Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IndusInd Bank Tiger Credit Card – Features, Benefits, Charges, Apply Now

IndusInd Bank Tiger Credit Card एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जिसे IndusInd Bank और फिनटेक कंपनी Bajaj Finance ने मिलकर लांच किया हैं। ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बढ़िया हैं जो अपने ज्यादातर खर्चें क्रेडिट कार्ड से करना चाहते है।

एक lifetime free credit card होने के बावजूद ये क्रेडिट कार्ड आपको प्रीमियम लाभ ऑफर करता हैं जैसे की domestic और international lounge access, golf games, reward points और कम Forex markup fee आदि।

इसे एक all-rounder लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड माना जा सकता है जो आपको shopping, travel, movies और dining पर शानदार benefits प्रदान करता हैं।

आइये, आज इस पोस्ट में IndusInd Bank Tiger Credit Card के बारे में डिटेल से जानते हैं।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Review

Joining Fee Nil
Annual Fee Nil
Interest Rate 3.6% per month (43.2% per year)
Reward Benefits ₹100 खर्च करने पर 6 reward points मिलते हैं (एक साल में 6 लाख से ज्यादा खर्च करने होंगे)
Forex Markup Fee 1.5%

Indusind Bank Tiger Credit Card Benefits & Features

जैसा की आपको बताया की Indusind Tiger Credit Card एक लाइफटाइम फ्री co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको काफी अच्छे लाइफस्टाइल लाभ ऑफर करता हैं। इसके बेनिफिट्स और फीचर्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • Card Name: IndusInd Bank Tiger Credit Card
  • Issuer: IndusInd Bank
  • Network: VISA
  • Type of Card: Premium
Apply Now

1. Reward Benefits

Tiger Credit Card अपने साथ एक बहुत ही शानदार reward pogram लेकर आता हैं जिसके जरिये आपको 6X reward points मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आप shopping, entertainment और bill payment जैसी केटेगरी में ₹100 खर्च करके 6 reward points प्राप्त कर सकते हो।

Annual SpendReward Points
₹1 लाख तक खर्च करने पर1
₹1 लाख से ₹2.5 के बीच में खर्च करने पर2
₹2.5 से ₹5 लाख के बीच खर्च करने पर4
₹5 लाख से ज्यादा6

Reward Points Redemption

इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप shopping, tarvelling और entertainments ब्रांड्स की केटेगरी में रिडीम कर सकते हो:

  • 1 Reward Point = ₹0.40, (catalogue के जरिये रिडीम करने पर)
  • 1 Reward Point = 1.2 Airmiles

IndusInd Tiger Credit Card के रिवॉर्ड पॉइंट्स थोड़ा अलग तरीके से काम करते हैं। ये क्रेडिट कार्ड आपको annual spend करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता हैं जबकि दूसरे क्रेडिट कार्ड आपको किसी केटेगरी में खर्च करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

2. Travel/Airport Lounge Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न ट्रेवल लाभ मिलते हैं:

  • कार्डहोल्डर्स को Priority Pass Membership मिलती हैं जिसके जरिये दुनियाभर के 600 से भी ज्यादा airport lounge visit कर सकते हैं।
  • कार्डहोल्डर को हर साल 8 domestic airport lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • इसके अलावा कार्डहोल्डर को एक साल में 2 international lounge विजिट की सुविधा मिल जाती हैं।

अगर IndusInd Tiger Credit Card की बात करे तो ये एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं लेकिन काफी अच्छे ट्रेवल लाभ ऑफर करता हैं। बिना फीस के ही ये क्रेडिट कार्ड आपको priority pass membership ऑफर करता हैं जिससे international lounge visit कर सकते हो। जबकि कुछ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स जैसे की SBI Elite और HDFC Regalia Credit card आपको आपसे फीस चार्ज करते हैं। इसलिए अक्सर यात्रा करने वाले लोगों के लिए ये एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड।

3. Movie/Entertainment Benefits

  • हर 6 महीने में आपको ₹500 का 1 complimentary movie ticket मिलता हैं।
  • ये ऑफर सिर्फ BookMyShow से रजिस्टर्ड थिएटर्स पर ही valid होता हैं।

