Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rohit Sharma Biography In Hindi | क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी


हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Rohit Sharma Biography In Hindi मतलब की रोहित शर्मा  के जीवन के बारे में पढेंगें! रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरूनाथ शर्मा है! रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के एक बहुत ही होनहार और प्रतिभावान क्रिकेट प्लेयर है! रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम में एक ओपनर बैटमैन के हैसियत से खेलते है!  रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के आने वाले एक बहुत ही प्रतिभवान खिलाडी है! 

Rohit Sharma Biography In Hindi| क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी

 रोहित शर्मा का इंडियन क्रिकेट टीम में प्रदर्सन बहुत ही लाजबाब है! अगर बात रोहित  शर्मा के जन्म की करे तो रोहित  शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था! रोहित  शर्मा दायें हाथ से बल्लेबाजी करते है!  बल्लेबाजी के साथ साथ रोहित  शर्मा थोड़ी बहुत स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते है! फिर भी  रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम में एक ओपनर बैटमैन के रूप में खेलते है! 

रोहित  शर्मा ने अपने ODI क्रिकेट की शुरुवात 23 जून 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था! इसके साथ साथ  रोहित  शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात 14 फ़रवरी  2014 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था! रोहित  शर्मा  100 से भी ज्यादा ODI और 20 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके है!


 अगर बात करे ODI क्रिकेट की तो रोहित  शर्मा का ODI क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर 264 run है! और टेस्ट क्रिकेट में रोहित  शर्मा का एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर 177 run है! रोहित  शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम उभरते हुए युवा क्रिकेट प्लेयर है! 


रोहित  शर्मा ने अपना पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला था! रोहित  शर्मा ने अपने पहले ही  टेस्ट मैच शतक लगाया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है! रोहित  शर्मा से पहले इंडियन क्रिकेट history में 13 ऐसे बैटमैन थे जिन सभी ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया था! 


रोहित  शर्मा ने अपने ODI career की  शुरुवात बहुत पहले ही कर लिया था लेकिन उनको टेस्ट मैच में बहुत कम मौका मिलता था! लोगो का मनाना है की रोहित  शर्मा एक ODI प्लेयर है! और उनके लिए टेस्ट मैच खेलना बहुत मुस्किल का काम है! लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद जब रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला तो रोहित  शर्मा ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाकर सबका मुहं बंद कर दिया! रोहित  शर्मा अपने कमाल की techniqe और timing के लिए जाने जाते है! रोहित  शर्मा छक्के लगाने के मामले में भी किसी से कम नहीं है! और आये दिन वह हर एक मैच में काफी लम्बे लम्बे छक्के लगाते रहते है! 


रोहित  शर्मा के नाम कई सारे रिकॉर्ड भी है! रोहित  शर्मा के नाम पर सबसे बढ़ा रिकॉर्ड एक ODI मैच में सबसे ज्यादा run बनाने का है! रोहित  शर्मा ने एक ODI में सबसे ज्यादा 264 run बनाये थे! अभी तक इस word का कोई भी प्लेयर एक पारी में इतना run नहीं बनाया है! इसके साथ साथ रोहित  शर्मा पहले  ऐसे इंडियन प्लेयर है जिसने ODI क्रिकेट में 2 बार दोहरा शतक लगाया है! इंडियन के अलावा word का कोई भी ऐसा प्लेयर नहीं है जिसने ODI क्रिकेट में 2 बार दोहरा शतक लगाया होगा!


 वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर 1-1 दोहरा शतक लगाकर इस list में दुसरे स्थान पर है! अभी रोहित  शर्मा एक युवा प्लेयर है उनका इंडियन क्रिकेट टीम में अभी बहुत time तक खेलना है! कई सारे ऐसे मैच है जिसमे रोहित  शर्मा ने अपने कमाल की बल्लेबाजी से इंडियन team को जिताया है! मै उम्मीद करता हूँ की आने वाले time में भी रोहित शर्मा इसी तरह बढ़िया बल्लेबाजी करते रहेगें और बहुत सारे नये रिकॉर्ड भी बनाते रहेगें! हम सभी की दुआयें रोहित  शर्मा के साथ है वह इसी तरह अपना और अपने देश का नाम रोशन करते रहे! 


मै उम्मीद करता हु की आपको  Rohit Sharma Biography In Hindi पसंद आया होगा! यदि आपको ये Rohit Sharma Biography In Hindi Language पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले!


प्रिय मित्रो यदि आपके पास भी  Rohit Sharma In Hindi से related कोई इनफार्मेशन हो तो आप उस  इनफार्मेशन को मेरे पर्सनल ईमेल  saddamhusen907@gmail पर भेज सकते है!. हम आपके उस इनफार्मेशन या आर्टिकल को आपके नाम और फोटो के साथ अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे!


आपके पास मैं About Cricketer Rohit Sharma In Hindi और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें email करके बताये हम इसको update करते रहेंगे! अगर आपको  Life History Of Rohit Sharma In Hindi Language अच्छा लगे तो इसको  facebook पर share कीजिये.




This post first appeared on Prohindi, please read the originial post: here

Share the post

Rohit Sharma Biography In Hindi | क्रिकेटर रोहित शर्मा की जीवनी

×

Subscribe to Prohindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×