Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

6 Tips आजमाएं और अपने Lips को बनाएं बिल्कुल गुलाबी- जानिए Pink Lips Kaise Kare

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि आप Pink Lips Kaise Kare. यदि आप हमारे द्वारा बताए गए होम रेमेडीज को अपनाते हैं, तो आपको अपने होंठ gulabi Colour के करने के लिए और कोई क्रीम या प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करनी पड़ेगी l

आज के समय में चाहे कोई महिला हो या फिर पुरुष हर कोई सुंदर दिखना चाहता है l सुंदर दिखने के लिए अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे का बहुत ध्यान रखती हैं l अपने चेहरे को गोरा करने के लिए तरह-तरह की क्रीम और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं l जिससे गोरा रंग हो जाए या फिर स्किन सॉफ्ट हो जाए l

सुंदर दिखने के लिए गोरे रंग के साथ-साथ आपके होठों का रंग भी काफी मायने रखता हैl यदि आप दिखने में बहुत सुंदर है, आपका रंग गोरा है लेकिन आपके होंठ काले हैं तो आपके चेहरे की चमक में कहीं ना कहीं कमी रह ही जाएगी l आपने ऐसी बहुत महिलाएं देखी होंगी जो दिखने में तो बहुत ज्यादा खूबसूरत होती है, लेकिन उनकी Lips काले होते हैं या फिर होठों का रंग गुलाबी ना होने के कारण उनका चेहरा थोड़ा अटपटा सा लगता है l

कई महिलाएं ऐसी होती है, जो अपने होठों को नेचुरल करल देने के लिए तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल कर लेती है या फिर कुछ ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेती है, जिसके कारण उनके होंठ पहले से भी ज्यादा खराब हो जाते हैं l यदि आप के हॉट भी काले हैं या फिर आपके होठों का रंग नेचुरल नहीं लगता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि आप Pink Lips Kaise Kare. यदि आप हमारे द्वारा बताए गए होम रेमेडीज को अपनाते हैं, तो आपको अपने होंठ gulabi Colour के करने के लिए और कोई क्रीम या प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करनी पड़ेगी l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से Pink Lips Kaise Kare Gherule Nuskhe के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं l

Pink Lips Kaise Kare Home Remedies- गुलाबी होंठ करने के घरेलू नुस्खे

हमारी टीम Beauty Duniya के द्वारा आपको इस पोस्ट के माध्यम से Pink Lips Kaise Kare घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी दी जा रही है l यदि आप हमारे द्वारा बताई जा रही जानकारी को सही से अपनाते हैं, तो आपके होंठ पहले से ज्यादा गुलाबी हो जाएंगे l

चुकंदर आपके होठों को देगा नेचुरल गुलाबी रंग

आपने अक्सर कई बार चुकंदर को खाया होगा l बहुत लोग ऐसे होते हैं जो चुकंदर को सलाद में खाना पसंद करते हैं l इसके अलावा आप गाजर और चुकंदर का जूस बनाकर भी पी सकते हैं l चुकंदर का जूस पीने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है l

  • चुकंदर का इस्तेमाल हेल्दी रहने के साथ-साथ खून की कमी को पूरा करने के लिए भी किया जाता है l लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चुकंदर का इस्तेमाल इन दोनों के इलावा होठों को गुलाबी (Pink Lips Kaise Kare) करने के लिए भी किया जाता है l
  • जी हां Pink Lips करने के लिए चुकंदर काफी कारगर है l आपको सबसे पहले चुकंदर का रस लेना है l यदि आपके पास चुकंदर का रस नहीं है तो आप चुकंदर को कद्दूकस करके भी रख  सकते हैं l
  • चुकंदर को बारीक कद्दूकस करने के पश्चात आपको रोजाना 15 से 20 मिनट के लिए चुकंदर के रस को अपने होठों पर अच्छे से लगाना है l          
  •  चुकंदर के रस व कद्दूकस किए गए चुकंदर को 15 से 20 मिनट रोज लगाने के बाद आपको ठंडे पानी से धो लेना है l
  • यदि आप रोज हमारे द्वारा बताई गई विधि के अनुसार अपने होठों पर चुकंदर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके होठों को इससे नेचुरल गुलाबी रंग मिलेगा l आपके होंठ ऐसे लगेंगे कि जैसे नेचुरल गुलाबी हो l

