Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पंजाब के टॉप 10 इंजीनियरिंग कालेज – Top Engineering Colleges in Punjab

Top Engineering Colleges in Punjab

अपनी अलग संस्कृति और खान पान के लिए जाना जाने वाला पंजाब उच्च शिक्षा के लिए बहुत मशहूर है। यहाँ कई सारे इंजीनियरिंग संस्थान हैं जो आईआईटी और एनआईटी को टक्कर देते हैं। पंजाब के TOP 10 इंजीनियरिंग कालेज-

पंजाब के टॉप 10 इंजीनियरिंग कालेज – Top Engineering Colleges in Punjab

Top Engineering Colleges in Punjab

पंजाब इंजीनियरिंग कालेज, चंडीगढ़

  • स्थापना – 1921
  • बेस्ट ब्रांच – कंप्यूटर साइंस
  • NAAC ग्रेड – AAAA+

पंजाब इंजीनियरिंग कालजे चंडीगढ़ की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। इस कालेज में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स कई साल मेहनत करते हैं। यहाँ आप Jee Main से दाखिला ले सकते हैं। वो भी तब जब आपकी उसमे टॉप की रैंक आई हो। यहाँ की सबसे अच्छी ब्रांच है कंप्यूटर साइंस।

यहाँ पर 30 लाख, 40 लाख, सालाना पैकेज देने वाली कम्पनियाँ आती है। यहाँ का कालेज कैंपस और माहौल बहुत अच्छा है जो स्टूडेंट्स को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, पटियाला

  • स्थापना – 1956
  • कैंपस – 250 एकड़
  • फैकल्टी – 482

यह एक प्राइवेट कालेज है जिसकी पूरे भारत में 9TH रैंक है। कई बार यहाँ जाने के लिए स्टूडेंट्स आईआईटी और एनआईटी तक छोड़ देते हैं। NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड में रखा है।

आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 6 लाख रुपये सालाना है। अगर आपको मौका मिलता है तो इस कालेज में जाने का चांस नहीं छोड़ना चाहिए।

गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज, लुधियाना

  • स्थापना – 1956
  • कैंपस – 88 एकड़
  • फैकल्टी – 79

यह एक सरकारी कालेज है जहाँ पर एवरेज प्लेसमेंट 3.27 लाख रुपये सालाना है। इसे पंजाब के अच्छे कालेज की श्रेणी में रखा जाता है क्योकि इस कालेज का कल्चर बहुत अच्छा है। कालेज को NAAC ने AAAA ग्रेड में रखा है। कालेज में सभी मूलभूत सुविधाएँ जैसे प्लेग्राउंड, जिम, कैफेटेरिया, हॉस्टल आदि मौजूद है।

BCET, गुरदासपुर

  • स्थापना – 1995
  • कैंपस – 70 एकड़
  • फैकल्टी – 48

BEANT COLLAGE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY एक बेहतर संस्थान है। यह शासकीय कालेज है जिसका प्लेसमेंट भी अच्छा है। NAAC ने इसे AAA ग्रेड में रखा है। यहाँ एडमिशन लेने के लिए आपको JEE MAIN का एग्जाम देना पड़ता है। यहाँ का कल्चर और वातावरण भी बहुत अच्छा है।

शहीद भगत सिंह स्टेट टेक्निकल कैंपस, फिरोजपुर

  • स्थापना – 1995
  • टोटल फैकल्टी – 67
  • NAAC ग्रेड – AAA

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम से बना ये कालेज सरकारी है। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट लगभग 2.19 लाख रुपये है। इस कालेज में आप JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। कालेज का माहौल और कल्चर बहुत अच्छा है और साथ में सभी सुविधाएँ मौजूद हैं।

DAV इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, जालंधर

  • स्थापना – 2001
  • कैंपस – 18 एकड़
  • फैकल्टी – 91

जालन्धर स्थित यह कालेज पंजाब के सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में गिना जाता है। NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड में रखा है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। यहाँ का एवरेज पैकेज 3.67 लाख रुपये सालाना है। यह अच्छा कालेज है और अगर आपको मौका मिले तो जरूर जाना चाहिए।

संत लोंगोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लोंगोवाल

  • स्थापना – 2007
  • कैंपस – 451 एकड़
  • फैकल्टी – 92

NAAC ने इसे AAAA ग्रेड में रखा है। यह एक सरकारी कालेज है और यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट लगभग तीन लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। यहाँ से निकले हुए स्टूडेंट्स भी कालेज के बारे में अच्छा बोलते नजर आते है। कालेज में जिम, कैफेटेरिया, गर्ल्स/बॉयज हॉस्टल आदि सभी की सुविधा है।

गुलजार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, लुधियाना

  • स्थापना – 2009
  • कैंपस – 15 एकड़
  • फैकल्टी – 137

इस संस्थान को NAAC ने AAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ के माहौल और कल्चर को लेकर स्टूडेंट्स में हमेशा बातें होती हैं। यहाँ एडमिशन लेने के लिए आपको JEE MAIN का एग्जाम देना होता है। एवरेज पैकेज की बात करें तो सालाना चार लाख रुपये है।

चितकारा यूनिवर्सिटी, पटियाला

  • स्थापना – 2010
  • कैंपस – 70 एकड़
  • फैकल्टी – 800

चितकारा एजुकेशन ग्रुप के बहुत सारे संस्थान है लेकिन उनमे सबसे बढ़िया यही है। NAAC ने इंजीनियरिंग के लिहाज से इस यूनिवर्सिटी को AAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ आप JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं और एवरेज पैकेज की बात करें तो यह 3 लाख रुपये सालाना है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

  • स्थापना – 2012
  • कैंपस – 200 एकड़
  • फैकल्टी – 832

यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसका स्टेटस अच्छा है। यहाँ पर सीखने के लिए बहुत कुछ है क्योकि अलग अलग प्रोग्राम्स हमेशा होते रहते हैं। आप यहाँ JEE MAIN से दाखिला ले सकते हैं। NAAC ने इसे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में AAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 3.40 लाख रुपये सलाना है।

ये हैं पंजाब के सबसे बेहतर संस्थान। अगर इनमे सबसे बेहतर की बात की जाएँ तो PEC चंडीगढ़, थापर इंस्टिट्यूट, हैं। वैसे आप किसी भी कालेज में जाएँ तो वहां ट्रेंड के हिसाब से चीजो को सीखने की कोशिश करें और आपको बेहतर नौकरी मिल जाएगी।

Read More:

  • How to Find Your Dream Job
  • Top MBA Colleges in India
  • Best Colleges in India
  • Top Engineering Colleges in India

Note: अगर आपको जानिए Top Engineering Colleges in Punjab अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर।

Share the post

पंजाब के टॉप 10 इंजीनियरिंग कालेज – Top Engineering Colleges in Punjab

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×