Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इस हीरोइन मौत आज भी बनी हुई है रहस्य, प्रेमी के नाम लिखा लव लेटर डियर भानु.....

New Delhi: टीवी अभिनेत्री और मॉडल कुलजीत रंधावा ने 8 फरवी साल 2006 में आत्महत्या कर ली थी।

कुलजीत रंधाव एक बेहतरीन अभिनेत्री थी लेकिन वह 30 साल की कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गई। कुलजीत ने एक लव लेटर लिखकर सुसाइड कर लिया था। हालांकि ये बात ओर है कि कुलजीत की मौत भी एक रहस्य बनी हुई है।

कुलजीत का लिखा हुआ सुसाइड नोट काफी सुर्खियों में रहा था। वह अपने ऊपर बने हुए काम और रिलेशनशिप के दवाब को सहन नहीं कर पाई थी। कुलजीत ने टीवी की दुनिया में बेहतरीन मुकाम हासिल कर लिया था। 


शुरुआती लाइन ही कुछ ऐसी थीं, डियर भानु. तुमने मुझे प्यार के माने समझाए, फिर कुछ लाइनों के बाद खत वसीयत के अंदाज में आ गया। कार की चाबी पापा को दी जाएं, फ्लैट की चाबी घर पहुंचा दी जाएं और आखिरी में अलविदा। इसके लिए कोई दोषी नही। यह कहकर मॉडल एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा ने फांसी लगा जिंदगी खत्म कर ली।


8 फरवरी 2006 को कुलजीत के सुसाइड ने टीवी इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया था। उससे पहले वह घर-घर में पहचानी जाने लगी थीं। वजह था द विंची कोड पर बना देसी सीरियल कोहिनूर, जिसकी वह लीड एक्ट्रेस थीं।

मगर पर्दे के बाहर उनकी जिंदगी का एक हिस्सा उसी दिन खत्म हो गया था, जिस दिन कैट्स की को स्टार और बेहद करीबी दोस्त नफीसा ने जान दी। कुलजीत उसके बाद बिखर सी गईं। पुलिसिया जांच के मुताबिक उनके कुछ आखिरी हिस्से जोड़ें तो यही बिखरापन सामने आता है।

फ्लैट मालिक को फोनकर कहा कि मैं अमेरिका जा रही हूं, इसलिए नोटिस दे रही हूं। दोस्तों को बताया कि मैंने नया जिम ज्वाइन किया है और फिर कुछ ही दिन पहले तो वह दिल्ली अपने परिवार से मिलकर लौटी थीं। मगर फिर वह खुद ऐसे सफर पर चली गईं, जहां से कोई नहीं लौटता, सब गुम जाता है।
 

Share the post

इस हीरोइन मौत आज भी बनी हुई है रहस्य, प्रेमी के नाम लिखा लव लेटर डियर भानु.....

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×