Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

GROUP D & LOCO PILOT FEE REFUNDING DETAILS

 



भारत सरकार रेल मंत्रालय (RAILWAY RECRUITMENT
 BOARD)द्वारा अभ्यर्थियों  को परीक्षा शुल्क में  राहत दी  गई है | 

कई लोग इस फॉर्म को भरते हैं और फिर परीक्षाओं के लिए नहीं जाते हैं। 

सरकार परीक्षाओं पर बहुत पैसा खर्च करती है इसलिए, जो लोग दिखाई

 देते हैं उन्हें उनकी शुल्क वापस मिल जाएगी। जिन लोगों ने 250 रुपये

 का भुगतान किया है, उन्हें पूरी रकम वापस कर दी जाएगी और 500

रुपये का भुगतान करने वालों को 400 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

  • RRB GROUP D  और LOCOPILOT के फॉर्म जो अभ्यर्थी  भर चुके है उसका फॉर्म संसोधन  (बिना किसी शुल्क के) 28.02.2018 के बाद  शुरू होंगे  |
  • सामान्य वर्ग (GEN ) और पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 500 फीस में से 400 तथा अन्य आरक्षित के लिए 250 फीस पूरी वापस हो जाएगी 1st एग्जाम के बाद, उसके लिए बैंक की डीटेल डालने के लिए 28.02.2018 के बाद एक ऑप्शन और जोड़ा जाएगा।
  • ग्रुप डी  में 10th आधार पर सभी पदों  पर फॉर्म भरने का तथा आयु सीमा की बढ़ोतरी 28.02.2018 के बाद ऑप्शन आएगा।
  • जिन अभ्यर्थियों  ने फॉर्म भर दिया वो 28.02.2018 के बाद फॉर्म बिना शुल्क संसोधन कर सकता है ।
  • औरGROUP D और  LOCO PILOTके फॉर्म की अंतिम तिथि 31.3.2018 कर दी गयी है।
  • जिन्होंने फॉर्म भर दिया उनको दोनो फॉर्म में संसोधन करना आवश्यक है  । आवश्यक रूप से बैंक की जानकारी डालना जिससे फीस  वापस मिल सके।

इसके  लिए और भी विस्तारित जानकारी के लिए आप  RRB  के ऑफिसियल  वेबसाइट  http://rrbald.gov.in/  पर जाकर नोटिफिकेशन प्राप्त  कर सकते है | 


किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए कृपया कमेंट में अपना सवाल लिखे और हमे भेज दे , हम जल्द ही आपको जानकारी उपलब्ध कराने में आपकी मदद  करेंगे। यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते है 


This post first appeared on Sarkari Result Sarkari Form Sarkari Naukari Sarkari Exam, please read the originial post: here

Share the post

GROUP D & LOCO PILOT FEE REFUNDING DETAILS

×

Subscribe to Sarkari Result Sarkari Form Sarkari Naukari Sarkari Exam

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×