Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best Credit Card for Priority Pass Membership in India – प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप क्रेडिट कार्ड

Best Credit Card for Priority Pass: Priority Pass Membership एक ऐसा ग्लोबल प्रोग्राम हैं जिसके जरिये आपको दुनियाभर के 1300 से भी ज्यादा airport पर lounge visit की सुविधा मिलती हैं। इन एयरपोर्ट लाउन्ज में आपको खाने-पिने, wi-fi, मनोरंजन और आराम से बैठने की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा आप अपने Priority Pass क्रेडिट कार्ड का उपयोग spa और dining के लिए भी कर सकते हैं।

अब आप ये सोच रहे होंगे की आपको Priority Pass Membership कैसे मिलेगी? तो इसका सबसे आसान तरीका हैं एक ऐसे क्रेडिट कार्ड को लेना जो आपको Priority Pass membership प्रदान करें। अब मार्किट में ऐसे कई क्रेडिट कार्ड्स हैं जो आपको Priority Pass Membership ऑफर करते हैं।

इस ब्लॉग में हमने आपको ऐसे best credit cards के बारे में बताया हैं जो आपको Priority Pass Membership ऑफर करते है।

Priority Pass Benefits in India

Priority Pass membership एक प्रीमियम सर्विस हैं जो कार्डहोल्डर्स को travel credit cards के साथ मिलती हैं। इस मेम्बरशिप के जरिये कार्डहोल्डर को यात्रा के दौरान कई तरह की प्रीमियम सर्विस का लाभ मिलता हैं। इसके अलावा आपको कुछ ख़ास तरह के लाभ मिलते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • Airport Lounges: प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप के जरिये आपको दुनियाभर के 1300 से भी ज्यादा एयरपोर्ट में लाउन्ज विजिट की सुविधा मिलती हैं। यहां पर आपको कई तरह की सर्विसेज मिलती हैं। समय के साथ इसमें नए एयरपोर्ट्स जुड़ते रहते हैं।
  • Discounts: Priority Pass Membership के जरिये आपको shopping, dining और spa पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिलता हैं। डिस्काउंट को आप आसानी से Priority Pass app पर रिडीम कर सकते हैं।
  • Free Wi-Fi: एयरपोर्ट लाउन्ज पर आपको free Wi-Fi की सुविधा भी मिलती हैं। इसके अलावा आप एयरपोर्ट लाउन्ज पर अपने मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हैं।
  • Food & Drinks: कार्डहोल्डर्स को एयरपोर्ट लाउन्ज पर खाने और पिने की भी काफी अच्छी सुविधा मिलती हैं। एयरपोर्ट पर check in करने के बाद food, beverages और snacks आदि का फायदा उठा सकते हैं।
  • Priority Pass App: आप प्रायोरिटी पास के मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना Digital Membership Card बनाकर कई सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं।
  • Dining: प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप के साथ कई एयरपोर्ट पर आपको dining की सुविधा भी मिलती हैं।

Best Credit Card for Priority Pass in India

Credit Card Annual FeeKey Travel Benefits
HDFC Infinia Credit Card Metal Edition ₹12,500 + taxes कार्डहोल्डर को unlimited domestic और international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
Axis Bank Magnus Credit Card ₹12,500 + taxes इस क्रेडिट कार्ड साथ आपको unlimited domestic और international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
SBI Elite Credit Card ₹4,999 + taxesइस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 8 domestic और 6 international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
HDFC Regalia Gold Credit Card ₹2,500 + taxesइस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 12 domestic और 6 international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
Yes Bank Preferred Exclusive Credit Card ₹1,999 + taxesकार्डहोल्डर को 12 domestic और 6 international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।

1. HDFC Infinia Credit Card Metal Edition – HDFC Priority Pass

  • Card Name: HDFC Infinia Credit Card Metal Edition
  • Issuer: HDFC Bank
  • Network: VISA Infinite
  • Type of Card: Super Premium
Apply Now

HDFC Infinia Credit Card Metal Edition, HDFC Bank का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो कार्डहोल्डर्स को कई केटेगरी में शानदार बेनिफिट्स प्रदान करता हैं। इस क्रेडट कार्ड की फीस ₹12,500 + taxes हैं जो आपको HDFC Bank से invitation मिलने के बाद ही मिल सकता हैं।

