Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Demate Account – क्या होता है, कैसे खोले, 0 % Charges

Demate Account का अर्थ – इसका पूरा नाम “DE-Materialize” अर्थात बिना कागज के दस्तावेजों कसा होना।
Demate Account हमारे Bank Account की तरह ही होता है। जिस तरह हम हमारे Bank Account में Cash का लेन-देन करते है ठीक उसी प्रकार इस Demate Account में Shares का लेन-देन करते है। Demate Account का प्रयोग Shares रखने और अन्य Securities रखने के लिए करते है। पहले के समय में Shares का सारा काम कागजो में होता था, मतलब अगर कोई भी व्यक्ति किसी Company के Shares खरीदता तो उसे सबूत के तौर पर कुछ कागजी दस्तावेज दिए जाते थे।

जिससे लोगो को सबूत तो मिल जाता था पर परेशानी बहुत उठानी पड़ती थी। कभी कोई कागज चुरा न ले या फिर कुछ गर न जाये कागज परइस तरह से लोग परेशां होते थे। लेकिन अब सब कुछ Digital हो गया है।अब अगर किसी को अपने Shares के बारे में पता करना होता है तो वह सीधा अपने Demate Account में देखता है। इससे उसको बार-बार परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ता है और अगर Shares से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो आप किसी भी वक्त Check कर सकते है।

अगर आप जब भी Share खरीदते है तो आपको उसके 2 दिन बाद ही Shares Demate Account में दिख जाते है। फिर आप चाहे तो उन Shares को कभी भी बेच सकते है। जब हम Demate Account Open करते है तो हमारे Bank Account को Demate Account में जोड़ दोय जाता है , जिससे की हम हमारे Bank Account से Demate Account में पैसे Transfer कर सकते है और फिर शेयर्स भी खरीद सकते है। Shares को खरीदने के बाद हम उन्हें बेच भी सकते है।

आपके Bank Account को Demate Account से इसलिए Add किया जाता है ताकि आप पैसो का लेन-देन कर सके। आपको Share Market में नुकसान हो रहा है या फायदा तो इसका असर आपके Demate Account पर होगा आपके Bank Account पर नहीं। तो आप इस बात के लिए निश्चित हो सकते हो कि कही आपके Bank Account से पूरा पैसा गायब न हो जाये क्यूंकि,ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

Must Have Demat Account

Securities and Exchange Board of India (SEBI)के अनुसार Demate Account खुलवाना अनिवार्य है अगर आप Shares को खरीदना और बेचना चाहते हो तो , क्यूंकि किसी और तरह से आप ये काम नहीं कर सके हो। इसलिए अगर आपको Share Market में Entry
चाहिए तो आपके पास Demat Account होना जरुरी है।

Demat Account Works As Follows

जब आप Shares को खरीदते है तो,Broker Demate Account में Shares को Credit कर देता है और जिससे ये आपके Holding विवरण में Show होने लगता है। अगर आप अपना पूरा Work यानि Shares से Related कोई भी काम Online करते हो तो आप अपने Holdings हो Online देख सकते हो। खास तौर पर Broker Shares को T+2 पर Credit कर देता है।

जब भी आप Shares बेचते हो तो आपको अपने Broker को कुछ Delivery का निर्देश देना होता है ,जिसमे आपको बिके हुए Stock का विवरण भरना है।
आपके कहते में Share को नामे कर देते है। फिर आपके बिके हुए Shares का Payment हो जाता है ।
भारत में 2 Depository है 1. National Securities Depository Limited (NSDL) 2. Central Depository Services Limited (CDSL)

इनके द्वारा बहुत सारे डिपॉसिटोरी Participants द्वारा Shares आयोजित किये जाते है।

Check this also:- Recurring Deposit Account – क्या है RD जाने सबकुछ

Demat Account Opening Process

Offline Way

  • Select Depository Participant
  • Fill The Application Form
  • Verification Process
  • Final Approval

इस प्रक्रिया को ध्यान से और पूरा Follow करने के बाद आपको इस Account की एक Identification Number दिया जाता है ओर ये गुप्त ओर सब से अलग होता है। इसकी जानकारी आपको बहार किसी के भी साथ नहीं बांटनी होती है।

Online Way

  • Visit The Official Website Of Your Preferred DP.
  • Fill out the simple lead form asking for your name, phone number, and city of residence. After this, you will receive an OTP on your registered mobile number.
  • Enter the OTP to go to the next form. Fill in your KYC details such as date of birth, PAN card details, contact details, bank account details.
  • After opening your Demate Account, you will receive the Demat Account Number on your email and mobile.

