Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Libra Facebook Cryptocurrency 2023

Libra Facebook Cryptocurrency 2021 : नमस्कार मित्रों आज हम हमारे नए लेख Facebook’s Libra Cryptocurrency के बारे में बात करेंगे। तो आइये हम जानते है कि , Facebook’s Libra Cryptocurrency होती क्या है और इसके क्या-क्या फायदा होते है और ये बाजार में प्रचलन में है या अब प्रचलन में आएगी। इन सब बातो को जानने के लिए आप हमारा ये लेख पूरा और अंत तक विस्तारपूर्वक पढ़ियेगा।

Libra Facebook

यह एक प्रकार की Digital Currency है ,जिस तरह बाकि दूसरी Digital Currency होती है है। आजकल बहुत से लोगो को Libra Currency का बहुत से लोगो में Craz उत्पन्न हो रहा है। जिसे देखो वो Libra Currency को खरीदने में लगा हुआ है।
वैसे इससे पहले भी बहुत सी ऐसी Currency आई थी, जो लोगो को प्रभावित करती थी। जैसे- Bitcoin,Lite Coin इत्यादि।

दुनिया कि सबसे बड़ी Social Networking Company Facebook ने भी अपनी एक Cryptocurrency Launch की जिसका नाम Libra Coin है। Libra Coin भी बाकि दूसरी Digital Currency की तरह Block chain पर बनी हुई है। जिसे खासतौर से एक विनिमय का माध्यम के रूप में Design किया गया है। ये Cryptography तकनीकी का प्रयोग करता है , जिससे कि Transactions को Secure तरीके से Verify किया जा सके।

इसी के साथ एक Cryptocurrency Number Of Units को बनने में नियंत्रित करती है। इसकी Online लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए Cryptography Technology का प्रयोग किया जाता है। Libra Coin के लेन-देन के लिए Digital Wallet होगा जिसका नाम Calibra Wallet रखा गया है ,और Libra को Manage करने के लिए Libra संघठन बनाया गया ,जिसमे दुनिया भर की मशहूर Companies आपस में मिलकर Libra को बढ़ावा देगी।

Libra Association का काम Partners Companies के साथ मिलकर Libra Coin को मजबूत करना होगा। Bitcoin या Cryptocurrency Internet पर Use की जाने वाली मुद्रा का एक ऐसा स्वरुप है जिसको आप न छू सकते हो और न ही आप इसे हाथ में ले सकते हो बाकि मुद्राओ की तरह।

The Father Of The Libra Coin 

Facebook’s Libra Coin को Morgan Balor & David Marcus & Kevin Wyle नाम के व्यक्तियों ने इसको बनाया है। इन्होने जब Facebook Libra Coin को बनाया था , तब इसका नाम Global Coin और उसके बाद Facebook Coin रखा गया था , लेकिन बाद में इसको बदलकर Libra Coin रख दिया गया। इसलिए अब सब इनको Libra Coin के नाम से जानते है।

Check This Also:- 9 Successful Stock Market Secrets & Tips -Online Trading Secrets You Need To Know

Buy Libra Coin

Libra Coin आप बाकि Currency की तरह ही खरीद सकते है। जिस तरह आपने Bitcoin ख़रीदा ठीक उसी तरह आप इसे भी खरीद सकते है। यदि आप चाहे तो अपनी पुराणी Digital Currency के बदले भी आप इसे खरीद सकते है। अगर फिर भी आप यदि नहीं जानते की इसको Purchase कैसे किया जाता है तो आप इस Process से भी समझ सकते है। इसके आलावा भारत में बहुत सी Bitcoin App है अथवा Online Exchange भी है जिससे आप Bitcoin खरीद सकते हो। इस तरह के बहुत से App है। जैसे – Zebpay, UnoCoin, BuyUcoin इत्यादि । ये App काफी सुरक्षित App है आप इनसे भी खरीद कर अपना व्यापर शुरू कर सकते हो।

  • First of all, you have to get yourself KYC verified.
    For that, you need to submit your PAN card and valid address proof.
  • The next step is a bank account.
    Make sure that the PAN and the bank account belong to the same person.