यह एक शानदार ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको unlimited domestic और international lounge visits की सुविधा ऑफर करता हैं। इसके अलावा आपको travel, rewards, shopping और dining जैसी सभी केटेगरी में काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको priority pas membership मिलती हैं जिसके जरिये आप एयरपोर्ट पर कई प्रीमियम सुविधाओं का लाभ ले सकते हो।

HDFC Infinia Credit Card Metal Edition Key Features & Benefits

1. Welcome Benefits

  • कार्डहोल्डर को एक साल के लिए Complimentary Club Marriott membership मिलती हैं जिसमें आपको dining पर 20% discount और Asia Pacific region पर होटल में stay करने की सुविधा मिलती हैं।
  • Welcome gift के तौर पर 12,500 reward points भी मिलते हैं।

2. Reward Points

Spend CategoryReward Points
Everywhere (कहीं भी खर्च करने पर)5 RP/₹150
Shopping & Travel10X Reward Points

Reward Points Redemption:

CategoryReward Value
Flights/Hotels1 RP = ₹1
Apple Products/Tanishq Vouchers1 RP = ₹1
Airmiles1 RP = 1 Airmile
Products/Vouchers1 RP = ₹0.50
Cashback1 RP = ₹0.50

3. Travel Benefits

  • कार्डहोल्डर को Priority Pass Membership मिलती हैं।
  • इसके जरिये कार्डहोल्डर को unlimited domestic lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlimited international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • ये सभी सुविधाएँ primary और add-on कार्डहोल्डर दोनों को मिलती हैं।

4. Dining/Hotel Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न dining benefits मिलते हैं:

  • ITC होटल्स में आपको 1+1 complimentary buffet का लाभ मिलता हैं।
  • अगर आप ITC होटल्स में 3 रातों के लिए कमरा बुक करते हो तो आपको केवल 2 रातों के लिए भुगतान करना होगा।
  • कार्डहोल्डर को Club Marriott Membership मिलती हैं।

5. Golf Benefits

  • भारत के प्रमुख golf courses में आपको unlimited games खेलने की सुविधा मिलती हैं।
  • इसके अलावा आपको दुनियाभर के चुने हुए courses में golf games खेलने की सुविधा मिलती हैं।

6. Good Food Trail Program

  • Good Food Trail program के साथ आपको Swiggy dineout के जरिये आपको dining के बिलों पर 15% discount मिलता हैं।

7. Concierge Benefits

कार्डहोल्डर्स को कार्डधारकों को 24 X 7 Personal Concierge सेवा का लाभ मिलता हैं, जिसके जरिये वो क्रेडिट कार्ड में अपनी जरुरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. Concierge के साथ आपको निम्न लाभ मिलते हैं:

  • Golf Booking
  • Reservation Assistance
  • Private dining assistance
  • International gift delivery
  • Event planning
  • Airport VIP service

8. Insurance Benefits

ConditionInsurance Amount
Accidental Air Death₹1 करोड़
Health Emergency₹50 लाख
Credit Shield₹9 लाख
Lost Card Liability₹9 लाख

9. Other Benefits

  • Low Foreign Markup Fee: सभी प्रकार के अंतराष्ट्रीय लेनदेन पर सिर्फ 2% fee चार्ज की जाती हैं।
  • Zero Lost card liability: क्रेडिट कार्ड खो जाने की स्थिति में अगर 24 घंटों से पहले आप बैंक को सूचित कर देते हो तो आपकी इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
  • Interest-Free Credit Period: इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 50 दिनों का interest free period मिलता हैं।
  • Fuel Surcharge Waiver: भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिला है।
  • Annual Fee Waiver: एक साल में ₹10 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं।

HDFC Infinia Credit Card Metal Edition Charges & Fee

Joining Fee₹12,500 + taxes
Annual Fee₹12,500 + taxes
Interest Rate1.99% per month | 23.8% per year
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%
Cash Advance FeeNil
Late Payment Charges
₹100 रुपये से कम: Nil
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5000: ₹500
₹5001 से ₹10,000: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Infinia Credit Card Metal Edition Pros & Cons

Pros:

  • Unlimited domestic और international lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • Forex markup fee मात्र 2% हैं।
  • Unlimited golf games की सुविधा मिलती हैं।
  • डाइनिंग पर 20% डिस्काउंट मिलता हैं।