एक Investor के पास एक से अधिक Demate Account हो सकते है। यह कहते एक ही DP या अनेक DP के साथ हो सकते है। जब तक Investor सभी प्रयोगो के लिए जरुरी KYC विवरण प्रदान कर सकता है, तब तक वे बहुत से Demate Account खोल सकते हैं।

Investor Eligibility

वैसे तो जो भी व्यक्ति Shares खरीदना व बेचना चाहता है वो व्यक्ति Demate Account में अपना नाम Register करा सकता है। अगर आपसे Proof माँगा जाता है की आप भारत के ही नागरिक है तो आप अपना Demate Account में दिया गया Adress भी बता सकते है। यह तक कि SEBI के अनुसार कुछ प्रतिबंधों के साथ , जो भारत के निवासी तो है पर भारत में निवास नहीं करते अर्थात NRI है |

वह भी Demate एक Demate Account में 3 Account Holder होते है – 2 Joint Account Holder और 1 एक Main Account Holder. जिस तरह Bank Account में Nominee होता है ठीक उसी प्रकार से यहां पर भी Nominee होता है जिसे मरने के बाद सब मतलब Demate Account में कितने Shares है और क्या- क्या हिसाब है सब उस Nominee को बता दिया जाता है। यदि Account Holder चाहे तो अपना Nominee Change भी कर सकता है। उसे यह अधिकार होता है।

List of KYC Documents Accepted for Demat Account

Proof Of Identification

  • Passport
  • Driving License
  • Voter ID
  • IT Returns
  • Attested copy of electricity/phone bill
  • PAN Card
  • Bank Certification
  • A photo ID card issued by a central or state government body
  • Identity card issued with a photograph of ICAI, ICWAI, ICSI, Bar Council, etc.

Proof Of Address

  1. Voter ID
  2. Ration Card
  3. Passport
  4. Driving License
  5. Bank Passbook / Bank Statement
  6. Leave and License Agreement/Contract of Sale
  7. Attested copies of residential telephone/electricity bills
  8. Self-declaration by High Court/Supreme Court Judges
  9. A photo ID card with the address issued by a central or state government body
  10. Identity Card with photograph and address, issued by ICAI, ICWAI, ICSI, Bar Council, etc.

Check this also:- Nifty in Hindi: निफ्टी क्या होता है

Demat Account Can Be Opened From The Following Places

SEBI (Securities and Exchange Board of India) के द्वारा 2 Organization को Demate Account खोलने की अनुमति दी गई है।

  1. NSDL
  2. CDSL

यह दोनों Organization आपका पंजीकृत Depository Participant (DP) ही Demate Account खुलवाने में सहायक है।
इनके आलावा कोई ओर संघठन Demate Account नहीं खोल सकता।

NSDL और CDSL इन दोनों संघठन के पास जकर आप अपना Demate Account खुलवा सकते है। यहां पर 500 से भी ज्यादा DP पंजीकृत है। Market में कही सारे DP है यानी Depository Participants। जैसे – Reliance Money, Share Khan, Zerodha, Angel Broking, Kotak Securities, Motilal Oswal.

How to Open Demat Acount in Reliance Smart Money 

Step:-1 Got to the official website and then click on the Button “OPEN NEW ACCOUNT”.

Step:-2 A new Sign up for Free Demat Account ! page will be on your screen.

Step:-3 Enter all the details to open your Demat account and follow the instructions properply to open Demat account.

Demat account opening charges

जाहिर सी बात है की आप कोई भी Account खुलवाते है तो कोई न कोई छोटे-मोटे Charges तो लगते ही है। है पर अगर आप Demate Account खुलवाते है तो 300 -700 Rupees Charges लगते है। कुछ DP Account खोलने के पैसे नहीं लेते। ऐसे ही उनका काम कर देते है। Demate Account खोलने की Fees के आलावा ओर कई अन्य शुल्क भी होते है जो आपको देने पड़ सकते है। जैसे –

Transaction Fees-  यह आपसे आपके Demate Account खुलवाने के बाद होने वाले Tansaction के हिसाब के लिए देनी होती है।

Annual Maintenance Fees:–  यह Fees आपके Account को Maintain करने के लिए ली जाती है। बहुत से लोग होने है जिन्हे बहुत सारा काम होता है तो वह इन सबके लिए किसी अन्य व्यक्ति को Broker के रूप में यह सब काम संभला देते है।
आपसे DP, Account खुलवाने का शुल्क Percentage या Discount के रूप में ले सकती है।

How to Open Demat Acount in Sharekhan.com

Step:-1 Got to the official website and then click on the link “OPEN AN ACCOUNT”.

