Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Color Voter ID Download कैसे करे?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि आप अपने Voter id को color voter id download ऑनलाइन कैसे कर सकते है, दोस्तों जब भी हम voter id card को बनाने के लिए online apply करते हैं तो voter कार्ड बनने के बाद में election commission आपकी india की तरफ से हमारे घर के पते पर post के माध्यम से या फिर Email के माध्यम से card को physically send किया जाता है, लेकिन यह जो voter card है बहुत सारे लोगों को timely नहीं मिल पाता है.और कुछ लोगों को तो card मिलता ही नहीं है.तो में अगर आपको कभी भी voter card की ज़रूरत पड़ जाए तो आप अपने voter ready card digital copy को online ही download कर सकते हैं.कैसे आपको color voter id download करना है उसका complet eprocess इस आर्टिकल में दिखाने वाला हूं.तो चलिए शुरू करते हैं

Color Voter ID Download कैसे करे?

Color Voter ID card download करने के लिए आप ये steps follow कर सकते हैं:

  • सबसे National Voters Service Portal (NVSP) की Official Website पर जाए।
  • फिर left side menu से “Download Forms” ऑप्शन पर click करें।
  • फिर उसके बाद “Form 8” option पर click करें, जिसका उपयोग voter ID card में सुधार के लिए किया जायेगा|
  • फिर फॉर्म में अपनी personal details जैसे नाम, पता और वोटर आईडी नंबर Enter करें।
  • उसके बाद “मतदाताओं का विवरण जिनके लिए प्रविष्टियां सही की जानी हैं” अनुभाग में “My Voter’s Photo ID Card” विकल्प चुनें।
  • फिर Type of Correction” section में “Colour Voter ID Card” ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • फिर उसके बाद form में अपना mobile number और email id को Enter करें।
  • अब निर्धारित प्रारूप में अपना color passport size photograph को upload करें।
  • फिर अब form को submit करने से पहले एक बार verify करें।
  • फिर उसके बाद form के साथ required documents को अटैच करें और submit करें।
  • आवेदन प्रक्रिया होने के बाद, NVSP website से अपना colored voter ID card download कर सकते हैं।

Conclusion:

तो दोस्तों इस Color Voter ID Download को लेकर काफी लोग परेशान थे. तो I hope आपको यह परेशानी clear हो गई होगी. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर कर दीजिएगा। और आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव होगा तो हमारे comment box में ज़रूर लिखेगा.

ये भी पढ़ें-

  • Mobile Se Paise Kaise Kamaye
  • Paisa Kamane Wala App
  • Paisa Kaise Kamae 
  • Paisa Kamane Wala Apps
  • Bank Balance Kaise Check Karen
  • PF Balance Kaise Check Kare

The post Color Voter ID Download कैसे करे? appeared first on LoanIndian.



This post first appeared on Loan Indian, please read the originial post: here

Share the post

Color Voter ID Download कैसे करे?

×

Subscribe to Loan Indian

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×