Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Jio Phone में Whatsapp Status कैसे लगाएं - Official Update 2020

Jio Phone Me Whatsapp Status Kaise Lagaye - Download Kare और Dekhe 2020?

Jio Phone Whatsapp Status Update Hindi 2020: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने आपने व्हाट्सएप के KaiOS इस्तेमाल करने वाले जिओ के कीपैड फोन के लिए स्टेटस का फीचर लॉन्च कर दिया है। जी हां दोस्तों अब जियो फोन के यूजर भी व्हाट्सएप पर अपना Text, Photo और Video स्टेटस लगा सकेंगे।

अब तक Whatsapp Status का Feature केवल एंड्रॉयड और आईओएस Users को ही दिया गया था लेकिन अब यह जियो फोन के KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध है।

Jio Phone Me Whatsapp Status Kaise Lagaye

आज के इस लेख में हम आपको जिओ फोन में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे लगाएं और दुसरे का कैसें देखें (Jio Phone Me Whatsapp Status Kaise Lagaye) इसके बारे में बताने जा रहे हैं साथ ही हम आपको जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में भी जानकारी देंगे।


Jio Phone में Whatsapp Status कैसे लगाएं - Steps

  • Step-1: जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को Jio Store में जाकर अपडेट करें।

  • Step-2: व्हाट्सएप अपडेट हो जाने के बाद इसे ओपन करें और यहां Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • Step-3: इसके बाद स्टेटस लगाने के लिए My Status पर जाएं और Add के विकल्प पर क्लिक करे इसके लिए बीच वाले बटन को दबाएं।

  • Step-4: अब यहाँ Send Text, Picture और Video में से कोई भी विकल्प चुने।

    • Text: अगर आप कुछ लिखना चाहते हैं तो टेक्स्ट का ऑप्शन चुने और यहां अपने शायरी या फिर कोई भी स्टेटस टाइप करें।

    • Picture: अगर आप अपनी फोटो का स्टेटस अपलोड करना चाहते हैं तो Photo के Option पर Click करें।

    • Video: और अगर आप कोई 30 सेकंड का वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाना चाहते हैं तो Video के विकल्प पर क्लिक करें।

    • और यहाँ Gallery में से अपनी वीडियो या फोटो Select कर लें।

  • Step-5: Jio Phone में स्टेटस लगाने के लिए Send के ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • Step-6: बस हो गया अब आपका स्टेटस व्हाट्सऐप पर लग चुका है।

और अगर आप किसी और का Status देखना चाहते है तो यहीं पर आपको आपके स्टेटस के नीचे दूसरे लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस भी देख सकते हैं।


यह भी पढ़ें: जियो फोन से पैसे कैसे कमाए | Earn Money WIth PayBox

जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे Download करें

जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आप अपने फोन के फाइल मैनेजर को ओपन करें और यहां व्हाट्सएप के फोल्डर में जाएं व्हाट्सएप के फोल्डर में आपको Media का folder मिलेगा इसमे आपको व्हाट्सएप स्टेटस का ऑप्शन मिलता है।

जहां आपके दोस्तों द्वारा डाले गए सभी स्टेटस दिखाई देंगे आप जिस भी स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे यहां से कॉपी करके किसी और फोल्डर में सेव कर दें।

Note: इसके लिए आपको अपने फाइल मैनेजर की सेटिंग में Show Hidden Files के ऑप्शन को ऑन करना होता है।


यह भी पढ़ें: Whatsapp Status के लिए Video यहाँ से Download करे

Whatsapp Status Privacy Setting for Jio Phone Hindi:

आपका व्हाट्सएप स्टेटस किस-किस ने देख लिया है यह देखने के लिए आप व्हाट्सएप स्टेटस पर जाकर आपके द्वारा लगाए हुए व्हाट्सएप स्टेटस पर क्लिक करेंगे तो यहां आपको पूरी लिस्ट दिखाई दे जाएगी कि किस-किस ने आपके व्हाट्सएप स्टेटस को अभी देखा है।

अगर आप चाहते है की आपके स्टेटस को हर कोई ना देखे तो आप इसमें Privacy भी लगा सकते है Privacy का Option आपको Status Tab में मिलेगा जहाँ से आप My Contacts, My Contact except... और Only Share With का विकल्प मिलेगा।


Whatsapp Status Privacy Setting:

Contacts: अगर आप आपकी Contact List के सभी लोगों के साथ अपना Status शेयर करना चाहते है तो Contacts के आप्शन को चुने।

My Contact except...: अगर आप अपने status को किसी 2-3 लोग को नहीं दिखाना चाहते तो My Contact except... पर क्लिक करें और उन लोगों को चुने जिन्हें आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते।

Only Share With: और अगर आप सिर्फ कुछ ही लोगों को के साथ अपना Status साझा करना चाहते है तो Only Share With पर click करे और सिर्फ उन लोगों को Select करे जिनको आप अपने Status पर लगा Photo, Video या Text शेयर करना चाहते है।


यह भी पढ़ें: जियो फोन में फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - गाने के साथ 2020

अंतिम शब्द

इस तरह से आप अपने जिओ के 1500 रुपए वाले मोबाईल में आसानी से Whatsapp Status Update कर सकते है, और दुसरे का स्टेटस कैसे देखते हैं तथा इसकी प्राइवेसी सेटिंग कैसे करते है इन सभी की जानकारी आपको मिल गयी होगी।

साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे लगाएं और देखें, तथा अब आपने जियो फोन में व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना भी सीख लिया है अगर आपको हमारी व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट फॉर जिओ फोन की यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें।



This post first appeared on HaxiTrick, please read the originial post: here

Share the post

Jio Phone में Whatsapp Status कैसे लगाएं - Official Update 2020

×

Subscribe to Haxitrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×