Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एसबीआई क्रेडिट पर लगने वाले 7 शुल्क|SBI Credit Card Charges In Hindi

एसबीआई कार्ड शुल्क, sBI credit card charges in hindi: क्रेडिट कार्ड बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों को जारी किया जाने वाला एक पेमेंट कार्ड है, जिससे आप तब भी भुगतान कर सकते हैं जब आप अकाउंट में पैसे न हों. आज के वक़्त में देश के 8 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है. इसमें बड़ी संख्या में SBI क्रेडिट कार्ड धारक हैं.

इस लेख में हम आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेज की जानकारी देंगे. यदि आपको इन चार्जेज की जानकारी नहीं होगी तो आपकी जेब लगातार ढीली होती जाएगी. हम आपको नीचे एक-एक कर के SBI क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेज की जानकारी देंगे.

हम उन चार्जेज के बारे में बतायेंगे जो SBI के सभी क्रेडिट कार्ड पर लागू होते हैं. ये चार्जेज अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर कम और ज्यादा वसूले जा सकते हैं. यदि SBIआप क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं या SBI क्रेडिट कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो आपको इन कार्ड्स के बारे में जानकारी होना ज़रूरी है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड चार्जेज( SBI Credit Card Charges In Hindi)

वैसे तो SBI क्रेडिट कार्ड पर कई प्रकार के चार्जेज वसूले जाते हैं लेकिन इस लेख में हम केवल 7 मुख्य चार्जेज की जानकारी दे रहे हैं. ये शुल्क निम्नलिखित हैं.

#1-एनुअल चार्जेज(SBI Credit Card Annual Charges Fee In Hindi)

यह शुल्क लगभग हर क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा वसूला जाता है. लगभग SBI के क्रेडिट कार्ड पर यह शुल्क लगाया जाता है. यह शुल्क कार्ड होल्डर्स को एक बार चुकाना होता है. यह शुल्क क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के ऐवज में वसूला जाता है. SBI में सबसे कम एनुअल शुल्क जीरो रूपये है. यह अधिकतम 9,999 रूपये तक जाता है. 9,999 रूपये AURUM क्रेडिट कार्ड पर वसूला जाता है.

#2-नवीनीकरण शुल्क(Renewal Charges)

यह वार्षिक शुल्क ऐसा शुल्क है जो हर कार्ड धारकों को सालाना चुकाना होता है. SBI अपने कई क्रेडिट कार्ड पर यह शुल्क एक शर्त पर माफ़ भी करता है.यह शर्त होती है कि कार्डधारक को साल में तय सीमा तक का पैसा क्रेडिट कार्ड से खर्च करना ही करना है. यदि कार्ड होल्डर यह पैसा खर्च करने में असमर्थ होता है तो उसे रिन्यूअल शुल्क चुकाना ही पड़ता है. SBI में भी यह शुल्क zero से 9,999 तक होता है. जो अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर निर्भर करता है.

#3-कैश इन एडवांस शुल्क( Cash Advance Fees)

यह सुविधा भी SBI के हर क्रेडिट कार्ड पर मिलती है. यह शुल्क तब वसूला जाता है जब आप ATM से क्रेडिट कार्ड का पैसा निकालते हैं. आपने ATM से कितना पैसा निकाला उसका 2.5% या 500 रूपये हो सकता है. निकाले गये पैसे में जो ज्यादा होगा वो वसूला जायेगा.

#4-बकाया राशि नगद चुकाने पर लगने वाले शुल्क

आपने एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार की शॉपिंग या ट्रांजैक्शन की है आप खर्च की गई राशि को चुनिन्दा बैंक की शाखाओं में जाकर जमा कर सकते हैं. आप अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर और अन्य जानकरी को भर के बैंक में बकाया राशि को जमा कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को नगद चुकाने पर आपको SBI में 250 रूपये सर्विस चार्जेज के तौर पर चुकाने होंगे.

#5-लेट पेमेंट चार्ज़ेस

जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है कि यह चार्ज क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को Due Date के बाद चुकाने पर लगता है. लेट पेमेंट चार्जेज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कितनी बकाया राशि Due Date पर चुकानी थी. यदि आपने Due Date पर नहीं चुकाया तो लेट पेमेंट चार्जेज लगने शुरू हो जायेंगे.यदि आपके क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि 400 रूपये है तो इस पर अलग लेट पेमेंट फी लगेगी और इससे ज्यादा पर अलग.

नीचे हमने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड चार्जेज दिए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं.

#6-बैलेंस ट्रान्सफर शुल्क

SBI अपने कार्ड धारकों को दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. इस सुविधा के एवज में बैंक बैलेंस ट्रांसफर शुल्क वसूलता है. यह शुल्क 60 दिनों के टेन्योर में शून्य होता है लेकिन इससे ज्यादा दिनों के लिए आपको ट्रान्सफर किये बैलेंस पर प्रति माग 3.5% की दर से ब्याज वसूला जायेगा.

SBI FBB क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI FBB Credit card charges in hindi)

  SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Simply save credit card charges in hindi)

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज((SBI Simply Click credit card charges in hindi)

एसबीआई इलीट क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Elite Credit card charges in hindi)

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Prime Credit card charges in hindi)

एसबीआई IRCTC क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI IRCTC Credit Card Charges in hindi)

एसबीआई BPCL क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI BPCL Credit card charges in hindi)

     एसबीआई सिगनेचर (Signature) क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Signature credit card charges in hindi)

एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड limit कैसे बढ़ाएं 

एसबीआई यात्रा (Yatra) क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Yatra credit card charges in hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें

एसबीआई ओला मनी (Ola Money) क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Ola Money credit card charges)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के शुल्क से जुड़े सवाल

SBI Credit Card Ka Annual Charge Kitna Hai

एसबीआई क्रेडिट का एनुअल चार्ज जीरो से 9,999 रूपये तक होता है. यह अलग-अलग कार्ड पर निर्भर करता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले एसबीआई कार्ड शुल्क, sBI credit card charges in hindi को विस्तार से बताने की कोशिश की है. यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो आप लेख को दोस्तों के साथ शेयर करें. यदि आपके दिमाग में लेख से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.



This post first appeared on Finance News, please read the originial post: here

Share the post

एसबीआई क्रेडिट पर लगने वाले 7 शुल्क|SBI Credit Card Charges In Hindi

×

Subscribe to Finance News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×