Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

BPCL SBI Card Octane: शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड, लाभ, पात्रता, विशेषताएं, आवेदन

SBI बैंक के पास लगभग हर एक श्रेणी के लिए क्रेडिट कार्ड मौज़ूद हैं जिनमें एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड तक शामिल हैं. ऐसी ही एक लोकप्रिय श्रेणी हैं फ्यूल की जिसमें SBI card ने काफी अच्छे क्रेडिट कार्ड्स लांच कर रखे हैं.

BPCL SBI Card Octane एक ऐसा ही शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड (fuel credit card) हैं जिसे SBI ने दिसंबर 2020 में लांच किया था. यह Bpcl Sbi Credit card का प्रीमियम वर्शन हैं जिसे एसबीआई ने पहले लांच किया था.

अगर आप फ्यूल पर बचत करने के लिए एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता हैं. फ्यूल के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको travel, dining और movies पर खर्च करने पर शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स देता हैं.


BPCL SBI Card Octane

BPCL SBI Credit Card एक बहुत ही लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड हैं जो ₹1499 की जोइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से BPCL के फ्यूल स्टेशन पर फ्यूल भरवाने पर आपको 7.25% वैल्यू बैक यानी 25X की रिवॉर्ड रेट मिलती हैं. इसके अलावा अगर आप dining, movies और ग्रोसरी स्टोर आदि प्रति ₹100 खर्च पर आपको 25 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

अगर आप आप BPCL के फ्यूल स्टेशन्स पर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए. SBI का यह फ्यूल क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ भी देता हैं.

आइये, BPCL SBI card Octane के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं.


BPCL SBI Card Octane Highlights

Apply Now

SBI BPCL Octane Credit Card Benefits & Features

BPCL SBI Card Octane वाकई में एक शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जो फ्यूल पर लाभ के अलावा रोजमर्रा के खर्चों पर भी शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं. इसके और भी कई फीचर्स हैं जिसकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits:

  • Welcome gift के तौर पर आपको 6000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जिनकी कीमत ₹1500 के बराबर होती हैं (वार्षिक फीस के भुगतान करने पर).
  • वार्षिक फीस का पेमेंट होने के 30 दिनों के भीतर रिवॉर्ड पॉइंट्स आपके अकॉउंट में आ जायेंगे.

2. Value Back Benefits:

  • BPCL के फ्यूल स्टेशन पर फ्यूल भरवाने पर आपको 7.25% का वैल्यू बैक (Value back) मिलता हैं यानी की 25x रिवॉर्ड पॉइंट्स (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 2500 रिवॉर्ड पॉइंट्स).
  • BPCL के फ्यूल स्टेशन पर ₹4000 तक का लेनदेन करने पर 6.25% + 1% का फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं.
  • फ्यूल पर प्रति 100 खर्च पर आपको 25 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

3. Reward Points:

  • BPCL Fuel, Lubricants और भारत गैस पर ₹100 खर्च करने पर आपको 25 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • Dining, movies, grocery store और departmental store पर ₹100 खर्च करने पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं (एक महीने में 7500 रिवॉर्ड पॉइंट्स).

Reward Redemption:

कार्डधारक निम्न तरीकों से रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं:

  • SBI मोबाइल ऐप और sbicard.com की वेबसाइट पर गिफ्ट वॉचर्स खरीद सकते हैं.
  • SBI customer care को कॉल करके या ईमेल करके आप कैश के रिडीम कर सकते हैं.
  • BPCL के फ्यूल स्टेशन्स पर रिडीम कर सकते हैं.
  • Reward Value: 4 RP = ₹1

4. Milestone Benefits:

  • एक साल में अगर आप ₹3 लाख खर्च कर देते हो तो आपको Aditya Birla Fashion, Yatra या Bata/Hush Puppies में से किसी एक का ₹2000 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं.

5. Fuel Surcharge:

  • भारत में सभी BPCL के फ्यूल स्टेशनों पर ₹4000 तक के लेनदेन पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं.
  • एक statement cycle में आपको अधिकतम ₹100 तक का फ्यूल सरचार्ज मिलता हैं.

