Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UPBOCW 2021 | उत्तर प्रदेश श्रमिक विभाग पंजीकरण (upbocw.in)

UP Bocw (UP Shram Vibhag): उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा UP Bocw Portal को लोन्च किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य के सभी श्रमिक वर्ग परिवार को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके, इसलिए UP Bocw (Shramik Vibhag) शुरू किया गया है।


इस Up Bocw (Sharmik Panjiyan) का मुख्य उद्देश्य यह है कि, उत्तर प्रदेश राज्य के सभी श्रमिक वर्ग के परिवार को आर्थिक सहाय मिल सके। Bocw UP पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकृत करने के बाद सभी श्रमिक वर्ग को श्रमिक कार्ड (Shramik Card) प्रदान किया जाता है। जिसका उपयोग करके सभी सरकारी सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है।


दोस्तों, यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं। और UP Bocw प्रोटल से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हो। इस लेख के माध्यम से हम श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण, लाभ, उद्देश्य, जरूरी डॉक्यूमेंट यादी से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृपया इस लेख को अंतः तक पढ़िए।


Up Bocw Shram Vibhag महत्वपूर्ण जानकारी

UPBOCW Portal Details
योजना का नाम उत्तर प्रदेश श्रमिक विभाग पंजीकरण
विभाग उत्तर प्रदेश श्रमिक विभाग
राज्य उत्तर प्रदेश
उर्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के सभी श्रमिक वर्ग परिवार को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके
Official Website http://upbocw.in



UP Bocw श्रमिक पंजीकरण प्रक्रिया | Up Labour Registration Application


इस Up Bocw (Shram Vibhag) Portal अंतर्गत दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से पहले आपको श्रमिक पंजीकरण करना आवश्यक है। इसके लिए नीचे दिए हुए तरीकों को Step By Step फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको www.upbocw.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आपके सामने होम पेज खुलेगा।


(2) इस होम पेज में श्रमिक पंजीयन का आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।


(3) जैसे ही क्लिक करते हैं, आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें पूछी जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,

  • आधार कार्ड संख्या
  • अपना मंडल चुनें
  • अपना जनपद चुने
  • मोबाइल नंबर


(4) सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदन/संशोधन करे के विकल्प पर क्लिक करें।


(5) उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उस OTP को भरें और प्रमाणित करें के बटन पर क्लिक करें।


(6) आपके सामने Shramik Card Application Form खुलकर आ जाएगा। उस में पूछी हुई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।


(7) पहले चरण में श्रमिक विवरण से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


  • श्रमिक की आवेदन संख्या
  • श्रमिक का आधार कार्ड नंबर
  • आवेदन तिथि
  • राशन कार्ड संख्या
  • श्रमिक का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • माता का नाम
  • कार्य का प्रकार
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • वैवाहिक स्थिति
  • आयु
  • ईमेल
  • नियोजक का मोबाइल नंबर
  • नियोजक का नाम एवं पता


(8) दूसरे चरण में आवेदक का पत्र व्यवहार पता से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,


  • जनपद
  • तहसील
  • नगर निकाय/विकासखंड
  • वार्ड/गांव
  • पिन कोड
  • चुने पोस्ट
  • पोस्ट
  • थाना
  • गली/मोहल्ला
  • मकान संख्या


Note: उसके बाद आपको चेक बॉक्स पर टिक करना होगा, जो पत्र व्यवहार एवं स्थायी पता एक ही है तो।


आपको गत 12 माह में निर्माण कार्य करने के दिनों की संख्या को दर्ज करना होगा।


उसके बाद नवीनीकरण अवधि को 1 वर्ष, 2 वर्ष या 3 वर्ष के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।


(9) तीसरे चरण में बैंक का विवरण से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,

  • खाता संख्या
  • IFSC कोड
  • बैंक का नाम
  • शाखा का नाम
  • खाता का प्रकार


(10) चौथे चरण में संलग्न विवरण (Documents) से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।


जैसे कि,

  • श्रमिक अपनी फोटो अपलोड करें
  • आधार कार्ड की प्रतिलिपि अपलोड करें
  • बैंक पासवर्ड की प्रतिलिपि अपलोड करें
  • घोषणा प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि अपलोड करें नियोजन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि अपलोड करें


Note: सभी Documents की Size 100 Kb से अधिक नहीं होनी चाहिए। और JPG, JPEG, PNG फॉरमैट में होनी चाहिए।


(11) पांचवें चरण में श्रमिक के परिवार के सदस्यों का विवरण से संबंधित जानकारी दर्ज करना होगा।