Step:-2 A new page will be on your screen to open Free Demat account for trading.

Step:-3 Enter all the details to open your Demat account and follow the instructions properply to open Demat account.

Advantages Or Benefits Of Opening A Demat Account

  • पहले अगर आपको किसी भी Shares की जानकारी चाहिये होती तो आप को Share Market में जाना पड़ता था। पर अब ऐसा कुछ नहीं है ,आपको अगर अपने Share की
  • जानकारी चाहिए तो आप अपने Demate Account में Check केर सकते हो।
  • यहां पर Investor को किसी भी तरह की Stam Duty का Payment नहीं करना पड़ता है और साथ ही Investors के लिए Cost को भी कम करने में मदद करता है।
  • किसी भी तरह का Transfer Deed की आवश्यकता नहीं होती।
  • पहले Shares को Transfer करने में बहुत Time लगता था , कुछ महीने या कुछ हफ्ते। लेकिन अब हर काम Digitle हो गया है तो यहां कुछ मिनट में ही आप Shares को Transfer कर सकते हो। जो Share आपने भेजा उसका विवरण आपको Demate Account में दिखा दिया जाता है।
  • पहले Shares को बेचना भी काफी मुश्किल होता था, आप ज्यादा Shares नहीं बेच पते थे,पर अब ऐसा नहीं है आप आराम से जितने चाहे उतने Shares बेच भी सकते है और खरीद भी सकते है।
  • अब आप चाहे तो Demate Account में Nominee का नाम भी दर्ज करा सकते है। पहले ऐसा नहीं था पहले सिर्फ Shares की ही जानकारी होती थी।
  • पहले की तुलना में जो Foreign Investors है उनका भारत के Stock Market पर भरोसा ओर बढ़ गया है।
  • जब Share आपके Demate Account में जमा हो जाते है , तभी से आप अपने Demate Account के मालिक बन जानते है।
  • अब तो अगर आपको Share Market  से बहार जाना चाहते हो तो आपको किसी भी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं आप अपना Demate Account को घर बैठे ही बंद करा सकते हो।

Usage Of Demat Account

Safe Holding

Demate Account का सबसे बड़ा उपयोग यह है कि यहां आपके कीमती Financial Securities को National Depository
को सुरक्षित दायरे में रखा जाता है। चोरो , आग और पानी कि क्षति कि पहुँच से बहुत दूर होते है आपके Shares। आपके Record भी Safe होते है।

Dematerialization

Investor अपने Shares , Stock ,Bond या अन्य कोई Financial Investment के भौतिक Record रख सकता है। यदि वे इन Record को Electronic Way में रखना चाहता है तो वह , Dematerialization का Option चुन सकता है। इसके लिए बस उन्हें यानि निवेशक को DRF Form भरना होता है , फिर आप अपने Demate Account में कोई भी परिवर्तन करा सकते हो

Investment Transfer

एक Demate Account में Financial Securities को एक Account से दूसरे Account में Transfer करने कि भी सीविदा उपलब्ध है।
सभी Investor को यह करना होता है कि Investor Details जैसी सही जानकारी के साथ Delivery Instruction Slip भरे। जिससे Transfer की सुविधा मिल सकती है।

Avail A Loan

Loan के लिए Apply करते वक्त Investor की Holdings को सहायक के रूप में प्रयोग कर सकते है।जिस तरह Bank में Loan लेते समय हमे हमारा घर , गहने , या कोई भी जमीन के कागज गिरवी रखने पड़ते है, वैसे ही यहां पर आपके Share Loan वापस करने तक के समय के लिए उनके पास रहते है वो भी सुरक्षित।

Corporate Activities

Share , Stock ,ओर Bond जैसे सभी Investing को Track करना बहुत कठिन हो जाता है। कोई भी Demate Account यह निश्चित करता है कि आपके सभी Demate Securities को Company द्वारा किये गए बदलाव के अनुसार Update किया जाता है जिनके Shares
या Stock उनके पास है।

