Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Digital Marketing In Hindi, Digital Marketing Is The Future Of Business

Meaning Of Digital Marketing In Hindi

Digital Marketing एक ऐसी तकनीकी होती है जिसका प्रयोग करके आप Internet कि मदद से Online किसी Company का Product या फिर किसी व्यक्ति का Product आप Online बेचने का काम करते है। Digital Marketing वैसे ही 2 शब्दों से मिलकर बना है- Digital-जिसका अर्थ है InternetMarketing– जिसका अर्थ है Advertisement .

यह एक जरिया है जिसमे Companies अपने Product की Marketing Electronic माध्यम से करती है। यह पर अलग-अलग Companies अपने Product को Sell कर Experiment करती है। इन्हे ये भी देखना होता है कि किस प्रकार कि चीजों को लोग ज्यादा पसंद करते है। फिर उसी Trand के According वह उन चीजों कि Sell करते है। इस तरह कि Digital Marketing के लिए Mobile में Apps होती है। जैसे- Mobile Messages, Mobile Apps, Podcasts, Electronic Billboards और Radio Channels जैसे दुसरे digital Media का उपयोग करते है।

बहुत बड़ी-बड़ी Companies लाखो रूपए खर्च करके अपने Product को आगे बढाती है क्यूंकि, आज के समय में लोग सबसे ज्यादा Internet का इस्तेमाल करते है और वह दिन भर किसी न किसी काम से Internet का प्रयोग करते है तो उनके लिए किसी ओर चीज के लिए Time निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। इसलिए उनके लिए सबसे अच्छा Source ही Online Marketing है जिससे वह घर बैठे कुछ भी मंगा सकते है।

Need Of Digital Marketing

  1. यह एक Easy And Fast तरीका है अपने Product को Promote करने के लिए।
  2. Offline Marketing से काफी ज्यादा Best है Online Marketing और यह सस्ता भी है।
  3. Digital Marketing से आपको परिणाम भी अच्छे मिलते है।
  4. यह आपके Product को Target Audience तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है।
  5. Digital Marketing में आपको हज़ारो Ideas मिलते है अपनी Service और Product को Promote करने के लिए।
  6. यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने Product को Globally Promote कर सकते है।
  7. Digital Marketing से आप अपने Product की Marketing करने के साथ उसे बेच भी सकते है।

Tactics Of Digital Marketing

Search Engine Optimization– यह एक ऐसा Process है जिसकी सहायता से Website को अनुकूल किया जाता है, ताकि ये अच्छा और बेहतर Rank वाला हो जिससे ये अच्छी Organic Traffic Website पर अपनेआप आये। इसके साथ ही ये Search Result में भी सबसे पहले दिखे।

Content Marketing– Content Assets के निर्माण और Promotion जिससे की सही तऱीके से Brand Awareness, Traffic Growth, Lead Generation किया जा सकता है। इसमें बहुत सारे रोमांचक और मजेदार Content लिखे जाए है। इनमे से निम्न है – Blog, Post Video,E-Book,Info Graphic,Podcast etc.

Inbound Marketing– इसमें अपने Product को बढ़ाने के लिए निम्न का उपयोग करते है- जिसमे की Online Content के प्रयोग कर उन्हें आकर्षित करना,बदलाव लाने के लिए,बंद करने के लिए और अंत में अपने Customers को Delight करने के लिए किया जाता है।
Social Media Marketing- बहुत सारी Companies Social Media के जरिये अपने उत्पाद को बेचती है, जिससे बहुत सारे लोग Effect होते है।आप भी बहुत से Social Media App से जुड़े होंगे। जैसे- Facebook, Instagram, Twitter,YouTube etc .