4. Golf Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड से आपको 1 quarter में 1 complimentary golf game की सुविधा मिलती हैं। यानी आप एक साल में 4 golf games खेल सकते हो।
  • गोल्फ गेम की सुविधा आपको Apexlynx के द्वारा मिलती हैं।

Golf lessons और clubs की लिस्ट देखने के लिए – click here

5. Other Benefits

ये क्रेडिट कार्ड आपको ट्रेवल, रिवार्ड्स और गोल्फ के अलावा और भी कई तरह के लाभ ऑफर करता हैं। इन सभी बेनिफिट्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

  • Fuel Surcharge Waiver: सभी फ्यूल स्टेशन पर कार्डहोल्डर को 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • Forex Markup Fee: इस कार्ड की फोरेक्स मार्कअप फीस भी काफी कम हैं। International लेनदेन पर आपसे सिर्फ 1.5% की मार्कअप फीस चार्ज की जाती हैं जो कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम हैं।
  • Concierge Service: ट्रेवल, होटल बुकिंग और फ्लाइट बुकिंग के दौरान आपको concierge service का लाभ मिलता हैं।
  • Auto Assist: कार्डहोल्डर को इस कार्ड के जरिये roadside repair, बैटरी सर्विस और flat tyre service का लाभ भी मिलता हैं।

IndusInd Bank Tiger Credit Card Savings – इस क्रेडिट कार्ड से आप कितनी बचत कर सकते हैं?

IndusInd Bank के अनुसार आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में ₹38,612 की बचत कर सकते हैं। कुछ इस तरीके से:

Category Savings
1 साल में ₹6 लाख खर्च करने पर₹8,000
1 साल में 4 golf games या golf games (₹4,000/per game)₹16,000
1 साल में 2 मूवी टिकट्स (₹500/टिकट)₹1,000
1 साल में 8 domestic lounge visit ($14 per visit)₹9,184
1 साल में 2 international lounge visit ($27 per visit)₹4,428
Total Savings₹38,612

क्या आपको IndusInd Tiger Credit Card लेना चाहिए?

इस क्रेडिट कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट्स को देखते हुए इस क्रेडिट कार्ड को एक all-rounder क्रेडिट कार्ड माना जा सकता हैं क्योंकि ये आपको ट्रेवल, रिवार्ड्स, गोल्फ और entertainment जैसी सभी केटेगरी में काफी अच्छे लाभ ऑफर करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आप एक बार इन बातों पर जरूर गौर करें:

कब लेना चाहिएकब नहीं लेना चाहिए
– आप 1 साल में ₹6 लाख खर्च कर सकते हैं– आप रिवॉर्ड पॉइंट्स के बजाय कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं
– अगर आपको एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड चाहिए– आप दूसरे कार्ड्स के लिए high fee दे सकते हैं
– आप अक्सर यात्रा करते हैं– आप एक साल में ₹6 लाख खर्च नहीं कर सकते हैं
– Golf games का लाभ लेना चाहते हैं
– रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप Airmiles में रिडीम करना चाहते है।
Best IndusInd Bank Credit Cards

IndusInd Bank Tiger Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.5% per month (42% per year)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.5% of transaction amount
Cash advance charges2.5% of transaction amount
Late Payment Charges
₹0 से ₹100 तक = Nil
₹101 से ₹500 तक = ₹100
₹501 से ₹1000 तक = ₹350
₹1001 से ₹10,000 तक = ₹550
₹10,001 से ₹25,000 तक की राशि के लिए – ₹800
₹25001 से 50000 तक – ₹1,100
50000 से ज्यादा – ₹1300

IndusInd Tiger Credit Card Eligibility Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास ये निम्न पत्राता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बीच में होना चाहिए।
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक का Cibil Score भी अच्छा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16
IndusInd Bank Legend Credit Card

IndusInd Tiger Credit Card Usability & Customer Service

1. Mobile App – Indusmobile Banking Application

IndusMobile बैंक का ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिससे आप अपने एकाउंट्स और क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हो। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न फीचर्स भी मिलते हैं:

  • Account balance देखना
  • Statement देखना
  • Fund Transfer (NEFT, IMPS)
  • Mobile/DTH Recharge
  • Credit Card Payment

2. Customer Care Service

अगर आपको IndusInd Bank के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती हैं तो आप निचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