6. Airport Lounge Benefits:

  • कार्डधारकों को एक साल में 4 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं (1 quarter में 1 बार).
SBI Elite Credit Card

SBI BPCL Octane Credit Card Charges & Fee


BPCL SBI Card Octane Eligibility Criteria

एक क्रेडिट कार्ड के आवेदन का प्रोसेस उतना आसान नहीं होता हैं वो जितना लगता हैं. हर बैंक के द्वारा अलग-अलग पात्रताएँ निर्धारित की जाती हैं जिन्हें एक आवेदक को पूरा करना होता हैं. BPCL SBI Card Octane की पात्रता कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक salaried या self-employed हो सकता हैं.
  • आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.

BPCL SBI Card Documents Required

SBI SimplySAVE Credit Card

BPCL SBI Card Apply Online

BPCL SBI Card Octane के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाकर BPCL SBI Card Octane को चुनना होगा.
  • अब सामने इस क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी खुल जाएगी.
  • इसके बाद “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना हैं.
  • फॉर्म भरकर आपको इसे सबमिट कर देना हैं.
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे के प्रोसेस के बारे में बताएंगे.

BPCL SBI Credit Card Octane Application Status

BPCL SBI Card Octane का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा। इससे आप ये पता कर सकते हैं की आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन approve हुआ हैं या नहीं?

  • सबसे पहले आपको sbi card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको Apply के सेक्शन में जाकर “Track My Application” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको Track के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन का स्टेटस आ जायेगा.

BPCL SBI Card Octane Credit Limit

किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं, इसलिए SBI ने फिलहाल BPCL SBI Card Octane क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वैसे एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट हर कार्डधारक के लिए अलग-अलग होती हैं.

किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं क्योंकि ये पूरी तरह से आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने से पहले आवेदक की प्रोफाइल, भुगतान का तरीका और CIBIL स्कोर जैसे कई फैक्टर्स चेक किये जाते है.

अगर आपको शुरुआत में क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम मिलती है तो आप SBI के कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं और क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं.

SBI Prime Credit Card

BPCL SBI Card Octane Pros & Cons | फायदे और नुकसान

Pros

  • BPCL के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 25X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • फ्यूल के अलावा dining, movies, groceries और departmental stores पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • साल में 4 domestic airport lounge का लाभ भी मिलता हैं।

Cons

  • फ्यूल पर लाभ सिर्फ BPCL के स्टेशन तक ही सीमित हैं।
  • फ्यूल सरचार्ज पर हर महीने ₹100 की capping है।
  • रिटेल खर्च पर कम रिवॉर्ड रेट मिलती हैं।

SBI BPCL Octane Credit Card Customer Care Number

अगर आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी समस्या हैं या आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत हैं तो आप निचे बताये गए संपर्क विवरण के माध्यम से SBI Prime Credit Card कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

  • Email: [email protected]
  • Helpline Number: 1800 180 1290 (टोल-फ्री), 1860 500 1290, 1860 180 1290.

FAQs:

BPCL SBI Card Octane Credit Limit कितनी हैं?

किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं, इसलिए SBI ने फिलहाल BPCL SBI Card Octane क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वैसे एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट हर कार्डधारक के लिए अलग-अलग होती हैं.

BPCL SBI Credit Card Octane Application Status कैसे देखें?

– सबसे पहले आपको sbi card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद आपको Apply के सेक्शन में जाकर “Track My Application” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको Track के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
– क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन का स्टेटस आ जायेगा।

BPCL SBI Card Octane क्या हैं?

BPCL SBI Octane credit card एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो फ्यूल पर शानदार लाभ देता है। यह एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं SBI और Bharat Petroleum ने मिलकर लांच किया हैं।

BPCL SBI Card Octane annual fee कितनी हैं?

BPCL SBI Credit Card एक बहुत ही लोकप्रिय क्रेडित कार्ड हैं जो ₹1499 की जोइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं.

BPCL SBI Card Octane Eligibility Criteria क्या हैं?

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
– आवेदक salaried या self-employed हो सकता हैं.
– आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.



This post first appeared on Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India, please read the originial post: here

Share the post

BPCL SBI Card Octane: शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड, लाभ, पात्रता, विशेषताएं, आवेदन

×

Subscribe to Loan Mafiya No.1 Finance Blog Of India

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×