Cons:

  • Annual लाभ नहीं मिलते हैं।
  • Milestone benefits नहीं मिलते हैं।
  • मूवी टिकट्स पर कोई लाभ नहीं मिलते हैं।
Best Credit Card For Hotel Booking

2. Axis Bank Magnus Credit Card

  • Card Name: Axis Bank Magnus Credit Card
  • Issuer: Axis Bank
  • Network: VISA
  • Type of Card: Supr Premium
Apply Now

Axis Bank Magnus Credit Card भारत के सबसे बेस्ट सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्डों में से एक हैं। ये क्रेडिट कार्ड ₹12,500 की joining और annual fee के साथ आता हैं और आपको travel, lifestyle और dining जैसी कई केटेगरी में काफी अच्छे बेनिफिट्स ऑफर करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ भी आपको Priority Paas Membership मिलती हैं जिसके जरिये आप unlimited domestic और international lounge visit कर सकते हैं।

अगर reward points की बात करें हर बार ₹200 खर्च करने पर आपको 12 Axis EDGE REWARDS और travel पर खर्च करने पर आपको 5X EDGE REWARDS points मिलते हैं।

BookMyShow से 1 ticket बुक करने पर दूसरे ticket पर आपको ₹500 तक का discount मिलता हैं। वहीं पार्टनर restaurant में dining के बिलों पर आपको 20% discount मिलता हैं।

Axis Bank Magnus Credit Card Benefits & Features

1. Welcome Benefits

  • Welcome gift के तौर पर आप Luxe gift card, Postcard hotels या Yatra gift voucher मिलता हैं।
  • इन सभी वाउचर्स की कीमत ₹12,500 होती हैं।

2. Reward Points

Spend CategoryEDGE Reward Points
All purchases (₹1.50 लाख खर्च करने तक)12 EDGE Reward Points/₹200
All purchases (₹1.50 लाख से ज्यादा खर्च करने पर)35 EDGE Reward Pints/₹200
Travel EDGE5X Reward Points
Travel Partners2 partner miles

3. Travel Benefits

  • कार्डहोल्डर को Priority Pass membership मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlimited airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlimited international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को एयरपोर्ट पर 8 complimentary end-to-end meet और assist services का फायदा मिलता हैं।

4. Movie & Dining Benefits

  • Movie benefits: BookMyShow से एक movie या non-movie टिकट बुक करने पर दूसरे टिकट पर आपको ₹500 का discount मिलता हैं।
  • Dining Benefits: बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 40% तक का discount मिलता हैं।
  • Extraordinary weekends के जरिये भी आपको काफी अच्छे प्रीमियम लाभ मिलते हैं।

5. Insurance Benefits

Category Insurance Amount
Credit Shield ₹5 लाख
Loss/Delay in baggage US $500
Credit Liability credit limit

6. Health & Wellness Benefits

  • Preventive Healthcare: इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कुछ ख़ास health package मिलते हैं जिसमें SRL diagnostics, Dr. Lal PathLab और Metropolis जैसे सेंटर्स शामिल हैं।

7. Other Benefits:

  • Annual Fee Waiver: अगर आप एक साल में ₹25 लाख खर्च कर देते हो तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं।
  • Fuel Surcharge Waiver: सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • कार्डहोल्डर को 24*7 concierge service की सुविधा मिलती हैं।

Axis Bank Magnus Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹12,500 + taxes
Annual Fee₹12,500 + taxes
Interest Rate3% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%
Cash Advance Charges Nil
Late Payment Charges ₹500 तक: Nil
₹501 से ₹5000 तक: ₹500
₹5001 से ₹10000: 750
₹10000 से ज्यादा: ₹1200

Axis Bank Magnus Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Cash withdrawal charges नहीं हैं।
  • कार्डहोल्डर को unlimited domestic और international lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • मूवीज और डाइनिंग पर भी काफी अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं।

Cons:

  • गोल्फ गेम्स के लाभ नहीं मिलते हैं।
  • Annual fee waiver काफी ज्यादा हैं।
  • इसका Burgundy Magnus क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको TRV को मैनेज करना पड़ता हैं।
Best Credit Card for Golf in India

