Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Post Office Saving Schemes Interest Rate: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स देंगी आपको गांरटीड रिटर्न

Post Office Saving Scheme: भारत में पोस्ट ऑफिस ने निवेश के लिए कई शानदार स्कीम्स को लांच कर रखा हैं जो अलग-अलग निवेशकों की जरूरतों को पूरा करती हैं। पोस्ट ऑफिस की लगभग सभी स्कीम्स गारंटी के साथ रिटर्न देती है क्योंकि इन सभी स्कीम्स को भारत सरकार के द्वारा सपोर्ट किया जाता हैं।

पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर स्कीम्स में इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत ₹1,50,000 तक टैक्स पर छूट दी जाती हैं। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में आप भारत में कहीं से भी निवेश कर सकते हैं क्योंकि ये लगभग हर बैंक और शहर में मौजूद है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस की कई पॉपुलर इन्वेस्टमेंट स्कीम्स चलन में हैं जैसे की – Post Office including Public Provident Fund (PPF), Sukanya Samriddhi Yojana (SSY), National Savings Certificate (NSC), Kisan Vikas Patra, Post Office Monthly Income Scheme, Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) आदि।

पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम्स के बारे में डिटेल से जानने के लिए आगे पढ़ते रहे।

Post Office Saving Schemes Interest Rates 2023

Best Post Office Saving Schemes

आइये अब पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम के बारे में थोड़ा डिटेल से जानते हैं:

1. Post Office Saving Account

  • Post Office Saving Scheme भी एक सेविंग अकाउंट के जैसा ही होता हैं।
  • पोस्ट ऑफिस में आप सिर्फ एक ही सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हो।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की इंटरेस्ट रेट 4% प्रति वर्ष होती हैं।
  • पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में आपको कम से कम ₹50 का minimum balance रखना होगा।
  • इस सेविंग अकाउंट के तहत आप ATM, cheque और मोबाइल बैंकिंग जैसी सर्विस का फायदा उठा सकते हो।

Read also: NPS Rule Change: NPS के रूल में बदलाव, अपनी सुविधानुसार किस्तों में निकाल सकेंगे 60 फीसदी तक पैसे

2. Post Office Recurring Deposit Account (RD)

  • Post Office RD एक मासिक निवेश स्कीम हैं जिसमें आप 5 सालों तक निवेश कर सकते हैं।
  • इस निवेश स्कीम में आपको 6.2% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती हैं।
  • Post Office की इस स्कीम में ब्याज quarterly कैलकुलेट किया जाता हैं।
  • आप ₹100 से इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में आप joint account भी खुलवा सकते हैं।

3. Post Office Time Deposit Account (TD)

  • Post Office की इस निवेश स्कीम में आप ₹1000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और इसमें कोई upper limit भी नहीं हैं।
  • इस स्कीम में आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Post Office TD में आप अलग-अलग tenure के हिसाब से निवेश कर सकते हो, जैसे की:

4. Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS)

  • इस निवेश स्कीम में आप ₹1000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हो।
  • Post Office की इस स्कीम आप सिंगल अकाउंट में ₹9 लाख और joint account में ₹15 लाख तक जमा कर सकते हो।
  • POMIS स्कीम का maturity period 5 साल हैं।
  • एक साल से पहले आप इस अकाउंट को बंद नहीं कर सकते हैं।
  • वर्तमान में Post Office की स्कीम की ब्याज दर 7.4% प्रति वर्ष हैं।

5. Senior Citizen Savings Scheme (SCSS)

  • Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए। अगर आपने VRS लिया हैं तो आप 55 साल की उम्र से निवेश कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में एक व्यक्ति सिर्फ ₹15 लाख तक ही निवेश कर सकता है।
  • SCSS Scheme में आवेदक एक या इससे ज्यादा अकाउंट रख सकता हैं।
  • वर्तमान में SCSS Scheme की ब्याज दर 8.2% प्रति वर्ष हैं।
  • इस स्कीम में भी आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।

6. National Saving Certificate (NSC)

  • NSC Scheme में भी आप 5 सालों के लिए निवेश कर सकते है और ₹1000 से आप इसमें निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
  • इस निवेश स्कीम में maximum deposit की कोई लिमिट नहीं हैं।
  • वर्तमान में NSC Scheme की interest rate 7.7% प्रति वर्ष हैं।
  • इस स्कीम में आप एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा सकते हो।
  • NSC Scheme में आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के टैक्स पर छूट मिलती हैं।

7. Post Office Public Provident Fund (PPF)

  • कई salaried आवेदक इस स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें भी सेक्शन 80C के तहत टैक्स पर छूट मिलती हैं ।
  • इस स्कीम में आप ₹500 रुपये जमा कराकर खाता खुलवा सकते हैं।
  • PPF Scheme में आपको 15 सालों तक निवेश करना का फायदा मिलता हैं और इसमें ₹1.5 लाख तक की upper limit होती हैं।
  • इस स्कीम में आपको 7.1% ब्याज दर से रिटर्न मिलता हैं और सबसे अच्छी बात ये हैं की इसमें ब्याज दर टैक्स फ्री होती हैं।
  • निवेशक इस स्कीम में tenure को 5 सालों तक निवेश कर सकते हैं।

8. Kisan Vikas Patra (KVP)

  • KVP Scheme का सबसे बड़ा फायदा हैं की आप इसमें समय के साथ-साथ अपने निवेश को double कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में आपको हर महीने कम से कम ₹1000 निवेश करना होगा।
  • वर्तमान में इस स्कीम की ब्याज दरें 7.5% प्रति वर्ष हैं।
  • KVP Schem में आपको 120 महीनों यानी की 10 सालों तक निवेश करना होता हैं।

Read also: Monthly Income Scheme – हर महीने खाते में आएंगे 11100 रुपये

9. Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)

  • यह स्कीम भारत सरकार के द्वारा मुख्य रूप से girl child के लिए शुरू की हैं।
  • SSA स्कीम में निवेश केवल कन्याओं के लिए ही किया जा सकता हैं, जिनकी उम्र 10 साल या इससे कम हो।
  • SSA अकाउंट को सिर्फ कन्या 18 साल के होने ताज सिर्फ कन्या के माता-पिता ही ऑपरेट कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में ₹250 से निवेश किया जा सकता हैं और एक साल में अधिकतम ₹1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।
  • वर्तमान में SSA स्कीम की ब्याज दर 8% प्रति वर्ष हैं।


This post first appeared on Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India, please read the originial post: here

Share the post

Post Office Saving Schemes Interest Rate: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स देंगी आपको गांरटीड रिटर्न

×

Subscribe to Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×