Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जानिए कैसा रहेगा अगले सप्ताह मे शेयर बाजार इन 10 बातो का दिखेगा प्रभाव

Last Updated :01:08 PM 

मुंबई :पिछले सप्ताह शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स मे 523 अंको की बढ़त रही थी वही निफ़्टी भी 152 अंको की बढ़त के साथ 10 हजार के ऊपर रही। इसी समय ऐसा लग रहा था की भारत चीन तनाव और कोरोना की बढते संक्रमणों के कारन बाजार और निचे गिरे था लेकिन इसी समय लॉक डाउन खुलने से सभी आर्थिक गतिविधिया शुरू हो गयी इसके कारन अब अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है जो की अच्छी बात है। पिछले हफ्ते बड़ी डील और कर्ज मुक्त कंपनी बनाने के बाद रिलायंस ने भी बाजार को मजबूत बनाने मे अहम् भूमिका निभाई इस समय के हालत मे भी निवेशक रिलायंस के शेयर लेने के लिए आगे बढे। रिलायंस के निवेश के कारण मुकेश अम्बानी अब दुनिया के नौवे आमिर आदमी बन गए है। 

अगले सप्ताह शुरवात मे गिर सकते है बाजार :

  • जानकारों के अनुसार भारत चीन तनाव से अगले सप्ताह बाज़ार मे उत्तर चढ़ाव जारी रह सकते है ,
  • इस समय अगर तनाव और बढ़ जाता है तो इसका प्रभाव बाजार पर दिखाई दे सकता है। 
  • सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुलने के असर है क्यों की सुबह निवेशक प्रॉफिट बुकिंग करने की सोच सकते है। 

इन बातो पर निर्भर करेगा अगले सप्ताह का बाजार :


कोरोना महामारी के बढ़ते मामले :

  • ये बात पिछले 3 महीनो से निवेशकको के मन है लेकिन इस महीने के शुरवात से लॉक डाउन हटने के बाद कोरोना महामारी के मामले बढ़ रहे है। 
  • आज की ताज़ा जानकारी के मुताबिक देश मे 24 घंटो मे सबसे ज्यादा 14 हजार से अधिक  संक्रमण पाए गए है। 
  • इस बात को निवेशक अब भी चिंतित है अगर इस तरह मामले बढ़ते है तो कुछ जगह फिर से लॉक डाउन लगाना पड़ सकता है। 
  • भारत मे अब 4 लाख से ज्यादा मामले है जिससे भारत अब दुनिया मे तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। 
  • हलाकि भारत के लिए राहत की बात ये है की इसमे मृत्यु दर काफी कम है। 

मार्च तिमाही के नतीजे :

  • इस हफ्ते लगभग 500 से अधिक कम्पनिया अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर सकती है। 
  • इसमे सभी तरह की कम्पनिया शामिल है इन सभी कंपनी के नतीजे पर बाजार का रुख भी बदल सकता है। 
इस सप्ताह मार्च तिमाही के नतीजे देने वाली प्रमुख कम्पनिया :
Company 
ITC
Asian Paints
Bank Of Baroda 
Bank Of India 
Union Bank Of India 
Canara Bank 
India Cements 
NALCO
Indian Bank 
Dhanalaxmi Bank 
Ruchi Soya 
SUN Tv Network 

आर्थिक विकास दिखाई दे रही है तेजी :

  • कोरोना महामारी के कारन लॉक डाउन लगाया था ;जो की इसी महीने मे कम कर दिया गया है। 
  • इसके बाद अब लगभग सभी कारोबार शुरू हो गए है इस कारन अब भारतीय अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ गयी है। 
  • ये बात जरुर है की इसे पहले जैसा होने मे समय लगेगा लेकिन इस समय तेजी से आगे बढ़ रही है। 
  • इस समय दुनिया भर मे लॉक डाउन ख़तम किया जा रहा है जिससे वैश्विक संकेत भी अच्छे मिल रहे हैं। 

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमते और क्रूड आयल :

  • कोरोना महामारी के कारन क्रूड आयल की कीमतों मे गिरावट आ रही है। 
  • लेकिन इस समय लॉक डाउन खुलने से कीमते बढ़नी की संभावना है। 
  • आपको बता दे की भारत अपने जरुरत के 85 फीसद कच्चे तेल को आयत करता है। 
  • इस समय पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करे तो कच्चे तेल की कीमतों के गिरावट के बावजूद भी पिछले 15 दिनों से पेट्रोल दिसेल की कीमते बढ़ती हुई दिखाई दे रही  है। 

विदेशी निवेश का रवैया :

  • भारत चीन तनाव के बाद विदेशी निवेशक का रवैया भी देखना काफी जरुरी होगा। 
  • पिछले सप्ताह मे विदेशो निवशकको ने 4925 करोड़ के शेयर बेचे हलाकि सप्ताह के जब्त मे 1603 करोड़ का नया निवेश भी हुआ है। 
  • जिस तरह से भारत चीन तनाव का असर बिदेशी निवेशकको के ऊपर पिछले सप्ताह इसी सप्ताह मे भी इसी तरह मिला जुला रहने का अंदेशा है। 


This post first appeared on Personal Finance, please read the originial post: here

Share the post

जानिए कैसा रहेगा अगले सप्ताह मे शेयर बाजार इन 10 बातो का दिखेगा प्रभाव

×

Subscribe to Personal Finance

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×