Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HDFC क्रेडिट कार्ड के 11 सबसे बड़े फायदें, जो अन्य कार्ड पर नहीं मिलते| HDFC Credit Card Benefits In Hindi

HDFC Credit Card Benefits In Hindi: आज भारत ने 7.7 करोड़ से ज्यादा लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोग एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का करते हैं और दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का करते हैं.

ऐसे में यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि आखिर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड में ऐसा क्या है जो लोग इस कम्पनी का कार्ड बनवाने के किये ज्यादा उतारू होते हैं. hdfc credit card ke fayde अन्य की तुलना में ज्यादा हैं या कम यह हमें इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद ही समझ में आयेगा.

इस लेख में हम आपको HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे की जानकारी तो देंगे ही साथी ही ये भी HDFC क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं भी बतायेंगे.

HDFC Credit Card Benefits In Hindi

यदि आपके पास HDFC कोई भी क्रेडिट कार्ड है या आप क्रेडिट कार्ड बनवाने का विचार कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. यह लेख आपको एक बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में मदद करेगा.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड क्या है

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक की तरफ से दिया जाने वाले प्लास्टिक का वो कार्ड है जो दिखने में तो बिल्कुल ATM कार्ड की तरह होता है लेकिन इसमें कार्डधारकों को प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है यानि कार्डधारकों को निर्धारित लोन अमाउंट दिया जाता है जिसका इस्तेमाल ग्राहक पैसे न होने की स्थिति में कर सकते हैं.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदें(HDFC Credit Card Benefits In Hindi)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड होने के कई बेनिफिट्स हैं. हम आपको HDFC क्रेडिट कार्ड के 11 जबरदस्त फायदों की जानकारी देंगे.

#1-बीमा की सुविधा

एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 7 प्रकार से ज्यादा के बीमा मिलते हैं. ये बीमा एचडीएफसी के अलग-अलग कार्ड पर दिए जाते हैं. HDFC अपने कार्डधारकों को दुर्घटना बीमा भी देता है फिर वो चाहे, हवाई दुर्घटना हो बस या ट्रेन. HDFC क्रेडिट कार्ड बीमा ऑफर करता है.

लेकिन इन बीमा का लाभ लेने के लिए आपको HDFC नियम और शर्ते पढ़ना ज़रूरी है. बीमा लेने की एक शर्त हम आपको बता रहे हैं. HDFC की बीमा सुविधा का लाभ तभी लिया जा सकता है जब आपने टिकेट HDFC के क्रेडिट कार्ड से बुक किये हो ऐसे और भी कई शर्तें हैं. HDFC क्रेडिट कार्ड पर एक करोड़ तक का दुर्घटना बीमा मिल सकता है.

#2-कैश बैक और रिवॉर्ड पॉइंट

एचडीएफसी बैंक के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 5% का कैशबैक मिल सकता है और 3% तक के रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल सकते हैं. HDFC के कई क्रेडिट कार्ड पर प्रति 150 रूपये खर्च करने पर अन्य के मुकाबले ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. कई कार्ड पर 150 रूपये खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड मिलते हैं.

#3-फ्यूल सरचार्ज की माफ़ी

HDFC ने कई तेल प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड निकाले हैं. इन क्रेडिट कार्ड पर एक प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज की माफ़ी की सुविधा भी मिलती है. HDFC के इन क्रेडिट कार्ड पर आप सालाना 50 लीटर तक फ्यूल मुफ्त में भरवा सकते हैं.

#4-वार्षिक शुल्क माफ़ी की सुविधा

वैसे तो HDFC के सभी क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक शुल्क वसूला जाता है, लेकिन HDFC अपने कार्डधारकों को यह सुविधा देता है कि यदि वो कंपनी द्वारा तय किये गये अकाउंट को क्रेडिट कार्ड से खर्च करते देते हैं तो उनका वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जायेगा. सही बताएं तो आप आसानी से क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा ट्रांजैक्शन की लिमिट से ज्यादा पैसा खर्च कर लेते हैं. इस प्रकार आपसे किसी भी प्रकार का कोई वार्षिक शुल्क नहीं वसूला जाता.

