Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एफडी कितने साल में डबल होती है?

अक्सर लोगो का यह सवाल होता है कि एफडी कितने साल में डबल होती है? क्योंकि कोई भी निवेशक जो निवेश करता है वह अपने पैसे को बढ़ाने के लिए ही करता है। एक निवेशक होने के नाते आपका भी यही सवाल होगा।

अगर आप एफडी में निवेश करने कि सोच रहे है या फिर आपने कोई पहले से ही एफडी कराई हुई है और आप जानना चाहते है कि एफडी कितने साल में डबल होती है? तो आप बिल्कुल ठीक ब्लॉग पर आए है।

इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया जाएगा कि एफडी कितने साल में डबल होती है? इससे आपको भविष्य में एफडी करने में मदद मिलेगी। और आप एफडी में धन कि वृद्धि को अच्छे से समझ पाएंगे।

एक अच्छा जीवन जीने के लिए आज के समय में हर कोई अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए लोग दिन रात मेहनत कर रहे है जिससे अधिक से अधिक पैसा कमाया जा सके। लेकिन अधिक पैसे के लिए ज्यादा काम करना ही काफी नहीं है। बल्कि आपको अपने पैसो को बचाना भी होगा। और इन बचाये हुए पैसो को कही निवेश भी करना होगा। जिससे आपकी जमा पूंजी में वृद्धि होती जाए।

अगर आप अपनी कमाई में से बचत नहीं करते है या फिर बचत को कही निवेश नहीं करते है तो आप बहुत ही गलत कर रहे है। इससे आपको भविष्य में वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आप उन लोगो में से है जो बचत करते है और अब अपनी बचत को कही निवेश करना चाहते है तो आपके लिए एफडी एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें जोखिम न के बराबर ही होता है।

इसके साथ अगर आप एफडी में योजनाबद्ध निवेश करें। तो आप इसमें अपने पैसे को दुगना भी कर सकते है और यही आज हम आपको बताने जा रहे है की एफडी कितने साल में डबल हो सकती है।

एफडी क्या होती है?

एफडी का मतलब होता है “सावधि जमा।” एफडी बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसमे पैसे को निश्चित समय के लिए, कुछ महीनों से लेकर कई सालो तक के लिए, निश्चित ब्याज दर पर निवेश किया जाता है और जमाकर्ता को निश्चित समय के अंत में निवेश पर ब्याज दर सहित मुनाफा होता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट एक कम जोखिम वाला निवेश विकल्प है और यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो गारंटीड रिटर्न के साथ एक सुरक्षित और स्थिर निवेश की तलाश में हैं।

बैंक एफडी पर ब्याज दर आमतौर पर बचत खाते से अधिक होती है। इसलिए बचत खाते में पैसे रखने से बेहतर एफडी कराना है। भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट पैसे बचाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। एफडी को टर्म डिपॉजिट भी कहा जाता है।

एफडी करने से पहले आपको यह जानना भी जरुरी है की एफडी पर कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है क्योंकि जितनी ज्यादा ब्याज दर होगी। उतना ही कम समय आपको अपने पैसो को डबल करने में लगेगा।

एफडी कितने साल में डबल होती है?

एफडी लगभग 10 साल में डबल हो जाती है क्योंकि ज्यादातर सरकारी बैंक एफडी पर अधिकतम ब्याज दर 7.25% तक देते है तो अगर आपका बैंक भी आपको 7% से अधिक ब्याज दर देता है तो आपकी एफडी भी लगभग 10 साल में डबल हो जाएगी।

एफडी कितने सालो में डबल होगी। यह दो बातो पर निर्भर करती है ब्याज दर और कार्यकाल। जितना ज्यादा बैंक आपको ब्याज दर देगा उतनी ही जल्दी आपकी एफडी डबल होगी। और जितना कम आपको ब्याज दर मिलेगी। उतना ही आपके पैसे को डबल होने में समय लगेगा।

अब हम आपको बताएंगे की आप खुदा कैसे पता कर सकते है की आपकी एफडी कितने सालो में डबल होगी। इसको जानने के लिए आपको 72 के नियम और 69 के नियम का इस्तेमाल करना होगा।

72 का नियम

यह बहुत ही सरल नियम है। इस नियम के अनुसार आपको 72 को वार्षिक ब्याज दर (Annual Interest Rate) से विभाजित करना होगा। इसके बाद जो संख्या निकल कर आएगी। वही वह समय होगा जिसमे आपकी एफडी में पैसे दुगने हो जाएंगे।

उदाहरण के लिए: यदि आपने 1,00,000 रूपये का फिक्स्ड डिपाजिट 6% की वार्षिक ब्याज दर से किया है तो आपको 72 को 6 से विभाजित करना होगा। इसके बाद 12 संख्या निकल कर आएगी। इसका मतलब आपका एफडी का पैसा 12 साल में दुगना हो जाएगा।

72/Annual Interest Rate = tenure

72/6 = 12

69 का नियम

ऊपर बताय गए नियम के द्वारा लगभग समय निकल पाता है लेकिन इस नियम का इस्तेमाल करके आप सटीक समय को निकाल सकते है। इस नियम में आपको 69 को वार्षिक ब्याज दर से विभाजित करना होगा। और 0.35 को जोड़ना होगा।

उदाहरण के लिए: यदि आपने 1,00,000 रूपये का 6% की वार्षिक ब्याज दर से एफडी में निवेश किया है तो इस नियम के अनुसार आपको 69 को 6 से विभाजित करना होगा और इसमें आपको 0.35 को जोड़ना होगा। इसके बाद 11.85 संख्या निकल कर आएगी। इसका मतलब है की आपका  एफडी का पैसा 11 साल 8 महीने में दुगना हो जाएगा।

69/Annual Interest Rate + 0.35 = tenure

69/6+0.35 = 11.85

FAQs

FD Full Form क्या होती है?

FD Full Form “fixed deposit” होती है।

एफडी का मतलब हिंदी में क्या होता है?

एफडी का मतलब हिंदी में “सावधि जमा” होता है।

1 साल में पैसा डबल कैसे करें?

एफडी में 1 साल में पैसा डबल करना अनहोना है।

क्या 5 साल में फिक्स्ड डिपॉजिट डबल हो जाता है?

अगर बैंक आपको 14% से 15% तक ब्याज दर देता है तो बिल्कुल आपका 5 साल में फिक्स्ड डिपॉजिट डबल हो जाएगा। लेकिन कोई भी बैंक इतनी अधिक ब्याज दर नहीं देता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने साल में पैसा डबल होता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी पर ब्याज दर इस समय 6.05% है तो आपको अपने पैसे डबल करने में लगभग 11.75 साल लग सकते है।

SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?

एसबीआई बैंक वर्तमान में 7.25% की ब्याज दर देता है तो एसबीआई बैंक में आपका पैसा 9.8 साल में डबल हो जाएगा।

100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?

इस इस पर निर्भर करता है की आपने किस बैंक में एफडी कराई है और वह बैंक आपको कितनी वार्षिक ब्याज दर दे रहा है।

उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़कर अब आप समझ गए होंगे की एफडी कितने साल में डबल होती है? अगर अब भी आपको इसे समझने में कोई भी समस्या आ रही है या फिर आपका एफडी को डबल करने से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

कौन सा बैंक कितना ब्याज देता है

आयकर रिटर्न भरने के लिए क्या-क्या चाहिए

12 आयकर रिटर्न भरने के फायदे



This post first appeared on Bank Madad, please read the originial post: here

Share the post

एफडी कितने साल में डबल होती है?

×

Subscribe to Bank Madad

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×