Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल राइट इशू 8 जुलाई से खुलेगा जानिए कितना होगा निवेशकको फायदा

Last Updated :08:15 AM 

मुंबई :आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल राइट इशू के जरिये 995 करोड़ रुपये जुटाने का लेश्या रक्खा है। ये राइट इशू इस महीने 8 जुलाई को खुलने वाला। रिलायंस के बड़े राइट इशू के बाद अब ये पहला ही राइट इशू है जो कोरोना महामारी के बावजूद शेयर प्राइस पर लिस्ट होगा। हलाकि जानकारों ने इस राइट इशू मे निवेश करने की सलाह निवेशकको को दी है। 

AB फैशन के नाम से जानी जाती है कंपनी :

  • आपको बता दे की AB फैशन देश की सबसे बड़ी एपेरल कंपनी मे से एक है। 
  • कंपनी अपने शॉप से पीटर इंग्लैंड ,वन हुसैन ,लुइ फिलिप जैसे ब्रांडेड कपडे बेचती है। 
  • AB फैशन को आप बड़े बड़े माल्स मे भी देख सकते है। 
  • हलाकि AB फैशन की खुद की अपनी इ कॉमर्स वेबसिए नहीं है लेकिन फ्लिपकार्ट अमेज़न ,शॉपक्लूएस ,मायणता जैसे सभी इ कॉमर्स कंपनी के जरिए अपने ब्रांड को बेचती है। 

AB फैशन के शेयर का हाल :

  • इस सबके बावजूद इस साल AB फैशन के शेयर मे 56 फीसदी की गिरावट हुई है। 
  • कल बंद हुए बाजार के मुताबिक AB फैशन के शेयर की कीमत 122 रुपये 80 पैसे है। 
  • कंपनी इस राइट इशू मे शेयर की कीमत 110 रुपये बताई जा रही है। 
  • कंपनी को मार्च तिमाही के नतीजे के मुताबिक 2500 करोड़ का कर्जा है 
  • इसके आलावा ऑपरेटिंग 470 करोड़ रुपये का है। 

AB फैशन को राइट इशू लाने का उद्देश्य :

  • मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर 2500 करोड़ का कर्ज है। 
  • इस राइट इशू के जरिये कंपनी 995 करोड़ जुटाएगी जिससे कर्ज का बोझ कम होने म मदत होगी। 
  • कोरोना महामारी का असर बाकि कारोबार जैसे AB फैशन पर भी पड़ा है और कंपनी लागत घटाने की पूरी कोशिश कर रहा है। 
  • जानकारी के अनुसार इस साल कंपनी के कर्ज 25 फीसदी से घट सकता है। 
  • हलाकि इस राइट इशू के बाद कोरोना महामारी से बने हालत को जल्द से ठीक होना जरुरी है ,
  • नहीं तो कंपनी के बिक्री और घट सकते है। 
  • हलाकि इस समय विश्लेषक AB फैशन राइट इशू मे निवेश करने की सलाह दे रहे है।


This post first appeared on Personal Finance, please read the originial post: here

Share the post

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल राइट इशू 8 जुलाई से खुलेगा जानिए कितना होगा निवेशकको फायदा

×

Subscribe to Personal Finance

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×