Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ये है LIC की सुपरहिट पॉलिसी, बचत के साथ मिलेगा 22 लाख का कवर| LIC Dhan Sanchay Policy Kya Hai  

LIC Dhan Sanchay Policy Kya Hai, LIC की धन संचय पॉलिसी क्या है

भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी है। कंपनी की तरफ से लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए समय-समय पर नई-नई पॉलिसी ऑफर की जाती है। अभी हाल ही में,भारतीय जीवन बीमा निगम(Life Insurance Corporation) की तरफ से धन संचय पॉलिसी (Dhan Sanchay Policy) लांच की गई है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद निवेशक के दोनों में हाथों में लड्डू होंगे.  निवेशक का पैसा भी बढ़ता रहेगा और टैक्स भी बचेगा.  धन संचय पॉलिसी 5 से 15 साल तक के लिए है. धन संचय पॉलिसी के तहत चार प्लान पेश किये गये हैं. कोई ग्राहक इन्हें अपनी ज़रूरत के अनुसार ले सकता है.

आखिर क्या है LIC की धन संचय पॉलिसी(LIC Dhan Sanchay Policy kya hai)

LIC Dhan Sanchay Policy Kya Hai  

LIC धन संचय पॉलिसी एक गैर भागीदारी( non- participant), बचत (saving), नाॅन लिंक्ड( non -linked), व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना (personal policy scheme) है। ये स्कीम सुरक्षा के साथ-साथ बचत की भी पेशकश करती है। मैच्योरिटी की तारीख से भुगतान की अवधि के दौरान यह पॉलिसी गारंटीड इनकम उपलब्ध कराती है। इस पॉलिसी के तहत अगर टर्म के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है।

ये भी पढ़ें:वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद पायें ₹12,000 मासिक पेंशन, जानें LIC की ज़बरदस्त स्कीम के बारे में

एलआईसी धन संचय पॉलिसी के लाभ(LIC Dhan Sanchay Ke labh)

LIC की धन संचय पॉलिसी 4 तरह के प्लान पेश करती है। जो कि हैं A, B एवं C  और D है। जो सालाना या नियमित प्रीमियम के भुगतान पर निर्भर करते है। प्लान A और B  के तहत 3,30,000 रुपए का सम एश्योर्ड  दिया जाता है। प्लान C के तहत 2,50,000 रुपए का न्यूनतम सम एश्योर्ड कवर दिया जाता है। इसके साथ ही प्लान D में 22,00,000 रुपए का सम एश्योर्ड कवर मिलेगा। कंपनी की तरफ से दी जाने वाली जानकारी के अनुसार LIC की धन संचय पॉलिसी के लिए न्यूनतम आयु है 3 वर्ष। प्लान में अधिकतम प्रीमियम की कोई लिमिट नहीं है।

ये भी पढ़ें: अब बच्चों को टू व्हीलर पर घुमाने पर लगेगा 1000 का जुर्मना, जानें क्या है जुर्माने से जुड़ा यातायात का अपडेटेड नियम ?

सिंगल प्रीमियम की भी है व्यवस्था

एक साल में दी जाने वाली प्रीमियम धनराशि सालाना प्रीमियम पॉलिसी होल्डर के चयनित विकल्प के आधार पर होंगी। जिसमें राइडर प्रीमियम, टैक्स, अंडर राइटिंग एक्स्ट्रा प्रीमियम और मॉडल प्रीमियम के लिए लोडिंग अलग से होंगे। इसके साथ ही इस पॉलिसी में सिंगल प्रीमियम की भी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें :2022 में मालामाल करने वाले 5 पेनी स्टॉक,  6 महीने पहले इन स्टॉक्स में लगाये होते 1 लाख तो बन जाते 27 लाख रुपए

कैसे खरीद सकते हैं ये पॉलिसी?

LIC की धन संचय पॉलिसी को खरीदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑनलाइन मोड के लिए एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा या फिर एजेंट के माध्यम से भी इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है।



This post first appeared on Finance News, please read the originial post: here

Share the post

ये है LIC की सुपरहिट पॉलिसी, बचत के साथ मिलेगा 22 लाख का कवर| LIC Dhan Sanchay Policy Kya Hai  

×

Subscribe to Finance News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×