जैसे कि,

  • सदस्य का पंजीयन संख्या
  • सदस्य का नाम
  • सदस्य का आधार कार्ड
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • आयु
  • वर्ष
  • संबंध


(12) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जोड़ें के बटन पर क्लिक करें।


Note: परिवार के सभी सदस्य का विवरण का चयन करना अनिवार्य है।


(13) इसके बाद आपको सभी घोषणा के चेक बॉक्स पर टिक मार्क करें।


(14) सभी जानकारी सही से भरने के बाद पंजीयन करें के विकल्प क्लिक करें।


(15) इस प्रकार आप UP Bocw Sharmik Card के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।


(16) श्रमिक कार्ड पंजीकरण करने के बाद आपके सामने पंजीयन संख्या उपलब्ध होगी, उसे संभाल कर रखें।


UP Sharmik Card के लिए जरूरी दस्तावेज


इस upbocw पोर्टल पर ऑनलाइन श्रमिक पंजीकरण करते वक्त कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, उन सभी दस्तावेजों की सूची नीचे दी हुई है।


  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सदस्य का पहचान पत्र
  • भामाशाह कार्ड


UP Bocw पोर्टल पर कौन-कौन सी योजनाएं उपलब्ध है।

मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
आवासीय विद्यालय योजना
कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
सौर उर्जा सहायता योजना
कन्या विवाह अनुदान योजना
आवास सहायता योजना
शौचालय सहायता योजना
चिकित्सा सुविधा योजना
आपदा राहत सहायता योजना
महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
गम्भीर बीमारी सहायता योजना
मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
अन्त्येष्टि सहायता योजना
दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना



(UP Shram Vibhag) श्रमिक पंजीयन कार्ड के लाभ और उद्देश्य


1. UP Bocw Portal का लाभ राज्य के मजदूर वर्ग प्राप्त कर सकते हैं


2. पंजीकृत नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी।


एन्हे भी पढ़े: यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण कैसे करे 


3. सभी श्रमिक वर्ग के परिवार को Shramik Card दिया जाएगा। जिसके माध्यम से राज्य में उपलब्ध सभी सरकारी योजनाओं और सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


(Up Shram Vibhag) श्रमिक नवीनीकरण आवेदन प्रक्रिया | UP Labour Renewal Application


यदि आप UP Shramik Card के लिए नवीनीकरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको UP Bocw की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आपके सामने होम पेज खुलेगा।


(2) इस होम पेज पर आपको श्रमिक नवीनीकरण का आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें।


(3) आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें पंजीयन संख्या दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करें।


(4) उसके बाद आपके सामने UP Labour Renewal Form दिखाई देगा।


(5) उस Form में संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।


(6) सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।


अपने आवेदन/पंजीयन संख्या जाने


यदि आपको मालूम नहीं कि आपका आवेदन / पंजीयन संख्या क्या है। तो नीचे दिए हुए तरीके से आप आसानी से UP Bocw Shram Vibhag प्रोटल की मदद से पंजीयन संख्या प्राप्त कर सकते हैं।


(1) सर्वप्रथम आपको UP Bocw की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


(2) Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।


(3) अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद श्रमिक के विकल्प पर आवेदन/पंजीयन संख्या जाने के लिंक पर क्लिक करें।


(4) आपके सामने नया पेज खुलेगा, उसमें आधार संख्या, मोबाइल नंबर दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करें।


(5) आपकी स्क्रीन पर अपने आवेदन / पंजीयन संख्या उपलब्ध हो जाएगी।


पंजीयन स्थिति देखें | UP Bocw Application Status देखने की प्रक्रिया


यदि आपने यूपी श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। उसके बाद आप पंजीयन की स्थिति देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए तरीकों को फॉलो करें।


(1) सबसे पहले आपको UP Shram Vibhag की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आपके सामने होम पेज खुलेगा।


(2) इस होम पेज पर आपको श्रमिक विकल्प में पंजीयन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें।


(3) श्रमिक के आवेदन की स्थिति देखने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे, पहले पंजीयन संख्या और दूसरा आवेदन संख्या


(4) अपने हिसाब से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें।


(5) उसके बाद आपको पंजीयन / आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करें।


(6) इस प्रकार आप ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।


योजनाओं से लाभान्वित श्रमिकों की सूची देखने की प्रक्रिया



This post first appeared on Latest Government Jobs Recruitment, please read the originial post: here

Share the post

UPBOCW 2021 | उत्तर प्रदेश श्रमिक विभाग पंजीकरण (upbocw.in)

×

Subscribe to Latest Government Jobs Recruitment

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×