Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हॉकी: राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 पुरुष खिलाड़ियों का चयन, 11 फरवरी से शुरु होगा अभ्यास शिविर

New Delhi: हॉकी इंडिया (एचआई) ने सुल्तान अजलान शाह कप और गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए शुक्रवार को 33 सीनियर पुरुष खिलाड़ियों का चयन कर दिया।

बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में होने वाला यह अभ्यास शिविर 11 फरवरी से शुरु होगा। भारत को इस वर्ष तीन से 10 मार्च तक 27वें सुल्तान अजलान शाह कप और फिर उसके बाद 14 अप्रैल से गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेना है। भारतीय टीम फिर इसके बाद अगस्त में एशियाई खेलों में अपना खिताब बचाने उतरेगी। 

टीम के प्रमुख कोच शुअर्ड मरिने ने कहा, अगले दो सप्ताह न्यूजीलैंड में खेले गए न सिर्फ हमारे प्रदर्शन का मूल्यांकन करेगा बल्कि तेज से हो रहे हमारे सुधार को भी बयां करेगा। सुल्तान अजलान शाह कप के लिए 18 खिलाड़यिों को तैयार करने के लिए हमारे पास कम समय है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि एक-दो सप्ताह के आराम के बाद खिलाड़ी फिर से अपने लय में आ जाएंगे। कोच ने कहा, मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी मैच दर मैच और टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट बड़े टूर्नामेंटों की चुनौती के लिए खुद को तैयार रखें।

खिलाड़ी न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी 100 प्रतिशत फिट रहे। इसके लिए उन्हें परिणामों की चिंता करना छोड़ देना चाहिए। सुल्तान अजलान शाह कप में भारत को दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया, नंबर दो अर्जेंटीना और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलना है। ये टीमें गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम की ग्रुप में है। मरिने ने इस पर कहा, हमारे पास यह देखने का मौका रहेगा कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ हम कितना मजबूत हुए हैं। पिछले साल हुए ओड़शिा वर्ल्ड लीग फाइनल्स में हम तीसरे नंबर की टीम के खिलाफ हमने अच्छा प्रदर्शन किया था।

राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए 33 खिलाड़ी इस प्रकार -
गोलकीपर- आकाश अनिल चिक्ते, सूरज करकेरा, पीआर श्रीजेश, कृष्णन बी पाठक।
डिफेंडर- हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, दीप्सन तिर्की, वरूण कुमार, रूपिन्दर पाल सिंह, बिरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, गुरजिन्दर सिंह, नीलम संजीवन एक्सेस, सरदार सिंह।
मिडफिल्डर- मनप्रीत सिंह,चिंग्लेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, कोथाजित सिंह, सतबीर सिंह, नीलकांता शर्मा, सिमरनजीत सिंह, हरजीत सिंह।
फारवर्ड- एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, अरमान कुरैशी, अफान यूसुफ, तलविंदर सिंह, सुमित कुमार। 

Share the post

हॉकी: राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 पुरुष खिलाड़ियों का चयन, 11 फरवरी से शुरु होगा अभ्यास शिविर

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×