Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Airtel Me Free Caller Tune Kaise Lagaye

Airtel me free caller tune kaise lagaye

हेल्लो दोस्तों क्या आप जानते है कि जिओ की तरह आप एयरटेल में Free airtel caller tune लगा सकते है क्यूंकि बहुत सारे लोगो को इसके बारे में नहीं पता है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको इसकी पूरी जानकरी दंगा

जिओ की वजह से टेलिकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बनी हुई है जिसका सीधा फायदा उपभोगताओ को मिल रहा है जहाँ जिओ बहुत सारी सर्विसेज अपने यूजर्स को फ्री दे जैस- Free Jio caller tune जिसमे आप कोई भी मन पसन्द गाना लगा सकते है तो एयरटेल ने भी कम्पटीशन में रहने के लिए अपने यूजर्स को फ्री हेल्लो ट्यून कि सुबिधा दी है

जहाँ पहले यूजर्स को Caller Tune लगाने के लिए हर महीने पैसे देने पड़ते थे लेकिन जिओ के द्वारा फ्री में ये सर्विस देने के कारण अब एयरटेल को भी यह सुबिधा मुफ्त में देनी पड़ रही है तो इस पोस्ट में बताई गई स्टेप्स के द्वारा आप भी अपने नंबर पर Airtel free caller tune लगा पायेंगे

Airtel me free caller tune kaise lagaye

एयरटेल अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपभोगताओ को Free Hello Tunes लगाने की सुबिधा दे रहा है लेकिन इसके लिए ग्राहक ने 129 या इससे ऊपर का प्लान ले रखा होना चाहिए तभी आप इस सर्विस का मज़ा ले पायेंगे

इसके लिए आपको अपने फ़ोन में लेटेस्ट Wynk Music App इनस्टॉल करना पड़ेगा ये एप्लीकेशन Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है इस मोबाइल एप्लीकेशन में आपको 40 Million से अधिक सोंग्स मिलते है जिन्हें आप अपनी Hello Tunes बना सकते है आप कितनी बार भी चाहे अपनी हेल्लो ट्यून को बदल सकते है लेकिन अपनों 30 दिनों में एक बार Wynk Music App से अपनी Hello Tunes को Renew करना पड़ेगा

फ़ोन पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे 

मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये

Wynk म्यूजिक एप में आप 15 भारतीय भाषाओ में संगीत का मज़ा ले सकते है तो आप जिस भी क्षेत्र से है आप अपनी भाषा में Airtel free caller tune लगा सकते है जो एक अच्छी बात है

Airtel me free caller tune kaise lagaye 

फ्री कॉलर ट्यून लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

Step 1- अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से Wynk Music App को इनस्टॉल कर ले

Download Wynk App

Step 2- एप इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे और Hello Tunes के आइकॉन पर जाये

Step 3- अपने मन पसन्द गाने को सर्च करे जिसे आप अपनी हेल्लो ट्यून लगाना चाहते है

Step 4- आप चाहे तो स्क्रीन पर दिखाई दे रहे किसी भी गाने के ऊपर क्लिक कर सकते है आप उस गाने को प्ले करके भी देख सकते है

Step 5- अब आपको अपने सेलेक्ट किये गए गाने को कन्फर्म करना है जिसके बाद आपकी Free airtel caller tune लग जायेगी

अभी बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्हें इसके बारे में नहीं पता है कि एयरटेल की ओर से भी आपको free caller tune की सुबिधा दी जा रही है वो भी बिना किसी प्रीमियम चार्ज के तो जाइये आज ही बनाये अपने पसंदीदा गाने को अपनी कॉलर ट्यून अब आप सभी को जानकारी हो गई होगी कि Airtel me free Caller Tune Kaise lagaye  आपको ये सर्विस AirtelThanks  के अन्तर्गत मिल रही है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Airtel Me Free Caller Tune Kaise Lagaye

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×