    इन सब प्रक्रिया में 2-3 दिन लग जायेंगे इसके बाद आप Trading शुरू कर सकते है।

Features of Libra Crypto Coin

  • Libra Coin की एक ये भी विशेषता है कि इसको इस तरह से बनाया गया है कि इसको आप आसानी से अपने Smart Phone में भी Use कर पायंगे। जो कि आपके लिए बहुत आसान होगा।
  • बहुत जगह आपने देखा होगा कि Cryptocurrency ज्यादा स्थिर नहीं होती , लेकिन Libro एक ऐसी Currency है जो स्थिर भी है और Market Fluctuation का इस पर कोई असर नहीं पड़ता।
  • आप इस पर विश्वास कर सकते हो , एक तरह से कहा तो यह काफी विश्वसनीय है ,क्यूंकि इसमें facebook केअतरिक्त बहुत सी Company जुडी हुई है।
  • Libra पर Transaction भी ज्यादा fast होंगे। चाहे आप कहि पर कुछ भी भुगतान करे या Transfer करे। इसकी Speed लगभग 1000 Transaction Per Second.
  • जैसा कि हमने समझा Libra एक Global Cryptocurrency है,तो यह किसी एक देश में ही नहीं बल्कि पुरे संसार में प्रसिद्व है और हर जगह इसका मूल्य same रहेगा।

Use Of Libra Currency

साल 2020 के शुरूआती में Libra Currency पूरी तरह से विश्व के सभी लोगो के पास आ जाएगी जो भी इसे लेना चाहता हो। इसे साल 2020 में ही Louche कर दिया गया। इसका फायदा बहुत बड़े विश्वस्तरीय रूप में उठाया जा सकता है। जिनमे 400 Millions लोग ऐसे है जो Whats App को इस्तेमाल करते है और 300 Millions लोग ऐसे है जो Face Book का इस्तेमाल करते है। इन लोगो के लिए Libra का इतेमाल करना बहुत आसान हो जायेगा। जिसका मतलब है कि 2.38 Billions User और 1.3 Billions User पुरे विश्व में इन Social Media Networking से जुड़े हुए है, जिसका मतलब है कि ये Libra का इस्तेमाल आसानी से कर पायंगे।

Libra को लेने के लिए पहले Calibra Wallet में पैसो को जमा करने होंगे। इसके बाद आपके जमा कराये गए पैसो के अनुसार Calibra Wallet में Coins आ जायंगे , अब आप चाहे तो इनका इस्तेमाल किसी भी कार्य हेतु कर सकते है। आप चाहे तो किसी ओर के Calibra Wallet में भी इसे Transfer कर सकते है। इस Coin को जो चीज़ सबसे ज्यादा खास ओर अलग बनाती है , वो यह है कि इसमें जो तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है वो Libra Block Chain है।

Check This Also:- Digital Marketing In Hindi, Digital Marketing Is The Future Of Business

 Block Chain

Libra Block Chain Libra Coin के लिए एक अलग तरह का Code है या हम कहे सकते है कि अलग तरह का Block Chain है। इसमें Libra Coin के लिए इस प्रकार से Coding की गई है कि, जो इसको बहुत ही सुरक्षित और Fast बनाती है।Libra Block Chain बाकि अन्य Bitcoin कि Block Chain से अच्छी और मजबूत है।

Advantages

  • जैसा कि आपको पता है कि Market में Libra Currency Louche हो चुकी है , तो यदि आप अभी से ही Libra में Invest कर देंगे तो आपको Profit भी बहुत ज्यादा हो सकता है।
  • अगर आप Libra में निवेश करते हो तो आपको फायदा तो होता ही है, लेकिन जो Libra की लागत है वो भी कम होती है। इसकी तुलना में यदि Bitcoin में आप आज के समय में निवेश करते है तो आपकी लगत बढ़ सकती है।
  • Libra एक Virtual Currency है इसलिए आप इसकी App का इस्तेमाल करके भी Mony Transfer कर सकते है। इसमें Bank की तुलना में Transaction Charges भी कम लगते है।
  • इसमें आपको Commission भी काफी कम देना पड़ता है। यदि हम Bank में किसी भी तरह का कोई भी Transaction कराते है तो हमारा Commission बहुत लगता है। लेकिन इसमें ऐसा नहीं होता है।
  • आज के समय में हम सभी Online चीज़ो को ज्यादा महत्व देते है। हमे कोई भी काम हो हम Online करते है। ऐसे में आप Libra App का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप Online Payments ओर Shopping भी कर सकते है।
  • जैसा कि आपको पता है कि Libra एक Block Chain से जुड़ा हुआ होने के कारण ये काफी सुरक्षित है ओर इसमें काफी सारे Transaction एक साथ और Fast करने कि भी क्षमता है
  • Libra को Beck Up प्रदान करने के लिए बहुत सारी Companies Facebook के साथ जुडी हुई है

