Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SBI FD कैसे तोड़े(2 तरीके)|SBI Me Fd Kaise Tode

SBI FD कैसे तोड़े,SBI Me Fd Kaise Tode: जब भी सुरक्षित सेविंग स्कीम के चुनाव की बारी आती है तो अधिकतर लोग सुरक्षित सेविंग स्कीम्स के तौर पर फिक्स डिपाजिट का चुनाव करते हैं. फिक्स डिपाजिट यानी एफडी आज के दौर में घर बैठे बैठे की जा सकती है.

इसी तरह फिक्स डिपाजिट भी घर बैठे बैठे हैं तोड़ी जा सकती है. एसबीआई बैंक भी अपने खाताधारकों को घर बैठे बैठे फिक्स डिपाजिट तोड़ने की सुविधा देता है. एसबीआई में फिक्स डिपॉजिट तोड़ने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. खाताधारक ऑनलाइन फिक्स डिपाजिट को घर बैठे बैठे तुड़वा सकते हैं.

इस लेख में हम आपको एसबीआई में एफडी तोड़ने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका बताने जा रहे हैं. आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके मिनटों में अपनी एफडी को क्लोज और तुड़वा सकते हैं.

एसबीआई में फिक्स डिपॉजिट कैसे तोड़े(SBI Me Fd Kaise Tode)

एसबीआई में फिक्स डिपॉजिट क्लोज करना काफी आसान काम है. कोई भी खाताधारक घर बैठे बैठे ऑनलाइन फिक्स डिपाजिट क्लोज कर सकता है. हम आपको दो विधि बता रहे हैं. आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी विधि से एसबीआई एफडी को तुड़वा सकते हैं.

#1-एसबीआई योनो से एफडी तोड़े

एसबीआई में एफडी तोड़ने का पहला ऑनलाइन तरीका है इस तरीके से एफडी क्लोज करने के लिए आपको एसबीआई की ऑफिशल ऐप योनो को डाउनलोड करना होगा.

  • डाउनलोड करने के बाद आपको यूजर आईडी, पासवर्ड या एमपिन के माध्यम से ऐप में लॉग इन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपको एप के होम पेज पर अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा और आपको माय डिपॉजिट पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप माय डिपॉजिट पर क्लिक करेंगे, आपके द्वारा कराएगी एफडी दिखाई देने लगेगी.
  • इसके बाद एफडी के अमाउंट के बगल के एरो के बटन पर आपको क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप आइकन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपकी एफडी से जुड़ी जानकारी होगी.
  • इसके बाद आपको सबसे नीचे क्लोज फिक्स डिपाजिट का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप योनो की मदद से एफडी क्लोज कर सकते हैं.

#2-इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई एफडी क्लोज करें

यह एसबीआई एफडी तोड़ने का दूसरा ऑनलाइन तरीका है. इस प्रकार से एसबीआई में एफडी तोड़ने के लिए आपको पहले एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

  • एसबीआई वेबसाइट में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा.
  • लॉग इन करने से पहले आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को आपको एंटर करना होगा और आप वेबसाइट पर लॉगिन कर जाएंगे.
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिक्स्ड डिपॉजिट के विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको e-tdr /ई- एसटीडीआर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद फिर से मोबाइल फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और और आपको ओटीपी को दर्ज करना होगा.
  • फिर आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा और आप को क्लोज अकाउंट परमानेंटली पर क्लिक करना होगा.
  • एक नया पेज फिर से आपके सामने ओपन होगा, जिसमें आपके द्वारा कराई गई सभी एफडी इसका विवरण होगा.
  • आपको उस एफडी का चुनाव करना है जिसे आप क्लोज कराना चाहते हैं.
  • फिर आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपकी एफडी का पूरा विवरण आपके सामने नए पेज पर ओपन हो जाएगा.
  • उसके बाद आप को फिर से एक ओटीपी भेजा जाएगा और आपको वह ओटीपी एंटर करना होगा.
  • ओटीपी को डालने के बाद आपको कंफर्म पर क्लिक करना होगा और आपकी स्क्रीन पर एफडी क्लोज का मैसेज दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई में एफडी क्लोज कर सकते हैं.
SBI Me Fd Kaise Tode


This post first appeared on Finance News, please read the originial post: here

Share the post

SBI FD कैसे तोड़े(2 तरीके)|SBI Me Fd Kaise Tode

×

Subscribe to Finance News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×