Social Media Marketing– Pay-Per-Click- ये एक ऐसा Method है जिसमे अपने Website के तरफ Traffic को Drive किया जाता है जिसमे की आपको अपने Publisher को पैसे देने होते है अगर आपके Ads में Click हो तब।

Affiliate Marketing– इस तरह की Marketing में आपके कार्य प्रदर्शन के अनुसार आपको Commission दिया जाता है।अगर आप किसी दूसरे के Product को अपनी Website में Promote करते है तो आपको Commission का लाभ भी अधिक दिया जाता है।

Native Advertising– यह Ad Content के अनुसार होता है अर्थात जैसा Content होता है वैसा ही Ad होता है। ये आपके Website Readers को अनुपयोगी भी नहीं लगता है।

Marketing Automation– Marketing Automation उसे कहा जाता है जिसमे Software या कोई दूसरे Tools
का उपयोग होता है। जिससे की कुछ दोहरान कार्य जैसे कि- Emails, Social Media,और दूसरे Website Actions को Automate कर दिया जाता है।

Email Marketing– Email का उपयोग कर Companies अपने Customer से बात-चीत करने के लिए प्रयोग में लाते है। Email का उपयोग Content, Discount,और Events को Promote करने के लिए किया जाता है।

Online PR– यह एक ऐसा तरीका है जिसके उपयोग से Digital Publications, Blogs और दूसरे Content-Based Website से Online क्षेत्र को सुरक्षित किया जाता है।

Types Of Digital Marketing

Offline Digital Marketing

Offline नाम से ही ऐसा लगता है कि इसमें कैसे Digital Marketing का इस्तेमाल किया जा सकेगा। लेकिन जरुरी नहीं है कि इसके नाम से हम ये सोच ले कि इसमें Digital Marketing नहीं हो सकती। आपको बता दे कि इसमें भी Digital चीजों का उपयोग किया जाता है, लेकिन जरुरी नहीं है कि वह Internet से जुड़ी हुई हो।
इस Category में कई तरह के Electronic Device का उपयोग किया जाता है जैसे-
Radio, TV, Mobile etc .

Radio-: Electronic माध्यम में सबसे ज्यादा मशहूर जो माध्यम है वो Radio ही है। इसमें लोग अपनी आवाज को या संगीत को रचनात्मक तरीके से लोगो तक पहुंचते है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आज तक Radio की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। आज तक सभी के पास Radio मौजूद है। यही कारन है कि पिछले 10 सालो में Radio Channels कि Income लगातार बढ़ती जा रही है और 2018 में 470 Millions Dollar हो गई है।

Television: हम सब बचपन से लेकर के बड़े होने तक TV देखते आ रहे है। हमने बहुत से Advertisement
भी देखे है। जिनमे से कुछ तो हमारे जहन में ही उतर चुके है। जैसे- डाबर लाल तेल ,झंडू बाम , नवरत्न तेल इत्यादि। इस तरह TV के माध्यम से भी हम Digital Marketing कर सकते है। लेकिन आज के समय में सभी लोग TV से ध्यान हटाकर You Tube आदि का उपयोग अधिक कर रहे है। जिससे TV का इस्तेमाल काफी कम हो गया है

Mobile Sms– अब आप सोच रहे होंगे कि हमने अभी तो कहा कि ये Offline माध्यम है ओर Mobile में तो Internet कि सुविधा होती है तो हम Mobile से कैसे Offline Marketing कर सकते है तो हम आपको यह बता दे कि
यहाँ पर SMS Marketing बात की जा रही है। हम SMS के जरिये भी अपना Product बेच सकते है। लेकिन आज कल Smartphone आ गए है जिनके कारण इसका उपयोग कम हो गया है।

Phone Call– कितनी बार ऐसा होता है कि कुछ Companies Phone Call करके भी Marketing करती है। यह Marketing तो आज भी कई ज्यादा प्रचला में ही है। रोज कोई न कोई Phone आ ही जाता है।

Online Digital Marketing

इस Marketing को Internet Marketing भी कहा जाता है। इस तरह की Marketing से साफ जाहिर हो रहा है कि यह Marketing Internet द्वारा Connect होगा अर्थात इससे पता चल रहा है कि इसमें Internet का इस्तेमाल जरूर होता है। जैसे- Mobile, Computer, ओर लैपटॉप आदि।

Check This Also:- 9 Successful Stock Market Secrets & Tips -Online Trading Secrets You Need To Know