#5-जीरो लायबिलिटी सुरक्षा

HDFC के कई क्रेडिट कार्ड पर जीरो लायबिलिटी सुरक्षा प्रदान की जाती है. इसके लिए आपको अलग से कोई शुल्क नहीं चुकाना होता है. आपके क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार के फ्रॉड होने की स्थिति में HDFC आपके साथ खड़ा रहता है. वो आपके फ्रॉड ट्रांजैक्शन पर सुरक्षा प्रदान करने की हर संभव कोशिश करता है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए भी आपको HDFC की नियम और शर्तों का ज्ञान होना ज़रूरी है. तभी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

#6-स्वचालित पेमेंट करने की सुविधा

HDFC अपने सभी क्रेडिट कार्ड पर आपको स्वचालित पेमेंट की सुविधा देता है. आपको सिर्फ एक बार ही अपने क्रेडिट कार्ड से बिल भरने के लिए स्वचालित पेमेंट के आप्शन को ऑन करना होगा और अगली बार जब भी आपका बिल आयेगा स्वत: ही आपके क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो जाएगी. यह आपके बिजली के बिल, OTT प्लेटफार्म के बिल को स्वतः ही पेमेंट करने में काफी लाभदायक साबित हो सकता है.

#7-खर्चों का ट्रैकर

HDFC के क्रेडिट कार्ड पर आपको हर महीने के खर्चों को ट्रैक करने का आप्शन मिलता है. आप क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट की मदद से खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही स्टेटमेंट में को इसकी भी जानकारी दी जाएगी की आपने की चीजों में पैसे खर्चे किये हैं.

#8-मुफ्त लाउंज एंट्री

HDFC के कई कार्ड पर आपको मुफ्त लाउंज एंट्री भी दी जाती है. कई कार्ड पर साल में 12 मुफ्त लाउंज एंट्री मिलती हैं. इसमें घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय लाउंज एंट्री शामिल हैं.

#9-2000 से ज्यादा प्रीमियम रेस्टोरेंट्स पर 25% तक डिस्काउंट

HDFC के कई क्रेडिट कार्ड पर कार्डधारकों को प्रीमियम रेस्टोरेंट्स पर 25% से ज्यादा का डिस्काउंट मिलता है.200+ रेस्टोरेंट्स में बुफे पर 1+1 का लाभ भी दिया जाता है. साथ ही 5% ऑफ भी दिया जाता है.

#10-स्मार्ट EMI का आप्शन

HDFC के लगभग सभी क्रेडिट कार्ड पर स्मार्ट EMI का विकल्प मिलता है. HDFC क्रेडिट कार्ड से होने वाली बड़ी ट्रांजैक्शन को आसानी से EMI में बदलने की सुविधा मिलती है. EMI पर आपको काफी कम ब्याज चुकाना पड़ता है. साथ ही क्रेडिट कार्ड से प्रोडक्ट खरीदने पर No Cost EMI का विकल्प भी मिलता है.

#11-संपर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा

यदि आपके पास HDFC का क्रेडिट कार्ड है तो आप रोजाना के खर्चों की ट्रांजैक्शन सिर्फ क्रेडिट कार्ड को POS मशीन से टच कर सकते हैं. आपको इसके लिए बार-बार पिन डालने की ज़रुरत नहीं होगी. हांलाकि कांटेक्ट लेस ट्रांजैक्शन एक लिमिट तक ही संभव है लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल कर के आप अपना रोजाना काफी वक़्त बचा सकते हैं.

HDFC के 5 क्रेडिट कार्ड के लाभ

एक लेख में HDFC के सभी क्रेडिट कार्ड के लाभ बता पाना संभव नहीं है. हम यहां HDFC के 5 क्रेडिट कार्ड के लाभ बता रहे हैं. यदि आप इन क्रेडिट कार्ड के लाभ तो डिटेल्स में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट में इनके नाम सर्च कर सकते हैं या आप लिंक के जरिये इनकी पूरी जानकरी हासिल कर सकते हैं.

