Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बैंक में जन्म तिथि को बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ǀApplication for change date of birth in bank in Hindi

Application for change date of birth in bank in Hindi,बैंक में जन्म तिथिको बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, date of birth change application in bank in hindi

दोस्तों कई बार हमारे खाते में हमारी जन्म तिथि गलत दर्ज हो जाती है. जिसका बाद में हमें भयंकर खामयाजा भुगतना पड़ता है. यदि आपके खाते में भी गलत जन्म तिथि दर्ज हो गयी है तो उसे बदलने में देर न करें. ये लेख आपको जन्म तिथि बदलने के लिखी जाने वाली एप्लीकेशन के बारे में है. लेख में बैंक में जन्म तिथि को बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें की जानकारी दी गयी है. आप इन एप्लीकेशन सैंपल को देखकर अपनी एप्लीकेशन लिख सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

Indian Old Currency: यदि आपके पास भी है 2 रुपये का ऐसा सिक्का तो पलक झपकते ही कमा लेंगे 10 लाख रुपये, जानें पूरी प्रोसेस

बैंक में जन्म तिथि को बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें(Application for change date of birth in bank in Hindi)

Application for change date of birth in bank in Hindi

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (भोपाल )

3 अक्टूबर 2020

विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु।

महोदय ,

मेरा नाम रमेश है और मेरा खाता आपके बैंक…… में है. मेरे खाते की संख्या ……… है. ये एप्लीकेशन मैं आपको मेरे खाते से जुड़ी जानकारी में हुई गलती को सुधारने के एवेज में लिख रहा हूँ. दरअसल मेरे खाते में मेरी जन्म तिथि गलत दर्ज हो गयी है. मैं आपसे मेरी जन्म तिथि को सुधारने की गुजारिश करुगा.

मेरे खाते में मेरी जन्म तिथि 10 /06 /1990 दर्ज है, जबकि मेरी सही जन्म तिथि 01/06 /1990 है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम         :- राम

खाता संख्या :-

मो नंबर      :-

हस्ताक्षर    :

ग्रामीण बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंǀ

बैंक में जन्म तिथि को बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें(Application for change date of birth in bank in Hindi)

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक (राजस्थान)

3 अक्टूबर 2020

विषय :- खाते में जन्मतिथि बदलने हेतु।

महोदय ,

मैंने कुछ दिन पहले ही आपके बैंक …..में खाता खुलवाया था और जब मुझे खाते से जुड़े कागजात प्राप्त हुए, तो मैंने उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ा और मैंने जन्म तिथि में गलती प्राप्त की.

ये एप्लीकेशन मैं आपको मेरे खाते से जुड़ी जानकारी में हुई गलती को सुधारने के एवेज में लिख रहा हूँ. मैं आपसे मेरी जन्म तिथि को सुधारने की गुजारिश करूंगा.

मेरे खाते में मेरी जन्म तिथि 10 /06 /1990 दर्ज है, जबकि मेरी सही जन्म तिथि 01/06 /1990 है.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे जन्मतिथि को जल्द से जल्द सुधार दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा.

आपका विश्वासी

नाम         :- रामू

खाता संख्या :-

मो नंबर      :-

हस्ताक्षर    :

वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद पायें ₹12,000 मासिक पेंशन, जानें LIC की ज़बरदस्त स्कीम के बारे में

Google Pay से रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका



This post first appeared on Finance News, please read the originial post: here

Share the post

बैंक में जन्म तिथि को बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ǀApplication for change date of birth in bank in Hindi

×

Subscribe to Finance News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×