शक्कर, शहद और बादाम का मिश्रण आपके होठों को बनाएगा सॉफ्ट और गुलाबी

हमने अभी आपको चुकंदर और एलोवेरा से Pink Lips Kaise Kare यह बताया है l चलिए अब हम आपको यह जानकारी देते हैं कि किस प्रकार अब शक्कर का इस्तेमाल करके अपने होठों को Natural गुलाबी रंग दे सकते हैं l

  • सबसे पहले आपको एक चम्मच शक्कर लेनी है l शक्कर में एक चम्मच आपको शहद मिलाना है l
  • शहद मिलाने के पश्चात एक चम्मच बादाम का तेल इस मिशन में मिला लेना है l तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद एक पेस्ट तैयार हो जाएगा l
  • आपको Paste को लेना है और अपने होठों पर Paste से हल्के-हल्के स्क्रब करना होगा l ध्यान रहे आपको नाजुक हाथों से ही स्क्रब करना है क्योंकि हमारे होंठ काफी मुलायम होते हैं l इसीलिए आराम से धीरे-धीरे स्क्रब करना l
  • 15-20 मिनट के बाद आपको अपने होठों को अच्छे से धो लेना है l यह प्रक्रिया आपको लगातार रोज करनी है l
  • ऐसा करने से आपके होटल सॉफ्ट भी हो जाएंगे और होंठ गुलाबी रंग के भी होंगे l दरअसल शक्कर डेड स्किन को सही करती है और शहद होठों को नमी देता है l
  • इसीलिए रोजाना स्क्रब करने से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे l हम उम्मीद करते हैं आपको समझ आ गया होगा पिंक लिप्स कैसे करें( Pink Lips Kaise Kare)

गुलाब जल

अक्सर हमारे घर में गुलाब जल आसानी से मिल जाता है क्योंकि गुलाब जल का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाता है l गुलाब जल का इस्तेमाल आप अपने होठों को गुलाबी करने के लिए भी कर सकते हैं l

  • आपको बस गुलाब जल को रोज अपने होठों पर Cotton से हल्के हल्के हाथों से स्क्रब करना होगा l हल्के हाथों से स्क्रब करने के बाद 20 मिनट के लिए आपको गुलाब जल होठों पर ही लगा रहने देना होगा l
  • फिर कुछ समय पश्चात आपको ठंडे पानी से अपने होठों को साफ कर लेना होगा l
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आपके होंठ कुछ दिनों बाद काफी गुलाबी हो जाएंगे l

एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल आपके होठों को करेगा गुलाबी

  • आपने अक्सर सुना होगा कि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल लोग अपनी स्किन के लिए करते हैं l यह फेस की स्किन के लिए काफी कारगर सिद्ध होता है l
  • इसके अलावा यदि आप एलोवेरा का इस्तेमाल अपने होठों के लिए करना चाहते हैं, तो यह  आपके होठों को गुलाबी करने में काफी मदद करेगा l
  • यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Alovera जेल का इस्तेमाल करके Pink Lips Kaise Kare तो आपको बता दें कि आपको सबसे पहले एक चम्मच एलोवेरा जेल लेनी है l
  • एलोवेरा जेल लेने के बाद आपको एक चम्मच शहद मिलाना है l
  • शहद और एलोवेरा के मिश्रण को अच्छी तरह से घोलकर तैयार कर लेना है और उसके बाद रोज 15 मिनट के लिए अपने होठों पर इस पेस्ट को लगाना है l
  • यदि आप रोज 15 मिनट इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाते हैं, तो कुछ दिनों बाद आपको अपने होठों के कलर में बदलाव नजर आएगा l
  • आपके होंठ पहले से ज्यादा मुलायम हो जाएंगे और इनका रंग गुलाबी हो जाएगा l आपको
  • रोजाना 15 मिनट के लिए इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाकर छोड़ देना है और 15 मिनट के बाद पानी से इसको धो लेना है l