E-Transactions

NSDL Account Holder को या Investor को Online Transaction करने की अनुमति देता है और अगर आप Transactions बंद करना चाहते है तो इसके लिए अपने सम्बंधित Depository Participant को E-Slip जमा करता है।

हम आपका तेह दिल से धन्यवाद करते है कि आपने हमारे इस लेख को बहुत ध्यान पूर्वक पढ़ा है। यदि इससे सम्बंधित आपको कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप हमे Comment के जरिये बता सकते है। मैं आरती देवतवाल आपका फिर से धन्यवाद करती हु कि आपने अपना कीमती समय हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए दिया। मैं आशा करती हूँ कि आपको यह लेख पढ़कर काफी जानकारी मिली होगी।

Demate Account क्या है ?

Demate Account का अर्थ – इसका पूरा नाम “DE-Materialize” अर्थात बिना कागज के दस्तावेजों कसा होना।
Demate Account हमारे Bank Account की तरह ही होता है। जिस तरह हम हमारे Bank Account में Cash का लेन-देन करते है ठीक उसी प्रकार इस Demate Account में Shares का लेन-देन करते है।

Demate Account कैसे कार्य करता है ?

जब आप Shares को खरीदते है तो,Broker Demate Account में Shares को Credit कर देता है और जिससे ये आपके Holding विवरण में Show होने लगता है। अगर आप अपना पूरा Work यानि Shares से Related कोई भी काम Online करते हो तो आप अपने Holdings हो Online देख सकते हो। खास तौर पर Broker Shares को T+2 पर Credit कर देता है।
जब भी आप Shares बेचते हो तो आपको अपने Broker को कुछ Delivery का निर्देश देना होता है ,जिसमे आपको बिके हुए Stock का विवरण भरना है।
आपके कहते में Share को नामे कर देते है। फिर आपके बिके हुए Shares का Payment हो जाता है ।
भारत में 2 Depository है 1. National Securities Depository Limited (NSDL) 2. Central Depository Services Limited (CDSL)

इनके द्वारा बहुत सारे डिपॉसिटोरी Participants द्वारा Shares आयोजित किये जाते है।

Demate Account Opening Process बताइये?

Offline Way
Select Depository Participant
Fill The Application Form
Verification Process
Final Approval
इस प्रक्रिया को ध्यान से और पूरा Follow करने के बाद आपको इस Account की एक Identification Number दिया जाता है ओर ये गुप्त ओर सब से अलग होता है। इसकी जानकारी आपको बहार किसी के भी साथ नहीं बांटनी होती है।
Online Way
Visit The Official Website Of Your Preferred DP.
Fill out the simple lead form asking for your name, phone number, and city of residence. After this, you will receive an OTP on your registered mobile number.
Enter the OTP to go to the next form. Fill in your KYC details such as date of birth, PAN card details, contact details, bank account details.
After opening your Demate Account, you will receive the Demat Account Number on your email and mobile.

Demate Account कहाँ-कहाँ खुला सकते है ?

SEBI (Securities and Exchange Board of India) के द्वारा 2 Organization को Demate Account खोलने की अनुमति दी गई है।
NSDL 2. CDSL
यह दोनों Organization आपका पंजीकृत Depository Participant (DP) ही Demate Account खुलवाने में सहायक है।
इनके आलावा कोई ओर संघठन Demate Account नहीं खोल सकता।
NSDL और CDSL इन दोनों संघठन के पास जकर आप अपना Demate Account खुलवा सकते है। यहां पर 500 से भी ज्यादा DP पंजीकृत है। Market में कही सारे DP है यानी Depository Participants। जैसे – Reliance Money, Share Khan, Zerodha, Angel Broking, Kotak Securities, Motilal Oswal.

Demate Account खुलवाने के लाभ या फायदे बताइये ?

