Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शेयर बाजार लाइव :बढ़त के साथ खुला आज बाजार सेंसेक्स मे 290 अंको की बढ़त निफ़्टी भी 80 अंक ऊपर रही अच्छे है आज के वैश्विक संकेत

Last Updated :10:35 AM 

मुंबई :शेयर बाजार मे अच्छी और मजंबूर शुरवात दिखाई दे रही है आज सुबह 290 अंको के बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार निफ़्टी भी 80 अंको की मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। इस समय सेंसेक्स 35702 अंको पर ट्रेड कर रहा है वही निफ़्टी 10512 अंको पर स्थिर है। सुबह से लेकर अभी तक एक अच्छे संकेत के साथ आगे बढ़ रहा है बाजार। कोरोना वैक्सीन के खबरों के कारन दुनिया भर के बाजारों मे तेजी दिखाई दे रही है। इनफ़ोसिस के शेयर आज टॉप गइनेर मे सबसे आगे है। वही टॉप लूज़र मे एक्सिस बैंक 1.96 फीसदी गिरावट के साथ सबसे ऊपर है। 

अब तक की बड़ी खबरे :
  • जून के महीने मे कारोबार शुरू होने के बाद सरकार ने बसूली ९०९१७ करोड़ की GST 
  • अब इक्विटी निवेश की तरह म्यूच्यूअल फण्ड निवेश मे भी देनी पड़ेगी स्टेम ड्यूटी। 
  • सोने मे रिकॉर्ड तेजी पहली बार 50 हजार के पार हुआ सोना। 
  • फीचर जनरल खरीदेगी SBI जनरल इन्सुरांस मे हिस्सेदारी। 
  • PPF सहित छोटे बचत योजना के ब्याजदरों मे सर्कार ने नहीं किया कोई बदलाव। 
शेयर बाजार इंडेक्स अभी तक :

बढ़त मे दिखे आज इंडेक्स :

सूचकांक कीमत बढ़त गिरावट 
निफ़्टी 50 10516.2086.20
सेंसेक्स 35712.92298.47
बैंक निफ़्टी22061.2083.60
निफ़्टी आय टी15045.10313.00
BSE स्माल कैप 12529.77101.12

आज का शेयर बाजार :

  • आज जिस तरह से बाजार ने बढ़त के साथअच्छी शुरवात की है बढ़त के साथ बंद होने के आसार है। 
  • आज जागतिक संकेत भी अच्छे है कल दुनियाबरो के बाजार मे बढ़त देखने को मिली 
  • आज 300 अंको की बढ़त के साथ बंद हो सकता है। 


This post first appeared on Personal Finance, please read the originial post: here

Share the post

शेयर बाजार लाइव :बढ़त के साथ खुला आज बाजार सेंसेक्स मे 290 अंको की बढ़त निफ़्टी भी 80 अंक ऊपर रही अच्छे है आज के वैश्विक संकेत

×

Subscribe to Personal Finance

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×