Also Read This – 15 Incredible Uses Of Aloe Vera In Hindi

Vitamin E Capsule For Lips

आपको यह जानकारी तो होगी ही कि आज के समय में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी के कैप्सूल मार्केट में उपलब्ध हैं l जिनका इस्तेमाल करके शरीर में विटामिन ए, बी, सी या किसी भी विटामिन की कमी को पूरा किया जा सकता है l

  • इसी प्रकार मार्केट में Vitamin E के कैप्सूल भी उपलब्ध है l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप अपने होठों पर विटामिन ई के कैप्सूल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके होठों को नेचुरल पिंक कलर मिल सकता है l
  • आपको बस इतना करना होगा कि विटामिन ई के कैप्सूल को आपको अपने होठों पर लगाना होगा l 15-20 मिनट होठों पर Vitamin Capsule लगे रहने के बाद आपको इसे टिशू पेपर की मदद से साफ कर लेना होगा और होठों पर लिप लोज लगानी होगी l
  • यदि आप महीने में चार से पांच बार यह विटामिन ई के कैप्सूल का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके होठों का नेचुरल गुलाबी हो जाएगा l जो देखने में बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगे l

नारियल का तेल

कुछ महिला ऐसी होती हैं जिन्हें अपने होंठ को गुलाबी करने होते हैं, लेकिन वह अपने होठों पर किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करते हुए काफी डरती है lअगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है l आप नारियल का तेल इस्तेमाल करके भी अपने होठों को गुलाबी बना सकते हो l

आपको नारियल का तेल रोजाना अपने होठों पर अच्छे से लगाना होगा l अगर आप रोजाना रात को नारियल का तेल होठों पर लगाते हैं और सुबह फिर आप उसे धो लेंगे तो इससे आपके होठों पर काफी अच्छा इफेक्ट पड़ेगा l आपके होट सॉफ्ट भी होंगे और गुलाबी रंग के भी हो जाएंगे और नारियल का तेल इस्तेमाल करने से आपके होठों पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा l

Conclusion

हमारी टीम Beauty Duniya के द्वारा आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने Pink Lips Kaise Kare इस बारे में पूरी जानकारी दे दी है l उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको Pink Lips Kaise Kare.

इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी पूछनी है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं  हमारी टीम के द्वारा आपके हर प्रश्न का जवाब दिया जाएगा l

FAQ

1. Pink Lips Kaise Kare In Hindi Tips?

यदि आप किसी भी उम्र के हैं और आप अपने होंठ को गुलाबी करना चाहते हैं, तो आप अपने फोटो को गुलाबी करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं l इसके अलावा आप अपने होठों पर एलोवेरा जेल और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल भी कर सकते हैं l

2. Pink Lips Kaise Kare ?

यदि आप अपने होठों को नेशनल गुलाबी रंग देना चाहते हैं, तो आप अपने होठों पर चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं l आपको जानकर हैरानी होगी कि चुकंदर हमारे शरीर में ब्लड की कमी को तो पूरा करती है l
इसी के साथ-साथ हमारे होठों को भी गुलाबी रंग देती है l यदि आप चुकंदर के रस को निकालकर रोजाना अपने होठों पर लगाते हैं तो आपके होंठ इससे काफी गुलाबी हो जाएंगे और आपके होठों का जो गुलाबी कलर होगा वह नेचुरल लगेगा l



This post first appeared on How To Do Pedicure At Home, please read the originial post: here

Share the post

6 Tips आजमाएं और अपने Lips को बनाएं बिल्कुल गुलाबी- जानिए Pink Lips Kaise Kare

×

Subscribe to How To Do Pedicure At Home

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×