Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

5 Best Antivirus For PC - TechGuruHindi


इस डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर/लैपटॉप जैसे डिवाइसों का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। आजकल बहुत सारे कार्यालयों अथवा दफ्तरों में भी कंप्यूटरों के इस्तेमाल से ही कार्य सम्भव होते हैं। कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से लोगो का काम तो आसान होता ही है परन्तु लोगो के साथ यह समस्या रहती है कि वे अपने डिवाइस (कंप्यूटर/लैपटॉप) के इस्तेमाल को सुरक्षित नहीं समझते हैं क्योकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत प्रकार के खतरनाक वायरस उपलब्ध हैं जोकि उनके कंप्यूटर डिवाइस को हानि पहुंचा सकते हैं। इन वायरसों से बचने का एक ही उपाय है और वह उपाय है Antivirus. AntiVirus के इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर को किसी भी प्रकार के वायरस से बचा सकते हैं। लेकिन कई लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें कौन-सा AntiVirus इस्तेमाल करना चाहिए। 

तो दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर के लिए कौन-सा AntiVirus सही है तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Best Antivirus For PC के बारे में बताएंगे। तो आइए दोस्तो जानते हैं -



5 Best AntiVirus For PC


1. BitDefender Antivirus Plus


Check on Amazon

BitDefender Antivirus Plus एक बेहद ही जबरदस्त AntiVirus है। यह आपको हर प्रकार के खतरनाक वायरसों से तो बचाता ही है और साथ ही में इसके इस्तेमाल से आप सुरक्षित रूप से इंटरनेट बैकिंग भी कर सकते हैं। यह Antivirus आपको इंटरनेट पर भी सुरक्षा प्रदान करेगा। इसका इस्तेमाल आप अपने पर्सनल कंप्यूटर में तो कर ही सकते हैं और साथ ही में आप इस Antivirus का इस्तेमाल अपने कार्यालयों और कम्पनीज आदि के कम्प्यूटर्स में भी कर सकते हैं।

BitDefender Antivirus Plus एक Paid AntiVirus है यानी कि आपको इस एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में Insall करने के लिए आपको इसे खरीदना पड़ेगा। इस AntiVirus को बिना खरीदे आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस AntiVirus की कीमत जानने के लिए आप इसकी ऑफिसियल www.bitdefender.in पर Visit करके इस AntiVirus की कीमत और इससे जुडी अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

BitDefender Antivirus के स्पेशल फीचर्स

  • Secure browsing
  • Fast and secure payments
  • Password manager
  • Web protection
  • File shredder
  • USB Immunizer
  • Social network protection
  • Anti-Spyware
  • Anti-phishing
  • Anti-spam
  • Vulnerability scanner

2. Norton Antivirus Plus

Check on Amazon

Norton Antivirus Plus का नाम भी AntiVirus के मामले में आजकल बहुत ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है। इस AntiVirus के इस्तेमाल से आप अपने कम्प्यूटर डिवाइस को वायरस, Anti-Ransomware, Anti-Spyware और Anti-Malware आदि जैसे और भी कई प्रकार के हानिकारक तत्वों से बचाए रखता है। इस AntiVirus के इस्तेमाल से ऑनलाइन पैसो के लेन-देन को भी सुरक्षित रूप से किया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग ज्यादा करते हैं तो आप हमारी सलाह से इसी AntiVirus का इस्तेमाल करें।

Norton Antivirus Plus एक Paid AntiVirus एप्लीकेशन है अगर आप इस AntiVirus की कीमत जानना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट in.norton.com पर Visit करके इसकी कीमत और इस Antivirus से संबन्धित अन्य जानकारियाँ भी प्राप्त कर सकते हैं।

Norton Antivirus Plus के स्पेशल फीचर्स -

  • Viruses Protector
  • Scam Protector 
  • Anti-Phishing
  • Online Banking Security
  • Web protection

