदि बैंक की शाखा गांव में हुई तो चार्जेस कम होते हैं और शहर में होने पर चार्जेस थोड़ी ज्यादा.

ऑनलाइन एसबीआई में बैंक खाता खोलने में कितने दिन लगते हैं?

ऑनलाइन एसबीआई खाता का आवेदन तो तुरंत हो जाता है लेकिन 7 दिन के भीतर आपका अकाउंट खुल जाता है.

एसबीआई खाता खोलने के लिए कितने फोटो चाहिए?

आपको दो फोटो की जरूरत पड़ती है. एसबीआई खाता खोलने के लिए.


एसबीआई में खाता खुलवाने के लिए कितना पैसा लगता है?

SBI में खाता खुलवाने के लिए 500-1000 रूपये कम से कम चाहिए.


SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते है?

आपका यदि जीरो सेविंग अकाउंट है तो आप मात्र एक लाख रूपये साल के जमा कर सकते है यदि इससे ज्यादा करना चाहते हैं तो आपको KYC करना है.


क्या मैं घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई खाता खोल सकता हूं?

जी हाँ आसानी से खोल सकते हैं हमने लेख में प्रक्रिया बताई है आपको फॉलो करना है.


क्या मैं 500 रुपये से एसबीआई खाता खोल सकता हूं?

जी हां आप खोल सकते यदि आप ग्रामीण इलाक़े में रहते हैं.

क्या एसबीआई में बैंक खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?

जी बिना पेन कार्ड के एसबीआई में खाता खोलना संभव नहीं है.


क्या मैं घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई खाता खोल सकता हूं?

जी हां आप योनो ऐप की मदद से घर बैठे ऑनलाइन एसबीआई खाता खोल सकते हैं. खाता खोलने की प्रक्रिया ऑनलाइन है.

क्या मैं नाबालिग के लिए एसबीआई खाता खोल सकता हूं?

जी हां नाबालिग के लिए एसबीआई में संयुक्त खाता खोल सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें,SBI Me Account Kaise Khole एसबीआई में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें,State Bank Me Online Account Kaise Khole, SBI Me Online Account Kaise Khole, एसबीआई में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जैसे सवालों के जवाब आसान भाषा में देने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी आपके शहर में कोई सवाल है जिसका जवाब लेख में नहीं है आप वह सवाल हमसे कमेंट कर कर पूछ सकते हैं.

हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे. यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे परिवार और दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के जरिए शेयर करें और कमेंट कर कर हमें जरूर बताएं.



This post first appeared on Finance News, please read the originial post: here

Share the post

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें(3तरीके)|SBI Me Account Kaise Khole

×

Subscribe to Finance News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×