Online Marketing भी कई प्रकार की होती है जैसे-

  • Search Engine Optimization
  • Pay-per-Click Advertising
  • Social Media Marketing
  • Content Marketing
  • Email Marketing
  • Affiliate Marketing
    इन सबके बारे में हमने पहले ही विस्तार से पढ़ा है Tactics के अंदर।

Other Important Types of Digital Marketing

Google Ad Words– हम हमारे Advertisement को बहुत-सी अलग-अलग Website या अलग-अलग तरह के माध्यमों द्वारा लोगो तक पहुंचाते है। Google भी एक ऐसा ही माध्यम है जो आपके Product को लोगो तक पहुँचाने का कार्य करता है। Google Ad Words की मदद से आप अपने Product को पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हो। बस इसमें आपको Google को पैसे दें होते है अर्थात आपको यह पर अपने Product की Marketing करने के लिए Google Pay करना होता है। इसके बाद आप अपने Product का Advertisement कर के लोगो को अपना Product खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है।

Google Ad Words के जरिये आप बहुत से Advertisement लोगो तक पहुंचा सके हो। जैसे-

Display Advertising
Text Ads
Image Ads
GIF Ads
Text And Image Ads
Match Content Ads
Video Ads

Apps Marketing– आज के समय में बहुत से लोग अर्थात 99% लोगो के पास Smartphone है या यूं कह लो कि
आज के समय हर इंसान के पास आपको कोई न कोई Company का Smartphone दिखेगा, क्यूंकि अब हमारा देश आगे बढ़ चूका है। लोगो के पास Smartphone होने के करण बहुत से काम Smartphone के जरिए हो जाते है। जिन भी व्यक्ति को Phone से ही सब कार्य करना होता है तो वो अपना काम Phone पर ही कर लेते है।

जितनी भी बड़ी-बड़ी Website है उन सभी Website के Apps आपको आपके Smartphone के अंदर Google Play Store के जरिये आप उन Apps को Download कर सकते है। अधिकतर लोग Smartphone पर Shopping, Online Booking, News, Money Transfer Bank Related Works और Social Media इत्यादि Apps का उपयोग करते है। इसलिए किसी भी Company का App बनकर भी Digital Marketing की जा सकती है। आप अपने Product को Apps की जरिये भी बेच सकते है।

You Tube– आज के समय में दूसरा सबसे बड़ा Search Engine, You Tube है। You Tube एक ऐसा जरिया है झा आप अपने Product का Video बनाकर भी Upload कर सकते है, जिससे आपके Product पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। यह सबसे अच्छा तरीका है अपनी Marketing को आए बढ़ाने का इससे आपका Product पूरी दुनिया में मशहूर हो जाता है।

बहुत सारी बड़ी-बड़ी Companies अपने Product को लोगो तक पहुँचाने के लिए You Tuber को पैसे देती है। यदि आप खुद एक अचे Video Creator है तो आपके लिए सबसे अच्छा Free Platform है जहा आप आप अपने Product को Promote कर सकते हो।

Blogging– Digital Marketing में आपको कदम रखने के लिए यह सबसे अच्छा जरिया है जिससे आप Free में ही काम कर सकते है। बहुत सारे लोग अपने Blogging Care से ही Digital Marketing की दुनिया में कदम रखा है और वह Digital Expert बन चुके है। इससे आप सिख भी सकते हो और सीखा भी सकते हो। यह भी बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अपने Product को बेच सकते हो।

Digital Marketer

Digital Marketer वह व्यक्ति होता है जो किसी भी Company या किसी भी व्यक्ति के Product को Internet के जरिये लोगो के सामने Promote करता है। एक Digital Marketer Product और Service के लिए Sales और Leads उत्पन्न करने का काम करता है। वह उस Company के Product को Digital रूप में बेचते है। इन्हे लोगो को अपने उत्पाद से प्रभावित करना होता है।

आजकल सभी लोग Phone के जरिये बहुत से Ads देख लेते है। जिनकी वजह से Digital Marketer की उपयोगिता कम होती जा रही है। उन्हें बहुत से Challengers का सामना करना पड़ता है।
Challenges जिन्हें की Digital Marketers को झेलना पड़ता है

