Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अब रिलायंस जिओ मे इंटेल करेगी निवेश खरीदेगी 0.39 फीसदी हिस्सेदारी 1894 करोड़ रुपये की होगी डील

Last Updated :09:20 AM 

मुंबई :रिलायंस जिओ के डील मे अब एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल रिलायंस जिओ मे 0.39 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये डील 1894 करोड़ रुपये मे होगा इंटेल टेक्नोलॉजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है हलाकि ये निवेश इंटेल समूह के इंटेल कैपिटल के जरिये हुआ है जो की क्लाउड कौटिंग AI जैसे सेक्टर वाली कंपनी मे निवेश करती है। 

इंटेल करेगी रिलायंस जिओ मे निवेश :

  • इंटेल रिलायंस जिओ मे 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी जिसका कुल डील 1894 करोड़ रूपए का होगा। 
  • इस डील की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ बताई जा रही है। 
  • वही एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ है। 
  • रिलायंस जिओ मे पिछले 3 महीने मे ये कुल 12 व निवेश है। 
  • इस डील के बारे मे रिलायंस के प्रमुख मुकेश अम्बानी जी ने कहा की इंटेल एक टेक्नोलॉजी मे सबसे सक्षम कंपनी है इंटेल के डील से कम्पनी के साथ साथ देश को भी फायदा होगा 
  • इस डील के बाद अब सस्ती डिजिटल सेवाएं लाना आसान होगा। 

रिलायंस जिओ का 12 वा बड़ा निवेश :

  • रिलायंस जिओ ने पिछले 3 महीने मे 12 बड़े डील किये है जिक्से जरिये 25.39 फीसदी की हिस्सेदारी बेचीं है। 
  • इन निवेश के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कर्ज मुक्त कंपनी बाबाने के लक्ष को सिर्फ 3 महीने मे पूरा कर लिया है। 

रिलायंस जिओ बड़ी डील अब तक :

  • रिलायंस  जिओ मे सबसे पहले अप्रैल मे फेसबुक ने 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जो की कुल 43,574 करोड़ की डील थी। 
  • इसके बाद मई मे सिल्वर लेक इक्विटी पार्टनर ने 1.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जिसका डील कील 5,655.75 करोड़ मे पूरा हुआ। 
  • इसके बाद विस्टा एकवुइटी पार्टनर ने 11637 करोड़ का निवेश किये कुल 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी।
  • फिर  जनरल अटलांटिक ने 6,598.38 करोड़ मे जिओ मे 1.34 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। 
  • उसके बाद KKR ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जो की 11,367 करोड़ का डील हुआ। 
  • इस बाद अबू  धाबी की मुबाडाला सॉवरेन इन्वेस्टमेंट फर्म मे 9093.6 करोड़ का निवेश करकर 1.85 फीसदी हिस्सेदारी को खरीद। 
  • उसके बाद एक बारे फिर से सिल्वर लेक ने 4546.80 करोड़ के डील के जरिये 0.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। 
  • अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ADIA 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी जिसका कुल निवेश 5683.50 करोड़ का होगा।
  •  TPG ने किया 4547 करोड़ का खरीदी 0.93 फीसदी की हिस्सेदारी। 
  •  L Cattertton ने 0.39 फीसदी हिस्सेदारी के लिए किया 1894.50 करोड़ का निवेश। 
  • और अब इंटेल कैपिटल ने किया है 1894 करोड़ निवेश मिलेहि 0.39 फीसदी की हिस्सेदारी। 


This post first appeared on Personal Finance, please read the originial post: here

Share the post

अब रिलायंस जिओ मे इंटेल करेगी निवेश खरीदेगी 0.39 फीसदी हिस्सेदारी 1894 करोड़ रुपये की होगी डील

×

Subscribe to Personal Finance

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×