Disadvantages

  • ऐसा जरुरी नहीं है कि Bitcoin या अन्य कोई Cryptocurrency कि तरह Libra Coin ज्यादा पसंद किया जाये, क्यूंकि बहुत सी Companies Trand के चलते बहुत सारी चीज़े निकलते है, लेकिन बाद में ये सब Fell हो जाती है। जिससे लोगो को परेशानी उठानि पड़ती है।
  • Libra Coin एक नुकसान भरा सौदा हो सकता है जब , यदि आप इसमें शुरुआती तौर पर निवेश के बजाय अधिक समय लगा कर निवेश करे।
  • बहुत से लोगो के Account Facebook पर Hack कर लिए जाते है, इस कारण बहुत से लोगो का इस पर से से विश्वास भी उठ गया है।
  •  इसका एक यह भी नुकसान है कि , यदि हर जगह इसका बोलबाला होगा तो लोग बिना सोचे समजे इसमें Invest करने लग जायंगे और उन्हें इसके कारण नुकसान भी हो सकता है।
  • इस Digital मुद्रा के कारण बहुत से देशो कि खुद कि Currency कही न कही लुप्त होती जा रही है।
  • इन Currency के कारण यदि लोगो को Loan की आवश्यकता हो तो वह कहा जायेंगे क्यूंकि, जब लोग Bank में पैसा Invest ही नहीं करेंगे तो फिर Loan कहा से आएगा,क्यूंकि जो पैसा Bank में जमा होता है Government उसी से ही तो Loan देती है।

Facebook Libra Cryptocurrency Stronger Than Bitcoin

Libra और Bitcoin दोनों ही एक Cryptocurrency है, लेकिन Libra के मुकाबले में Bitcoin कम मजबूत है, क्यूंकि Libra के साथ Facebook के अलावा और भी Companies शामिल है। वही Bitcoin पूरी तरह से Decentralized Currency है अर्थात इसके साथ कोई ओर Company शामिल
नहीं है|

The Difference Between Libra And Bitcoin

                  Bitcoin                     Libra
Centralization Bitcoin पूरी तरह से Decentralized है|इस में कोई ओर Company शामिल नहीं है| इसके Asset और Usage पर Facebook और Libra Association का बहुत बड़ा नियंत्रण है।उनकी देख-रेख में ही इसमें जो बढ़ाव होते है वो किये जाते है।
Value Bitcoin की कीमत किसी एक Single Government पर निर्भर नहीं करता ,क्यूंकि Bitcoin एक पुरानी Currency है तो इसकी Value भी अभी ज्यादा ही है। Libra Coin दूसरी National Currency के ऊपर निर्भर रहता है, क्यूंकि Libra Coin अभी प्रचलन में है तो इसकी Value अभी थोड़ी कम है
Money Supply Bitcoin Deflationary होता है क्यूंकि,इसके Followers 21 Millions ही है, उससे ज्यादा हो भी नहीं सकते। Libra Currency,  Libra Association के द्वारा पहले से ही नियंत्रित है और वही दूसरी तरफ ये Demand और Supply पर भी निर्भर करता है।
Block Chain

Type

Block Chain कि अनुमति होती है, इसलिए Miners अपने According जब चाहे Mining शुरू कर सकते है। आज के समय में इन अनुमति प्राप्त Block Chain है, Miners को Mining Start करने से पहले अनुमति लेनी पड़ती है।

Libra Is safe

जहा तक की इसकी सुरक्षा की बात की जाये तो Facebook के अनुसार Libra Block chain का प्रयोग इसमें हो रहा है और यदि दूसरे संस्थानों Bank आदि में इसका प्रयोग किया जाने वाली हर तरह की Anti Fraud Verifying Technology, Auto Detective Fraudulent Monitor का भी उपयोग Libra को सुरक्षित बनाने में किया जा रहा है, ताकि Find होने पर किसी भी Fraudulent Activity को रोका जा सके, 24×7 Live Support
की सुविधा भी Libra Coin के लिए दी गई है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ताओं की समस्या का समाधान किया जा सकेगा।

Libra Block chain के लिए Open Source Software का उपयोग भी किया जायेगा, जिससे विकास करने वाले लोग और Research Community इसे Lead कर सके और बीच-बीच में Bug-Bounty programs भी आयोजित किये जायेंगे, ताकि इसमें होने वाली कमियों को दूर किया जा सके।

Libra’s Programming Language

“Move” यह एक नई Programming Language है, जिसका उपयोग “Custom Transaction Logic”और
“Smart Contracts”को Libra Block Chain में लागू करने के लिए बनाया गया है।
Move कि सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता यह है कि, ये Smart Contracts में भी एक High Degree Of Security प्रदान करता है। Functional Programming Languages का Approach Move इस्तेमाल करता है।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख बहुत पसंद आया होगा और आपने इसमें से बहुत कुछ सीखा होगा । हम इसके लिए आपका बहुत आभार प्रकट करते है। यदि इस
लेख से सम्बंधित आपको कुछ भी पूछना हो तो आप हमे Comment कर के बता सकते है। मैं आरती देवतवाल आपका एक बार फिर से तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ कि आपने अपना कीमती समय इस लेख को पढ़ने में लगाया। मुझे आशा है कि आपको इसमें से बहुत कुछ समझने को मिला होगा।

Facebook Libra Currency क्या है?