Digital Marketer’s Challenger

Multiple-Use Of Digital Channels– आजकल बहुत से लोग अलग-अलग Devices का इस्तेमाल करके Digital Channels के जरिया बहुत सी जानकारी product के बारे में पहले ही ले लेते है, जिनकी वजह से Digital
Marketer का उन्हें Interact करना बहुत मुश्किल होता है।

Increasing The Intensity Of The Competition– अब ग्राहक का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करना इतना आसान नहीं है। आजकल Digital Channels दूसरे Traditional Media की तुलना में कम Costly हो गए है। जिससे उनका उपयोग करना किसी भी Person के लिए आसान हो गया है। इसी वजह से Digital Marketer पर लोगो का कम ध्यान होता है।

Increase In Data Volumes– Digital Channels में बहुत से ग्राहक बहुत सारा Data पीछे छोड़ जाते है, जिनके करण उन्हें Handle कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही Data को ढूंढ पाना उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है।

Check This Also:- Indian Stock Market Timing – Smart Trading in NSE/BSE

Career Opportunities In Digital Marketing

Digital Marketing में आपको अपने Career के बहुत सारे अवसर मिलते है। जिनसे आप अपना भविष्य बना सकते हो। Digital Marketing में आज के समय में Job के लिए बहुत सारे Career Option है, आप आज के समय में यदि कहि भी Digital Marketing की Job करते है तो आपको बहुत-सा लाभ मिलता है। आपको यहाँ पर Salary भी काफी अच्छी मिलती है। आपको नीचे दी गई List में Best Career Apportunities मिल रही है।

Digital Marketing Manager
Brand Manager
Social Media Manager
Online Content Developer
Business Analytics Specialist
Search Engine Optimization Specialist
Web Designer
Professional Blogger
Mobile Marketing Specialist
Email Marketer
Search Expert

Salary In Digital Marketing

आपको यहाँ पर इन Career के According वेतन दिया जाता है। आपके लिए यह सुनहरा मौका है कि आप इसमें अपने भविष्य उज्वल कर सकते हो।

Career/Job Profile Average Salary in India
Digital Marketing Manager 4 Lakes to 18 Lakes p.a.
SEO Specialist 2 Lakes to 3 Lakes p.a.
Social Media Manager 3 Lakes to 4 Lakes p.a
Content Marketing Specialist 2 Lakes to 4 Lakes p.a.
Pay Per Click or SEM Analyst 2.5 Lakes to 6 Lakes p.a.
Content Writer 2.5 Lakes to 5 Lakes p.a.

Digital Marketing A Good Career

आप Digital Marketing में अपना Career Free में भी शुरू कर सकते हो। Digital Marketing में Career का यह सबसे अच्छा हिस्सा है-Digital Marketing में सफलतापूर्वक Career बनाने के लिए जरुरी नहीं है कि आपके पास कोई Collage की Degree हो, या आपको पहले किसी School में Digital Marketing के बारे में समझना होगा या फिर आपको किसी से कोई ज्ञान लेना जरुरी हो।

ऐसा कुछ भी जरुरी नहीं है। हां ये बात जरूर है कियदि आपके पास कोई Degree ह तो आपको अच्छी Position मिल जाती है लेकिन बहुत से लोगो के पास Degree नहीं होती है, तो कोई बात नहीं आपके लिए Online Digital Marketing के Course उपलब्ध होते है। बस आपको Digital Marketing के बारे में थोड़ा जानने की जरुरत पड़ती है।

Course Website
Ad words Certification Google Academy for Ads
Analytics Certification Google Analytics
Fundamentals of Digital Marketing Google Digital Garage
Twitter Flight School Certification Twitter

Earn A Higher Salary

Digital Marketing Creative और Technical दोनों की भूमिकाओं के लिए कुछ ज्यादा वेतन वाली Jobs और Career प्रदान करती है। भारत में एक Digital Marketing का औसत आदर वेतन 398 K प्रति वर्ष है।

