Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How to e verify ITR: आईटीआर वेरीफाई करने का सबसे आसान तरीका, इन 6 स्टेप्स में होगी ऑनलाइन वेरीफाई

How to e verify ITR: अगर आप ITR भरते हैं तो आपको पता होगा की ITR को फाइल करने के बाद में इसका ई-वेरिफिकेशन जरुरी होता हैं. ये करने के बाद ही आपकी ITR filling को पूरा माना जाता हैं. अगर आप ITR को वेरीफाई नहीं करते हैं तो आपकी आईटीआर अमान्य घोषित की जा सकती हैं.

अभी इनकम टैक्स रिटर्न बहुत तेज़ी से भरे जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 जुलाई तक लगभग 2 करोड़ से ज्यादा करदाताओं ने अपना आईटीआर फाइल कर दिया हैं। ऐसे में अगर अपने भी अब तक ITR फाइल नहीं की हैं तो आपके पास 31 जुलाई, 2023 का समय हैं।

अगर आने ITR फाइल कर दी हैं, लेकिन अभी तक e verify itr नहीं कराया हैं तो जल्दी से वेरिफिकेशन करा ले नहीं आपकी आईटीआर फाइलिंग अमान्य घोषित हो जाएगी।

करदाता अपने ITR को EVC यानी electronic verification code के जरिये वेरीफाई कर सकते हैं। आइये ITR e verify करने के प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

How to e verify ITR

ITR यानी Income Tax Return भरने के बाद उसका इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन करना बहुत जरुरी होता हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका फॉर्म अधूरा माना जाता है। ITR फाइल करने के आखिरी चरण में फॉर्म को सबमिट नहीं, बल्कि वेरीफाई किया जाता हैं।

वैसे आप आईटीआर फाइल वेरिफिकेशन ऑफलाइन भी कर सकते है जिसके लिए आपको 120 दिनों का समय दिया जाता हैं। हालांकि, इसका सबसे आसान तरीका इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन है। अभी ITR फाइल करने की आखिरी तारिख 31 जुलाई हैं।

Also read: What is Section 195 of Income Tax Act: NRIS पर TDS कैसे कटता हैं, किस दर से काटा जाता हैं

ITR Verification पर क्या-क्या नियम हैं (e verification of itr)?

जब भी आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e-filing portal पर अपना आईटीआर फाइल करेंगे तो आपको वहां पर आपको आईटीआर ई-वेरिफाई करने का ऑप्शन भी मिलता हैं। इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं:

  • तत्काल e-verify करने का
  • 120 दिनों के अंदर वेरीफाई करना
  • ऑफलाइन वेरीफाई

अगर आप तुरंत e-verify का ऑप्शन चुनते है तो आपको तुरंत OTP या EVC के माध्यम से प्रीवैलिडेटेड बैंक और डीमैट अकाउंट की जानकरी भरकर वेरीफाई करना होगा और सबमिट करना होगा।

अगर आप 120 दिनों का ऑप्शन चुनते हैं तो आपका फॉर्म तो सबमिट हो जायेगा लेकिन आपका प्रोसेस अधूरा ही रहेगा। बाद में आपको ई-वेरिफाई रिटर्न ऑप्शन पर जाकर इसे वेरिफाई करना होगा।

ITR e verify करने के क्या-क्या तरीके हैं?

ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के कई तरीके हैं। आप निम्न तरीकों से आईटीआर फाइल को वेरीफाई कर सकते हैं:

  • नेटबैंकिंग से
  • आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP से
  • प्री-वैलिडेटेड बैंक अकाउंट के साथ जेनरेटेड EVC से
  • आपके प्री-वैलिडेटेड डीमैट अकाउंट के साथ जेनरेटेड EVC से
  • ATM में EVC से
  • DSC यानी डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट से

Also read: ITR Filing: कौन भर सकता है ITR-1 और किसे नहीं है भरने का अधिकार?

How to e verify ITR (आईटीआर फाइल कैसे वेरीफाई करें)?

अपनी आईटीआर फाइल को e-verify करने के लिए आपको निचे बताये गए तरीकों को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको ई-फाइलिंग के पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर e-verify Return के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप वेरीफाई के पेज पर आ जायेंगे जहां आपको अपना PAN नंबर डालने के साथ -साथ, asessement year और कनॉलेजमेंट नंबर के साथ मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • इसके आपके मोबाइल नंबर पर आये 6 नंबर के OTP को डालना है और सबमिट करना हैं।
  • अगर आप आईटीआर फाइल 120 दिनों के बाद कर रहे है तो आपो OK पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहां आपको condonation delay request डालनी होगी और इसमें देरी क्यों हुई इसका कारण बताना होगा।

इन आसान तरीकों से आप आसानी से आईटीआर वेरीफाई कर सकते हैं।



This post first appeared on Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India, please read the originial post: here

Share the post

How to e verify ITR: आईटीआर वेरीफाई करने का सबसे आसान तरीका, इन 6 स्टेप्स में होगी ऑनलाइन वेरीफाई

×

Subscribe to Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×