3. SBI Elite Credit Card – SBI Priority Pass

  • Card Name: SBI Elite Credit Card
  • Issuer: SBI Card
  • Network: VISA
  • Type of Card: Premium
Apply Now

SBI Elite Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को travel, shopping, dining और reward की केटेगरी में काफी शानदार बेनिफिट्स प्रदान करता हैं। पहले ये SBI का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हुआ करता था, लेकिन अब SBI Aurum सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ भी आपको Priority Pass Membership मिलती हैं जिसके जरिये आपको 8 domestic और 6 international lounge visits की सुविधा मिलती हैं। वहीं इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को Club Vistara और Trident Privilege Membership मिलती हैं।

Welcome gift के तौर पर आपको ₹5000 का gift voucher मिलता हैं। इसके अलावा dining, departmental stores और grocery stores पर ₹100 खर्च करने पर आपको 5X reward points मिलते हैं। वहीं बाकी केटेगरी में 2 reward points मिलते हैं।

SBI Elite Credit Card Benefits & Features

1. Welcome Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ welcome gift के तौर पर आपको Yatra, Bata/Hush Puppies, Aditya Birla Fashion, Pantaloons, और Shoppers Stop जैसी ब्रांड का ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं।
  • Pantaloons, Shoppers Stop, Hush Puppies और Bata के वाउचर को आप स्टोर पर कोड दिखाकर रिडीम कर सकते हैं।
  • Yatra और Shoppers Stop के वॉऊचर्स को खरीदते समय ऑनलाइन रिडीम कर सकते हैं।
  • Aditya Birla के वॉऊचर्स को आप Louis Philippe, Van Heusen और Allen Solly जैसे स्टोर पर रिडीम कर सकते हो।

2. Reward Points

Spend CategoryReward Points
Everywhere (कहीं भी खर्च करने पर)2 RPs/₹100
Departmental stores, dining और grocery store5X RPs/₹100

Reward Redemption:

  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप sbicard.com पर जाकर गिफ्ट वॉऊचर्स में रिडीम कर सकते हैं।
  • Reward Value: 1 RP = ₹0.25

3. Milestone Benefits

MilestoneBonus Reward Points
₹3 लाख10,000
₹4 लाख10,000
₹5 लाख15,000
₹8 लाख15,000
₹10 लाखवार्षिक फीस माफ़ हो जाती हैं

4. Travel Benefits

  • कार्डहोल्डर को Club Vistara और Trident Privilege Membership मिलती हैं।
  • कार्डहोल्डर को एक साल में 8 domestic और 6 international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • Vistara Flights पर ₹100 खर्च करने पर आपको 9 CV पॉइंट्स मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर को 1 complimentary upgrade voucher भी मिलता हैं।

5. Dining Benefits

  • Dining पर खर्च करने पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • पार्टनर रेस्टोरेंट पर 25% तक का डिस्काउंट मिलता हैं (केवल American Express variant के साथ)।

6. Other Benefits

  • Fuel Surcharge Waiver: भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹500 से ₹4000 का लेनदेन करने पर 1% का फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं।
  • Low Markup Fee: इस कार्ड के जरिये अगर आप foreign currency में लेनदेन करते हो तो आपसे केवल 1.99% forex fee चार्ज की जाती हैं, जो काफी कम हैं।
  • Annual Fee Waiver: एक साल में ₹10 लाख खर्च करने पर annual fee माफ़ हो जाती हैं।

SBI Elite Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹4,999 + taxes
Annual Fee₹4,999 + taxes
Interest Rate3.50% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.99%
Cash Advance Fee2.5% of transaction amount
Late Payment Charges

₹0 से ₹500 तक = Nil
₹500 से ₹1000 तक = ₹400
₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750
₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950
₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100
₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300

SBI Elite Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • आपको ₹5000 के welcome benefits मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर को 8 domestic और 6 international lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • कम Forex markup fee चार्ज की जाती हैं।
  • हर साल ₹6000 तक के फ्री मूवी टिकट्स मिलते हैं।
  • डाइनिंग और होटल पर भी आपको काफी अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं।

Cons

  • बाकी कार्ड्स की तुलना में reward rate कम हैं।


This post first appeared on Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India, please read the originial post: here

Share the post

Best Credit Card for Priority Pass Membership in India – प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप क्रेडिट कार्ड

×

Subscribe to Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×