Free Courses To Learn Digital Marketing

Content Marketing Certification Course by Hub Spot Academy
Introduction to Social Media Advertising by Buffer
Email Marketing Certification Course by Hub Spot Academy
Online Marketing Certification by E Marketing Institute
Inbound Certification Course by Hub spot Academy
Viral Marketing and How to Craft Contagious Content by Coursers
Engaging Storytelling with Instant Articles by Facebook Blueprint
Marketing with Ah refs
Digital Skills: Digital Marketing by Future Learn
SEO Training Course by Moz

Best Institute for Digital Marketing Course

  • Digital Vidya Learning Catalyst Internet Profits
  • Delhi Institute Of Internet Marketing
  • NIIT Digital Marketing
  • Simply Learn
  • TAMS Institute
  • Digital Academy India
  • Edukart
  • Institute Of Digital Marketing

India’s Top Digital Marketing Agency 

  • CIS
  • i Prism
  • I prospect
  • Adweta
  • Shoot Order
  • The Nest Big Thing

Top Digital Marketing Companies Of World

  • Accenture Interactive
  • Neil Patel Digital (NP Digital)
  • IBM ix
  • Dents u – Japanese company
  • Web FX
  • Web Net Creatives

Benefits Of Digital Marketing

  1. Digital Marketing में आपको परिणाम तुरंत दिखाई देता है।
  2. यह आपके Brand के विश्वास को बढ़ता है।
  3. दुनिया में बहुत से लोगो के बीच पहुँच बनाई जा सकती है और यह किफायती है।
  4. Customers से सलाह और प्रतक्रिया लेना आसान है।
  5. टारगेट करना आसान है – आप चाहें तो विज्ञापन सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखा सकते हैं जो आपके संभावित ग्राहक हैं।
  6. Digital Marketing आपके लिए सुविधा जनक है।
  7. इसमें कमाने के बहुत सारे साधन है।
  8. इसमें आप एक बहुत अच्छे Digital Marketer भी बन सकते है।
  9. यह आपके ज्ञान को बढाता है।
  10. आप Digital Marketing को बहुत कम पैसो में भी कर सकते हो अर्थात आपको इसमें जय पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं है।
  11. Digital Marketing में हम सर उन्ही लोगो को भी Ads दिखा सकते है जो वास्तव में हमारे Product को खरीदना चाहते हो।
  12. हम आसानी से Digital Marketing Campaign में आवश्यक परिवर्तन कर सकते है।
  13. Digital Marketing में आप ग्राहक को आसानी से अपने Product के बारे म पूरी जानकारी दे पाते हो।

How To Do Digital Marketing

Set Your Goals– Digital Marketing हो या कोई ओर चीज आप को सबसे पहले अपने लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है और आपको अपने लक्ष्य के आगे कुछ नहीं दिखना चाहिए। इसलिए आप पहले पूरा तय करें कि आपको Digital Marketing में में किस तरह का अवसर चाहिए। मानाकि अगर आप अपनी Website की Marketing कर रहे हो तो हो सकता है की आप अपनी Website पर किस चीज़ को बेचना चाहते हो। या फिर हो सकता है की आपका उद्देश्य बस अपनी Email List बढ़ाना हो।

Choose your Target Audience – यदि हमे अपना लक्ष्य पता है,तो फिर हम कुछ भी कर सकते है। अब हमे अपने Target Audience को निश्चित करना है। यदि हमारा Business Ready Made Garment और Garment
का है तो आपके लिए Target Audience कुछ इस प्रकार के हो सकते है-
Male & Female & Kids
इसमें आपको ऐसी Audience चुननी है जो आपके लिए Best हो।

Choosing The Right Platform– अलग-अलग लोग हर तरह के अलग-अलग Platform पर घूमते है।
जैसे- Fashion, Acting और Modeling से सम्बंधित लोग Instagram का उपयोग करते है।
राजनीति से जुड़े हुए लोग Twitter का उपयोग करते है। इसतरह से आपको देखना होगा की आपको कौनसा Platform Choose करना है। जैसे- यदि आपको Garment का Business करना है तो आप Instagram Choose कर सकते हो।