3. QuickHeal AntiVirus Pro


Check on Amazon

QuickHeal आज के समय में AntiVirus के मामले में एक बहुत मशहूर नाम है और यह Antivirus जितना मशहूर है उतना ही विश्वसनीय भी है। अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो यह आपके डिवाइस से वायरसों, Trojan और Malware आदि को अपने-आप डिटेक्ट(Detect) करके उन्हें Remove कर देता है। अतः यह कहा जा सकता है कि Quick Heal आपके डिवाइस को सुरक्षित तो रखता ही है और साथ में आपके डिवाइस को हर प्रकार के वायरसों के आक्रमण से भी बचाता है।

QuickHeal AntiVirus Pro को अपने डिवाइस में Install करने के लिए आपको इसे खरीदना होगा यानी कि यह एक पेड(Paid) AntiVirus है। अगर आप इस Antivirus की राशि जानना चाहते हैं या फिर इस Antivirus संबन्धित और भी जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.quickheal.co.in पर Visit करें।

Quick Heal Antivirus Pro के स्पेशल फीचर्स -

  • Anti-Ransomware
  • Protects financial transactions
  • Protects from Cyber-Attacks 
  • Anti-Malware
  • Block unknown USB Drives

4. Avast Antivirus Pro


Check on Amazon

Avast Antivirus Pro का इस्तेमाल किसी कंपनी या फिर किसी कार्यालय के कंप्यूटर्स के लिए बहुत बेहतर माना जाता है क्योकि यह AntiVirus कंप्यूटर्स को वायरसों से तो बचाता ही है साथ ही में यह AntiVirus कम्प्यूटर के सभी प्रोग्राम को मॉनिटर भी करता है और साथ ही में इस AntiVirus के इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर में सुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। Free AntiVirus के मामले में Avast AntiVirus Pro एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Avast AntiVirus Pro एक फ्री AntiVirus है अथवा इस AntiVirus को आप अपने कंप्यूटर डिवाइस में मुफ्त में Install करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इस AntiVirus में अधिक सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको उन सुरक्षा फीचर्स को खरीदना होगा। अगर आप Avast AntiVirus Pro के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.avast.com पर जरूर Visit करें।

Avast Antivirus Pro के स्पेशल फीचर्स -

  • Powerful Anti-Malware
  • Moniter Programs
  • Cyber Protection
  • Wi-Fi Security
  • Free Antivirus

5. AVG AntiVirus

Check on Amazon

AVG AntiVirus भी वायरसों से सुरक्षा प्रदान करने के मामले में बेहद ही चर्चित नाम है और चर्चित होने के साथ-साथ यह AntiVirus बेहद ही विश्वसनीय भी है। यह AntiVirus आपको हर प्रकार के वायरसों से तो बचाता ही है साथ ही में यह AntiVirus आपको Spyware और Malware से भी बचाता है। यह आपके सोशल अकाउंट्स और सोशल लिंक्स को भी सुरक्षा प्रदान करता है और यह AntiVirus आपके कंप्यूटर डिवाइस में Save किये गए पासवर्डस को भी सुरक्षित प्रदान करता है।

AVG AntiVirus को Free में भी Install करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इस AntiVirus को Free में इस्तेमाल करने पर आप इसके कुछ फीचर्स का ही इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप इस AntiVirus के अधिक फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। AVG AntiVirus के बारे में विस्तार से जानने आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.avg.com पर Visit करें।

AVG AntiVirus के स्पेशल फीचर्स -

  • Anti-Spyware
  • Anti-Malware
  • Protects From Harmful Downloads
  • Scans Web 
  • Protects Passwords

निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको जितने भी AntiVirus Softwares के बारे में बताया गया है वे सभी AntiVirus बेहद ही ज्यादा विश्वसनीय (Trusted) हैं। अगर आप अपने कंप्यूटर डिवाइस के लिए AntiVirus Softwares की तलाश में हैं तो आप हमारी सलाह से इन AntiVirus Softwares का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी 5 Antivirus for PC जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएँ और हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।


This post first appeared on TechGuruHindi, please read the originial post: here

Share the post

5 Best Antivirus For PC - TechGuruHindi

×

Subscribe to Techguruhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×