IndusInd Tiger vs HDFC Regalia vs SBI Card Elite: Comparison

IndusInd bank का ये क्रेडिट कार्ड HDFC Regalia और SBI Elite Credit card जैसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड को कड़ी टक्कर देता हैं। इसलिए इन तीनों क्रेडिट कार्ड्स की तुलना करते हैं:

Features Tiger Credit Card HDFC Regalia Credit Card SBI Card Elite
Joining FeeNil₹2,500 + taxes ₹4,999 + taxes
Annual FeeNil₹2,500 + taxes₹4,999 + taxes
Reward Points ₹100 खर्च करने पर 6 reward points मिलते है (एक साल में ₹6 लाख से ज्यादा खर्च करने पर)₹150 करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स– Dining, departmental stores और grocery पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट्स
– बाकी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
– ₹100 international खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स
Domestic Lounge 1 साल में 8 लाउन्ज विजिट1 साल में 12 लाउन्ज विजिट1 साल में 8 लाउन्ज विजिट
International Lounge1 साल में 2 लाउन्ज विजिट1 साल में 6 लाउन्ज विजिट1 साल में 6 लाउन्ज विजिट
Golf Benefits 1 साल में 1 Golf game की सुविधा मिलती हैNAहर महीने 1 golf lesson की सुविधा मिलती हैं।
Forex Markup Fee1.5%2.00%1.99%

IndusInd Bank Tiger Credit Card: Pros & Cons

Pros:

  • ₹100 खर्च करने पर 6 reward points मिलते हैं।
  • Domestic और International lounge visit की सुविधा मिलती है।
  • कार्डहोल्डर को गोल्फ गेम्स का लाभ मिलता हैं।
  • Forex markup fee 1.5% मात्र हैं।

Cons:

  • रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए आपको साल में ₹6 लाख से ज्यादा खर्च करने होंगे।
  • Dining, departmental और grocery स्टोर पर कोई लाभ नहीं मिलता हैं।

Conclusion

एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड होने के बावजूद भी ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर को प्रीमियम लाभ ऑफर करता हैं। हालांकि इस कार्ड का रिवॉर्ड सिस्टम थोड़े अलग तरीके से काम करता है क्योंकि इसमें आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए माइलस्टोन पूरे करने होते हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड domestic और international lounge विजिट की सुविधा भी ऑफर करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी काफी कम हैं जो अकसर यात्रा करने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक हैं। ये क्रेडिट कार्ड आपको Golf games के लाभ भी ऑफर करता है। इसलिए ये एक all rounder प्रीमियम क्रेडिट कार्ड बन जाता हैं।

FAQs:

What is the minimum monthly income for IndusInd Tiger Credit Card?

अगर आप IndusInd Bank Credit Card लेना चाहते हैं तो आपकी मासिक आय 20000 से ज्यादा होनी चाहिए।

क्या IndusInd Tiger Credit Card lifetime free हैं?

हाँ, IndusInd Tiger Credit card एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को ट्रेवल, शॉपिंग और गोल्फ जैसे प्रीमियम लाभ ऑफर करता है।

IndusInd Tiger Credit Card के रिवॉर्ड लाभ क्या हैं?

IndusInd bank के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 100 खर्च करने पर 6 reward points मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक साल में 6 लाख से ज्यादा खर्च करने होंगे।

क्या आपको IndusInd Tiger Credit Card लेना चाहिए?

इस क्रेडिट कार्ड के फीचर्स और बेनिफिट्स को देखते हुए इस क्रेडिट कार्ड को एक all-rounder क्रेडिट कार्ड माना जा सकता हैं क्योंकि ये आपको ट्रेवल, रिवार्ड्स, गोल्फ और entertainment जैसी सभी केटेगरी में काफी अच्छे लाभ ऑफर करता हैं। इसलिए ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए?

IndusInd Bank Tiger Credit Card benefits क्या हैं?

– ₹100 खर्च करने पर 6 reward points मिलते हैं।
– Domestic और International lounge visit की सुविधा मिलती है।
– कार्डहोल्डर को गोल्फ गेम्स का लाभ मिलता हैं।
– Forex markup fee 1.5% मात्र हैं।



This post first appeared on Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India, please read the originial post: here

Share the post

IndusInd Bank Tiger Credit Card – Features, Benefits, Charges, Apply Now

×

Subscribe to Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×