Perfect Your Profile And Website– अगर आप Marketing दवा लोगो को अपने Social Page पर भेजना चाहते हो तो आपको Ads लगाने से पहले अपने Social Account को सही से Setup कर लें। उसमे सही से Links डेल ताकि लोगो को कोई परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त अगर आप लोगो को अपनी Website तक पहुंचाना चाहते हो तो आपको अपने Landing Page को सही से Set करना होगा।

Researching Keywords– अगर आप Google में Ads लगाना कहते हैं, तो आपको पहले ये देखना होगा कि, लोग आपके Buisiness के बारे में क्या-क्या Search करते है और वह आपके व्यवसाय के बारे में क्या-क्या जानना चाहते है।

Set Your Budget– इसमें आपको अपना Budget निर्धारित करना होता है। आप जो भी व्यवसाय करते हो आपको उसमे पैसे कम ही लगाने चाहिए Starting में इससे आपको Risk ना होने या कम होने की सम्भावना रहती है। यदि आप एक साथ सारे पैसे अपने व्यवसाय में लगा देते हो तो तो आपको loss की सम्भावना भी हो सकती है। इससे अच्छा है कि, आप टुकड़ो में अपना Budget निर्धारित करे।

Set Ads– यदि आप Digital Marketing करना चाहते हो तो आप लोगो को विज्ञापन के जरिये भी आकर्षित कर सकते है। लोग Advertising से ज्यादा प्रभावित होते है। बस आपको यहां सबसे ज्यादा Copy-writing का ध्यान रखे।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख बहुत पसंद आया होगा और आपने इसमें से बहुत कुछ सीखा होगा । हम इसके लिए आपका बहुत आभार प्रकट करते है। यदि इस लेख से सम्बंधित आपको कुछ भी पूछना हो तो आप हमे Comment कर के बता सकते है। मैं आरती देवतवाल आपका एक बार फिर से तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ कि आपने अपना कीमती समय इस लेख को पढ़ने में लगाया। मुझे आशा है कि आपको इसमें से बहुत कुछ समझने को मिला होगा।

Digital Marketing क्या है?

Digital Marketing एक ऐसी तकनीकी होती है जिसका प्रयोग करके आप Internet कि मदद से Online किसी Company का Product या फिर किसी व्यक्ति का Product आप Online बेचने का काम करते है। Digital Marketing वैसे ही 2 शब्दों से मिलकर बना है- Digital-जिसका अर्थ है Internet, Marketing- जिसका अर्थ है Advertisement .

Digital Marketing की जरुरत क्यों है?

यह एक Easy And Fast तरीका है अपने Product को Promote करने के लिए।
Offline Marketing से काफी ज्यादा Best है Online Marketing और यह सस्ता भी है।
Digital Marketing से आपको परिणाम भी अच्छे मिलते है।
यह आपके Product को Target Audience तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है।

Digital Marketing के Ta-tics बताइये?

Search Engine Optimization– यह एक ऐसा Process है जिसकी सहायता से Website को अनुकूल किया जाता है, ताकि ये अच्छा और बेहतर Rank वाला हो जिससे ये अच्छी Organic Traffic Website पर अपनेआप आये। इसके साथ ही ये Search Result में भी सबसे पहले दिखे।
Content Marketing– Content Assets के निर्माण और Promotion जिससे की सही तऱीके से Brand Awareness, Traffic Growth, Lead Generation किया जा सकता है। इसमें बहुत सारे रोमांचक और मजेदार Content लिखे जाए है। इनमे से निम्न है – Blog, Post Video,E-Book,Info Graphic,Podcast etc.
इसके बारे में ओर अधिक जानने के लिए आप हमारे लेख में देखे।

Digital Marketing के प्रकार बताइये?

Offline Digital Marketing– Offline नाम से ही ऐसा लगता है कि इस



This post first appeared on What Is Staking Crypto, please read the originial post: here

Share the post

Digital Marketing In Hindi, Digital Marketing Is The Future Of Business

×

Subscribe to What Is Staking Crypto

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×