#1-मनी बैक क्रेडिट कार्ड के लाभ

मनी बैक क्रेडिट कार्ड के चार जबरदस्त लाभ बता रहे हैं.

  1. मनी बैक क्रेडिट कार्ड से Amazon, BigBasket , Flipkart, Reliance Smart SuperStore & Swiggy शॉपिंग करने पर आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं.
  2. यदि आप हर तिमाही में 50,000 रूपये क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपको 500 रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है.
  3. एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज माफ़ की सुविधा मिलती है यह कम से कम 400 रूपये का तेल भरवाने और अधिकतम 5000 रूपये का तेल भरवाने पर लागू होती है.
  4. यदि आप स्मार्टली ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 50 दिनों का ब्याज मुफ्त बकाया राशि को चुकाने का विकल्प मिलता है.

#2-रेगालिया क्रेडिट कार्ड के लाभ

रेगालिया क्रेडिट कार्ड के चार महत्वपूर्ण लाभ बता रहे हैं.

  1. भारत में 12 फ्री लाउंज एंट्री इस कार्ड पर मिलती हैं साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय 6 फ्री लाउंज एंट्री मिलती हैं.
  2. क्रेडिट कार्ड से सालाना 5 लाख रूपये की ट्रांजैक्शन करने पर 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स बोनस के तौर पर दिए जाते हैं साथ ही आपने 8 लाख रूपये की ट्रांजैक्शन की तो आपको 5000 रिवॉर्ड पॉइंट्स और दिए जाते हैं.
  3. इस क्रेडिट कार्ड पर हर 150 रूपये के खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं.
  4. इस क्रेडिट कार्ड पर जीरो लास्ट कार्ड लायबिलिटी की सुविधा मिलती है यानि आपका कार्ड खोने की स्थित में यदि आप 24 घंटों के भीतर कस्टमर केयर को इसकी जानकारी देते हैं तो उस दौरान कार्ड से होने वाली ट्रांजैक्शन के ज़िम्मेदार आप नहीं होंगे.

#3-मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ

मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के चार जबरदस्त लाभ बता रहे हैं.

  1. मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के जरिये Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato से खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक मिलता है.
  2. यदि आप हर तिमाही में एक लाख रूपये से ज्यादा की ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 1000 रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है.
  3. पार्टनर रेस्टोरेंट से खाना खाने पर कार्डधारक 20% तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
  4. इस क्रेडिट कार्ड पर 8 घरेलू लाउंज एंट्री मुफ्त मिलती हैं. कार्डधारक को हर तिमाही में 2 मुफ्त लाउंज एंट्री मिलती हैं.

#4-फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के लाभ

फ्रीडम क्रेडिट कार्ड के चार जबरदस्त लाभ निम्नलिखित हैं.

  1. इस कार्ड की मदद से यदि आप Big Basket, BookMyshow, OYO, Swiggy & Uber से खरीददारी करते हैं तो 10X तक कैश पॉइंट हासिल कर सकते हैं.
  2. हर 150 रूपये की ट्रांजैक्शन पर आपको एक कैश पॉइंट प्राप्त होगा.
  3. कार्ड बनाने के पहले 90 दिनों के भीतर यदि बकाया राशि को EMI में कन्वर्ट कराते हैं तो सबसे कम ब्याज दर वसूली जाएगी जोकि 0.99% होगी.
  4. यदि आप सालाना इस कार्ड से 50,000 रूपये की ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपका वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जायेगा.

#5-इजी ईएमआई कार्ड के लाभ

इजी ईएमआई कार्ड के चार लाभ निम्नलिखित हैं.

