Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सीएम योगी तथा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने कानपुर हवाई अड्डे के नए सिविल टर्मिनल भवन का किया लोकार्पण

कानपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया ने कानपुर में कानपुर हवाई अड्डे के नए सिविल टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया।

सीएम योगी ने इस अवसर पर कानपुरवासियों को नए सिविल टर्मिनल के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 09 वर्षों में दुनिया ने बदलते हुए भारत को देखा है। उन्होंने कहा कि नागर विमानन के क्षेत्र में विगत 06 वर्षों में व्यापक परिवर्तन देखने को मिले हैं। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में 02 एयरपोर्ट क्रियाशील थे और 02 एयरपोर्ट आंशिक रूप से क्रियाशील थे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 09 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हैं। 12 एयरपोर्ट पर कार्य हो रहा है। आने वाले समय में प्रदेश में लगभग हर कमिश्नरी स्तर पर एक एयरपोर्ट होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना का सर्वाधिक लाभ लेने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश है और आज इसी का परिणाम है कि नई-नई वायु सेवाएं उड़ान भर रही हैं। श्री सिंधिया के नेतृत्व में नागर विमानन मंत्रालय ने लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवाओं को आसान और सरल बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कानपुर अपनी आध्यात्मिक व ऐतिहासिक विरासत के लिए विख्यात रहा है। कानपुर ने स्वतंत्र भारत में औद्योगिक क्रान्ति की लौ उत्तर प्रदेश के साथ देश भर में फैलाने का कार्य किया था। देश के सबसे बड़े महानगरों में कानपुर की गिनती होती थी, जैसे-जैसे उद्योग बंद होते गए यहां से पलायन होता गया और यह जनपद विकास में पिछड़ता गया।

उन्होंने कहा कि आज फिर से एक नए युग का सूत्रपात इस सिविल टर्मिनल के उद्घाटन के साथ प्रारम्भ हो रहा है। लोगों की कनेक्टिविटी जितनी आसान होगी उतना ही लोग विकास के प्रति आग्रही बन कर आगे बढ़ते हैं और कानपुर इससे अछूता नहीं है। प्रदेश में जिन भी नगरों में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, वहां पर नए उद्योग आए हैं। न्यू एज-टेक्नोलॉजी को लेकर लोगों के मन में नई उत्सुकता देखने को मिली है। लोग एक नए उत्साह के साथ कार्य करते हुए दिखाई देते हैं।

सीएम योगी कहा कि हम सबको विकास भी करना है और विरासत का सम्मान भी करना है। विकास और विरासत का यह संगम आपको इस टर्मिनल भवन में देखने को भी मिल रहा है। स्थानीय प्राचीन मन्दिरों की शैली को लेकर इस टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य किया गया है। जब कोई भी कानपुर में आएगा या विदा होगा, इस पहचान की अमिट छाप को अपने साथ लेकर जाएगा। जनपद कानपुर नगर विकास की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बन कर अपने पुराने गौरव को प्राप्त करने का कार्य करेगा।

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कानपुरवासियों की आंखों में एक नई चमक देखने को मिल रही है। हाल ही में प्रदेश में सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनावों के परिणाम से डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार में परिवर्तित हो चुकी है। इससे कानपुर में विकास की गति को और रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल देश में, बल्कि विश्व पटल पर उभर रहा है। यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी की वजह से सम्भव हुआ है। कानपुरवासियों की काफी लम्बे समय से यह मांग रही है कि कानपुर एयरपोर्ट का विस्तार होना चाहिए, एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण होना चाहिए। कानपुरवासियों को आज कानपुर हवाई अड्डे के नए सिविल टर्मिनल की सौगात मिल गई है।

केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वी0के0 सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि आज कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल टर्मिनल भवन का लोकार्पण हुआ है। यह पुराने एयरपोर्ट से तीन गुना ज्यादा बड़ा है। आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार इसे और बड़ा किया जा सकता है। इस एयरपोर्ट में सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इस एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल के शुभारम्भ से कानपुर नगर की पुरानी पहचान उत्कृष्ट होगी।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब बहुत जल्द कानपुर नगर से एयर कनेक्टिविटी पूरे देश की होगी। एयर कनेक्टिविटी अच्छी होने से कानपुर का विकास भी तेजी से होगा। यह नया एयरपोर्ट टर्मिनल कानपुर नगर के विकास के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भारतीय विमानपत्तन के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा लगभग 150 करोड़ रुपये की धनराशि से इस एयरपोर्ट टर्मिनल की बिल्डिंग को बनाया गया है। इसकी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम है। टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6243 वर्ग मीटर है। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय पर 03 हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्पेस है, जिसे भविष्य की आवश्यताओं को देखते हुए एक समय पर 06 हवाई जहाजों के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा। इसके लिए इसमें अभी से विशेष प्रावधान किए गए हैं। इस एयरपोर्ट बिल्डिंग में 400 यात्रियों की हैण्डलिंग कैपेसिटी है। यहां 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है। इस टर्मिनल में 08 चेकिंग काउण्टर, 03 कन्वेयर बेल्ट (01 प्रस्थान में और 02 आगमन हॉल में) हैं। यह टर्मिनल बिल्डिंग पूर्ण रूप से सोलर सिस्टम से आच्छादित है।

इस अवसर पर एम0एस0एम0ई0 मंत्री राकेश सचान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत पाल, महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, नागर विमानन सचिव, भारत सरकार राजीव बंसल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नागरिक उड्डयनएस0पी0 गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



This post first appeared on Happiness Consultants, NLP Coaches, Meditation | H, please read the originial post: here

Share the post

सीएम योगी तथा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने कानपुर हवाई अड्डे के नए सिविल टर्मिनल भवन का किया लोकार्पण

×

Subscribe to Happiness Consultants, Nlp Coaches, Meditation | H

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×