पहले अगर आपको किसी भी Shares की जानकारी चाहिये होती तो आप को Share Market में जाना पड़ता था। पर अब ऐसा कुछ नहीं है ,आपको अगर अपने Share कीजानकारी चाहिए तो आप अपने Demate Account में Check केर सकते हो।यहां पर Investor को किसी भी तरह की Stam Duty का Payment नहीं करना पड़ता है और साथ ही Investors के लिए Cost को भी कम करने में मदद करता है। किसी भी तरह का Transfer Deed की आवश्यकता नहीं होती। पहले Shares को Transfer करने में बहुत Time लगता था , कुछ महीने या कुछ हफ्ते। लेकिन अब हर काम Digitle हो गया है तो यहां कुछ मिनट में ही आप Shares को Transfer कर सकते हो। जो Share आपने भेजा उसका विवरण आपको Demate Account में दिखा दिया जाता है।पहले Shares को बेचना भी काफी मुश्किल होता था, आप ज्यादा Shares नहीं बेच पते थे,पर अब ऐसा नहीं है आप आराम से जितने चाहे उतने Shares बेच भी सकते है और खरीद भी सकते है।अब आप चाहे तो Demate Account में Nominee का नाम भी दर्ज करा सकते है। पहले ऐसा नहीं था पहले सिर्फ Shares की ही जानकारी होती थी।पहले की तुलना में जो Foreign Investors है उनका भारत के Stock Market पर भरोसा ओर बढ़ गया है।जब Share आपके Demate Account में जमा हो जाते है , तभी से आप अपने Demate Account के मालिक बन जानते है।अब तो अगर आपको Share Market  से बहार जाना चाहते हो तो आपको किसी भी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं आप अपना Demate Account को घर बैठे ही बंद करा सकते हो।

Demate Account के उपयोग बताइये ?

Safe Holding
Demate Account का सबसे बड़ा उपयोग यह है कि यहां आपके कीमती Financial Securities को National Depository को सुरक्षित दायरे में रखा जाता है। चोरो , आग और पानी कि क्षति कि पहुँच से बहुत दूर होते है आपके Shares। आपके Record भी Safe होते है।
Dematerialization
Investor अपने Shares , Stock ,Bond या अन्य कोई Financial Investment के भौतिक Record रख सकता है। यदि वे इन Record को Electronic Way में रखना चाहता है तो वह , Dematerialization का Option चुन सकता है। इसके लिए बस उन्हें यानि निवेशक को DRF Form भरना होता है , फिर आप अपने Demate Account में कोई भी परिवर्तन करा सकते हो
Investment Transfer
एक Demate Account में Financial Securities को एक Account से दूसरे Account में Transfer करने कि भी सीविदा उपलब्ध है। सभी Investor को यह करना होता है कि Investor Details जैसी सही जानकारी के साथ Delivery Instruction Slip भरे। जिससे Transfer की सुविधा मिल सकती है।
Avail A Loan:- Loan के लिए Apply करते वक्त Investor की Holdings को सहायक के रूप में प्रयोग कर सकते है।जिस तरह Bank में Loan लेते समय हमे हमारा घर , गहने , या कोई भी जमीन के कागज गिरवी रखने पड़ते है, वैसे ही यहां पर आपके Share Loan वापस करने तक के समय के लिए उनके पास रहते है वो भी सुरक्षित।
Corporate Activities
Share , Stock ,ओर Bond जैसे सभी Investing को Track करना बहुत कठिन हो जाता है। कोई भी Demate Account यह निश्चित करता है कि आपके सभी Demate Securities को Company द्वारा किये गए बदलाव के अनुसार Update किया जाता है जिनके Shares
या Stock उनके पास है।
E-Transactions
NSDL Account Holder को या Investor को Online Transaction करने की अनुमति देता है और अगर आप Transactions बंद करना चाहते है तो इसके लिए अपने सम्बंधित Depository Participant को E-Slip जमा करता है।

Demate Account खुलवाने के कितने रुपए Chareges लगते है ?

जाहिर सी बात है की आप कोई भी Account खुलवाते है तो कोई न कोई छोटे-मोटे Charges तो लगते ही है। है पर अगर आप Demate Account खुलवाते है तो 300 -700 Rupees Charges लगते है। कुछ DP Account खोलने के पैसे नहीं लेते। ऐसे ही उनका काम कर देते है। Demate Account खोलने की Fees के आलावा ओर कई अन्य शुल्क भी होते है जो आपको देने पड़ सकते है। जैसे –
Transaction Fees-  यह आपसे आपके Demate Account खुलवाने के बाद होने वाले Tansaction के हिसाब के लिए देनी होती है।
Annual Maintenance Fees-  यह Fees आपके Account को Maintain करने के लिए ली जाती है। बहुत से



This post first appeared on What Is Staking Crypto, please read the originial post: here

Share the post

Demate Account – क्या होता है, कैसे खोले, 0 % Charges

×

Subscribe to What Is Staking Crypto

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×