  1. यदि आप इस कार्ड के जरिये Amazon, Flipkart, Flight & Hotel bookings on shopping via PayZapp and SmartBuy से खरीददारी करते हैं तो आपको 5 फीसदी तक का कैशबैक प्राप्त हो सकता है.
  2. इस कार्ड की खास बात यह है कि आपकी 10000 रूपये से ऊपर की ट्रांजैक्शन खुद ब खुद EMI में कन्वर्ट हो जाएगी.
  3. इस क्रेडिट कार्ड से देशभर के किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाने पर आपको अधिकतम 250 रूपये का कैशबैक प्राप्त हो सकता है.
  4. यदि आप 90 दिनों के भीतर 20,000 रूपये से ज्यादा की ट्रांजैक्शन कर देते हैं तो आपका पहले साल का वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जायेगा.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना बहुत आसान है. आप जैसे अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. आपको उसी प्रकार से इसका इस्तेमाल करना है लेकिन आपको ATM से कैश निकालने से बचना होगा. आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने, ऑफलाइन शॉपिंग करने, सभी प्रकार के बिल भरने, बीमा खरीदने और भी अन्य जगह पर कर सकते हैं. आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए पिन का याद होना ज़रूरी है.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें

एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गये 7 स्टेप्स को फॉलो करना होगो. यदि आप हमारे द्वारा बताए गये स्टेप के अनुसार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका कार्ड जल्द बनने के चांस ज्यादा हैं.

  • स्टेप 1:सबसे पहले आपको HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/personal/pay/cards/credit-cards पर जाना होगा.
  • स्टेप 2:इसके बाद आपको चेक ऑफर के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 3:चेक ऑफर के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ डालनी होगी.
  • स्टेप 4:फिर आपको Get OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा और वेरीफाई करने के oTP को डालना होगा.
  • स्टेप 5:इसके बाद आपको अपना मनपसन्द क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने का विकल्प दिखाई देगा और आपको क्रेडिट कार्ड चुनाव करना होगा.
  • स्टेप 6:फिर आपको कार्ड जारीकर्ता द्वारा मांगी गयी सभी जानकारी को भरना होगा.
  • स्टेप 7:इस प्रक्रिया के बाद आपको क्रेडिट कार्ड की रिक्वेस्ट समिट करनी होगी.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए क्या दस्तावेज चाहिए

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए 5 डॉक्यूमेंट का होना ज़रूरी है. जिसकी जानकारी हम नीचे दे रहें हैं.

  1. पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक आईडी प्रूफ के तौर पर होना ज़रूरी है.
  2. एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस से किसी एक का होना ज़रूरी है.
  3. लेटेस्ट सैलरी स्लिप और 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए.
  4. कलर फोटो
  5. आयकर रिटर्न

 एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए निम्नलिखित 5 चीजों का होना ज़रूरी है यदि इसमें एक भी कम हुई तो क्रेडिट कार्ड का बन पाना मुश्किल होता है.

  1. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए भारतीय होना ज़रूरी है.
  2. आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
  3. आवेदक की आयु 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  4. आवेदक का वेतनभोगी या व्यवसायी होना ज़रूरी है.
  5. आवेदक की मासिक इनकम कम से कम 25,000 रूपये होनी चाहिए.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सवाल

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने का चार्ज

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर बैंक आपसे 3% तक ब्याज वसूलता है. यह चार्ज ATM के माध्यम से कैश निकालने पर वसूला जाता है यदि आप ऐप के माध्यम से पैसा निकालते हैं तो आपको निकालें गये अमाउंट का 1% तक चार्ज वसूला जाता है और बकाया राशि पर अलग से ब्याज लगता है.

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल कब बनता है?

इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं होती है. यह ग्राहक के क्रेडिट कार्ड के एक्टिवेट होनी की तिथि पर निर्भर करता है. यदि आपका एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड 9 जनवरी को एक्टिव हुआ तो संभावना है कि बिल 9 फ़रवरी के करीब बनेगा.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने HDFC Credit Card Benefits In Hindi को विस्तार से बताया है. साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड क्या है की जानकारी भी दी है. यदि आपके मन में एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं. साथ ही आप हमें यह लेख कैसा लगा वो कमेंट में बताएं.



This post first appeared on Finance News, please read the originial post: here

Share the post

HDFC क्रेडिट कार्ड के 11 सबसे बड़े फायदें, जो अन्य कार्ड पर नहीं मिलते| HDFC Credit Card Benefits In Hindi

×

Subscribe to Finance News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×