यह एक प्रकार की Digital Currency है ,जिस तरह बाकि दूसरी Digital Currency होती है है। आजकल बहुत से लोगो को Libra Currency का बहुत से लोगो में Craz उत्पन्न हो रहा है। जिसे देखो वो Libra Currency को खरीदने में लगा हुआ है।
वैसे इससे पहले भी बहुत सी ऐसी Currency आई थी, जो लोगो को प्रभावित करती थी। जैसे- Bitcoin,Lite Coin इत्यादि।

Libra Currency का जनक कौन है?

Facebook’s Libra Coin को Morgan Balor & David Marcus & Kevin Wyle नाम के व्यक्तियों ने इसको बनाया है। इन्होने जब Facebook Libra Coin को बनाया था , तब इसका नाम Global Coin और उसके बाद Facebook Coin रखा गया था , लेकिन बाद में इसको बदलकर Libra Coin रख दिया गया। इसलिए अब सब इनको Libra Coin के नाम से जानते है।

Libra Currency के विशेषताएं बताइये?

Libra Coin की एक ये भी विशेषता है कि इसको इस तरह से बनाया गया है कि इसको आप आसानी से अपने Smart Phone में भी Use कर पायंगे। जो कि आपके लिए बहुत आसान होगा।
बहुत जगह आपने देखा होगा कि Cryptocurrency ज्यादा स्थिर नहीं होती , लेकिन Libro एक ऐसी Currency है जो स्थिर भी है और Market Fluctuation का इस पर कोई असर नहीं पड़ता।

Libra Currency का इस्तेमाल कहा और कैसे किया जाता है?

साल 2020 के शुरूआती में Libra Currency पूरी तरह से विश्व के सभी लोगो के पास आ जाएगी जो भी इसे लेना चाहता हो। इसे साल 2020 में ही Louche कर दिया गया। इसका फायदा बहुत बड़े विश्वस्तरीय रूप में उठाया जा सकता है। जिनमे 400 Millions लोग ऐसे है जो Whats App को इस्तेमाल करते है और 300 Millions लोग ऐसे है जो Face Book का इस्तेमाल करते है। इन लोगो के लिए Libra का इतेमाल करना बहुत आसान हो जायेगा।

BlockChain क्या है?

Libra Block Chain Libra Coin के लिए एक अलग तरह का Code है या हम कहे सकते है कि अलग तरह का Block Chain है। इसमें Libra Coin के लिए इस प्रकार से Coding की गई है कि, जो इसको बहुत ही सुरक्षित और Fast बनाती है।Libra Block Chain बाकि अन्य Bitcoin कि Block Chain से अच्छी और मजबूत है।

Libra Currency को कहा से और कैसे खरीद सकते है?

Libra Coin आप बाकि Currency की तरह ही खरीद सकते है। यदि आप चाहे तो अपनी पुरानी Digital Currency के बदले भी आप इसे खरीद सकते है। अगर फिर भी आप यदि नहीं जानते की इसको Purchase कैसे किया जाता है तो आप इस Process से भी समझ सकते है। इसके आलावा Online Exchange भी है जिससे आप Bitcoin खरीद सकते हो। इस तरह के बहुत से App है। जैसे – Zebpay, UnoCoin, BuyUcoin इत्यादि ।

Libra Currency के फायदे बताइये?

  • अगर आप Libra में निवेश करते हो तो आपको फायदा तो होता ही है, लेकिन जो Libra की लागत है वो भी कम होती है। इसकी तुलना में यदि Bitcoin में आप आज के समय में निवेश करते है तो आपकी लगत बढ़ सकती है।Libra एक Virtual Currency है इसलिए आप इसकी App का इस्तेमाल करके भी Mony Transfer कर सकते है। इसमें Bank की तुलना में Transaction Charges भी कम लगते है।

Libra Currency के नुकसान बताइये?

  • Libra Coin एक नुकसान भरा सौदा हो सकता है जब , यदि आप इसमें शुरुआती तौर पर निवेश के बजाय अधिक समय लगा कर निवेश करे।बहुत से लोगो के Account Facebook पर Hack कर लिए जाते है, इस कारण बहुत से लोगो का इस पर से से विश्वास भी उठ गया है।

Libra Currency and Bitcoin में अंतर बताइये ?

Bitcoin पूरी तरह से Decentralized है| इस में कोई ओर Company शामिल नहीं है|
Libra Currency- इसके Asset और Usage पर Facebook और Libra Association का बहुत बड़ा नियंत्रण है। उनकी देख-रेख में ही इसमें जो बढ़ाव होते है वो किये जाते है।

The post Libra Facebook Cryptocurrency 2023 first appeared on Share Market Bazar.



This post first appeared on What Is Staking Crypto, please read the originial post: here

Share the post

Libra Facebook Cryptocurrency 2023

×

Subscribe to What Is Staking Crypto

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×