Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शहीद ज्योति को मिला अशोक चक्र..पूरा दिन टीवी केआगे बैठी रही बहनें, बोली- फरिश्ते मरा नहीं करते

NEW DELHI: बिहार के रोहतास जिले के शहीद एयरफोर्स कमांडो कॉर्पोरल ज्योति प्रकाश निराला को शुक्रवार को मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान मिलने के बाद अपने भाभी और मां को सम्मान लेते टीवी पर देख उनकी तीनों बहने भावुक हो गयी। 

लेकिन भाई को सम्मान मिलने की खुशी भी बहनों ने जाहिर की। अशोक चक्र सम्मान प्राप्त शहीद ज्योति की छोटी बहन बिंदू कुमारी ने कहा कि भाई तो मेरा एक ही था, लेकिन वह सौ भाइयों के बराबर था। आज यह सम्मान मिलने के बाद भाई ने मुझे खुश रहने के लिए मजबूर कर दिया है। 


सूत्रों के अनुसार शहीद ज्योति की तीनों बहनों ने रोहतास जिले के काराकाट के बदलाडीह गांव में अपने घर में ही टीवी पर अपनी मां और भाभी को सम्मान लेते हुए देखा। इस दौरान तीनों ने कहा कि भईया हमेशा फौज में ही जाने की बात करते थे। कहते थे कि जीवन में कुछ भी करो,लेकिन वह सबसे अलग होना चाहिए। आज यह भाई ने साबित कर दिया है। अशोक चक्र सम्मान मिलने के बाद घर में थोड़ा खुशी का माहौल है।

 

गौरतलब है कि ज्योति प्रकाश 18 नवम्बर 2017 को लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद वह शहीद हो गए थे। ज्योति शदीद होने से 20 दिन पहले अपने गांव से ड्यूटी के लिए गए थे।


 
शहीद ज्योति ने साल 2005 में इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन किया था और 2010 में उनकी शादी सुषमा से हुई थी। ज्योति की चार साल की एक बेटी है। उनकी बहन बिंदू , शशी और सुनीता की शादी की जिम्मेवारी भी ज्योति पर थी। ज्योति के पिता तेज नारायण सिंह किसान हैं। वह गांव पर ही रहते हैं। 

Share the post

शहीद ज्योति को मिला अशोक चक्र..पूरा दिन टीवी केआगे बैठी रही बहनें, बोली- फरिश्ते मरा नहीं करते

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×