Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Picnik spot नर्मदा गंभीर संगम

   Picnik spot नर्मदा गंभीर संगम :-


र्मदा गंभीर  घाट
  र्मदा गंभीर संगम picnik spot   ,गंभीर नदी के तट पर बहुत ही सुन्दर picnikspot के तोर पर विकसित किया गया हे, यह नर्मदा नदी से लाया गया पानी को नर्मदाजी की प्रतिमा से झरने के रूप में गिराया जाता हे जो बहुत ही मनमोहक नजार लगता हे| एक बड़ा सा पानी का कुण्ड हे जहां पर दोनों और सीडी दार घाट बने हे जहा पानी में मस्ती करते हुए लोग नजर आते हे साथ ही घाट  के बीच से जाता पुल (Bridge) जो इस नजारे को और भी आकर्षित बना देता हे|


New Ujjaini



   यह पर सुन्दर गार्डन जहा लोग अपने परिवार,दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ ही जाते हें, पास मे गंभीर नदी का द्रश्य फोटो शूट के लिए उपुक्त स्थान हे| गंभीर नदी का नर्मदा नदी से संगम के कारन अब इस नदी में बारह मास पानी देखा जा सकता हे|


Garden view
  
   सुबह 8pm  खुलता हे और शाम को 4:30pm 

 वेसे तो यह हफ्ते के सातो दिन खुला रहता हे पर  रविवार
 (sunday) को और ज्यदा लोग घुमने  आते हे यह पर लोग   फोटो शूट,स्विमिंग प्रेक्टिस करते देखा जा सकता हे   


केसे पहुचे (how to reach) :-    इंदौर एअरपोर्ट से   12 k.m.दूरी पर एवं विजय नगर से लगभग 26 k.m. दुरी  हे



  
देपालपुर से लगभग 25 k.m. दूर स्थित हे| link 

  अभी कोई पब्लिक ट्रांसपोटेर्शन की व्यवस्ता नही हे  बस कुछ मिनी वेन ही चलती हे इस लिए हो सके तो पर्सनल विहिकल से पहुचे  
यह 2 पहिया वाहन एवं 4 पहिया वाहनों के लिए फ्री (free) पार्किंग की व्यवस्ता हे| यह 200 बाइको  के लिए एवं 50 कार की पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध हे

विशेष (Special) :-  नर्मदा गंभीर संगम स्थित होलकर कालीन शिव मंदिर हे घाट पर स्नान कर लोग यह दर्शन के लिए पहुच ते हे, यहा पर अमावस्या और पूर्णिमा पर विशेष स्नान दर्शन के लिए आते हे| यह शाल को और आकर्षित बनाने के लिए गार्डन में खुशबूवाले फूलो के पोधे भी लगाये गए हे, गार्डन के बिच में एक पानी के फुवारे को भी बनाने की योजना हे| इसे उज्जैनी की तर्ज पर विकसित किया गया हे इस लिए इसे अब New Ujjaini या छोटी उज्जैनी भी कहा जाने लगा हे
नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चोहान ने इस परियोजना का अनावरण किया जिसकी लागत 2187 करोड़ रूपए हे 

why we  visit there

  • it's near by indore
  • come with family
  • parking lot of space
  • near by indore city 
  • easy to reach




This post first appeared on Beauty Of India, please read the originial post: here

Share the post

Picnik spot नर्मदा गंभीर संगम

×

Subscribe to Beauty Of India

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×