Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

10 जनवरी हे 2020-21 ITR रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख इसके बाद देना पड़ेगा जुर्माना यहाँ जाने कैसे करे ITR फाइल

अस्सेस्मेंट साल 2020-21 के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी तक बधाई गयी थी। इसका मतलब आज याने रविवार को ITR रिटर्न फाइल को भरना अनिवार्य होगा। आपको बता दे की इस आज के डेड लाइन के बाद अगर आप ITR रिटर्न फाइल करते है तो आपको लेट फीस के तौर पर कम से कम 10 हजार रुपये तक का जुरमाना भरना पड़ेगा। हलाकि अस्सेस्मेंट साल 2020 -21 का ITR भरने की आखिरी तारीख पहले ही आगे बढ़ा दी गयी थी इसके बाद फिर से इसे कोरोना महामारी को सामने रखते हुए 10 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया गया था। 



इनकम टैक्स इंडिया ट्वीट करके दी जानकारी :

  • आज आखिरी दिन के अंत तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की जानकारी देते इनकम टैक्स इंडिया की तरफ से ट्वीट किया है। 
  • इससे पहले भी इनकम टैक्स इंडिया ने लोगो को समय पर ITR रिटर्न फाइल करने को कहा था। 
  • उनके मुताबिक शुक्रवार के दोपहर तक कुल 5 करोड़ से ज्यादा ITR रिटर्न फाइल हो चुके है। 
  • अगर आपकी आय 5 लाख से कम है और आप आज ITR नहीं फाइल कर पाते है तो आपको 1 हजार रुपये भरने पड़ेंगे। 

ऑनलाइन ITR रिटर्न भरने के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • ऑनलाइन रिटर्न फाइल करते समय आपको ज्यादा दस्तावेज सबमिट करने की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन आपके टैक्स कैलकुलेशन को चेक करने के लिए आपको जरुरी दस्तावेज साथ रखना जरुरी है। 
  • इसमे कई सारे दस्तावेज है जैसे की बैंक स्टेटमेंट ,टैक्स सेविंग निवेश,[प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद ,इन्शुरन्स प्रीमियम ,आदि। 

इस तरह से करे ऑनलाइन ITR रिटर्न फाइल :

  • ऑनलाइन ITR फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स इंडिया के इ फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपके पैन कार्ड नंबर और पासवर्ड तथा कॅप्टचा कोड डालकर पोर्टल पर लोग इन करना होगा। 
  • उसके बाद आपको e-File के मेनू पर क्लिक करके निचे दिए गए Income Tax Retrn के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • यहाँ पर आपको अस्सेस्मेंट साल ,ITR का फॉर्म ,फाइलिंग का प्रकार याने ओरिजिनल या फिर रिवाइज्ड का विकल्प चुनना है। 
  • सभी विकल्प चुनने के बाद आपको प्रिपेयर्ड एंड सबमिट पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपका ITR फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको भरना होगा आप सीधे XML फाइल डाउनलोड करके भी इस फॉर्म को भर सकते है। 
  • इसके बाद आपको आपके ITR फॉर्म को ठीक तरह से जांचकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • फॉर्म भरने के बाद आपको tTax Paid And Verification विकल्प से वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • फिर एक बार फॉर्म को फिर से चेक करने के लिए प्रीव्यू करना है और सबमिट कर देना है। 
  • ITR के इ वेरिफिकेटिन प्रोसेस को पूरी करने के लिए आपको आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP को डालकर इ वेरिफिकेशन पूरा  करना है। 
  • वेरिफिकेशन करने के बाद आखिर बार ITR सबमिट करने के बाद आपका ITR रिटर्न फाइल सबमिट हो जायेगा। 


This post first appeared on Personal Finance, please read the originial post: here

Share the post

10 जनवरी हे 2020-21 ITR रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख इसके बाद देना पड़ेगा जुर्माना यहाँ जाने कैसे करे ITR फाइल

×

Subscribe to Personal Finance

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×