Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दस हजार कमरे वाला ये है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, ये फाइव नहीं फिफ्टी स्टार

New Delhi: दुबई में दुनिया के कई बेहतरीन होटल्स हैं। इसे होटलों का शहर भी कहा जाता है। इस शहर में ये होटल कस्टमर्स को एक से बढ़कर एक वीवीआईपी सेवा देते हैं।

  होटलों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ रहा है।  होटल अब्राज कुदई को मक्का के मध्य में मनोफिआ नाम की जगह पर बनाया जा रहा है।

रेगिस्तान में होटल अब्राज सऊदी अरब के झिलमिलाते आकाश को छूते हुए प्रतीत होता है। इस होटल में 10 हजार कमरों की व्यवस्था है जबकि 70 रेस्टोरेंट, एक मॉल, एक बड़ा प्रेयर हॉल और अंडर ग्राउंड पार्किंग भी है। इस होटल को बनाने में तकरीबन 350 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।

इसके स्ट्रक्चर को एक किले जैसा रूप दिया गया है। इसकी मेन बिल्डिंग चारों तरफ से ऊंची टावर से घिरी हुई है। यह सबसे बड़ा होटल 23 हजार 500 गज के एरिया में बनाया जा रहा है जिसमें 12 इमारतों का निर्माण किया जाएगा।

अब्राज कुदई नाम के इस होटल को मैसर्स दार-अल-हंदाशाह ने डिजाइन किया है और इसके कमरों और रेस्टोरेंट के डिजाइन की जिम्मेदारी लंदन के अरीन हॉस्पिटैलिटी कंपनी को दिया गया है। इस होटल में हेलीपैड भी है।

 .

Share the post

दस हजार कमरे वाला ये है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, ये फाइव नहीं फिफ्टी स्टार

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×