Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

DRDO Vacancy 2024 : डिप्लोमा अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद पर जारी किया नोटिफिकेशन

DRDO Vacancy 2024 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा डिप्लोमा अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस के 39 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है| भारतीय बेरोजगार युवा जो इस परीक्षा के लिए योग्य है उन्हें इस मौके को गवाना नहीं चाहिए, इस भर्ती में किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा योग्यता के आधार पर चयन प्रक्रिया अपनाई गई है|

DRDO Vacancy 2024

रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के तत्वावधान में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस), दिल्ली वित्तीय वर्ष-2024-2025 के लिए एक साल के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं की भर्ती की प्रक्रिया में है। निम्नलिखित विषयों में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं

कृपया आवेदन करने से पहले सामान्य निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। उम्मीदवार को BOAT के वेब पोर्टल www.mhrdnats.gov.in पर नामांकित होना चाहिए और क्षेत्रीय बोर्ड द्वारा सत्यापित होना चाहिए। तकनीकी/इंजीनियरिंग विषयों वाले उम्मीदवारों को पोर्टल www.mhrdnats.gov.in पर स्थापना (INMAS/ परमाणु चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान संस्थान) यूजर आईडी NDLNOC000005 के माध्यम से आवेदन करना होगा।

DRDO Vacancy 2024 Overview

संगठनभारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
पद का नाम डिप्लोमा अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस
पद डिप्लोमा अपरेंटिस (21) + ग्रेजुएट अपरेंटिस (17) = 39
आवेदन शुरू तिथि15 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि15 मई 2024
श्रेणीसरकारी नौकरी (Govt Job)
आधिकारिक वेबसाइटdrdo.gov.in

डीआरडीओ अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस ऑफिसियल नोटिफिकेशन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा डीआरडीओ अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस के 39 पद भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 15 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया था|

डीआरडीओ अपरेंटिस भर्ती 2024 आयु सीमा

आयु सीमा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की अधिसूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है|

शेक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी जिस पद के लिए इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते है उसके समबन्धित डिप्लोमा होना आवश्यक है|

आवेदन शुल्क

आवेदक बिना किसी आवेदन शुल्क के अपना आवेदन कर सकता है, रक्षा अनुसंधान बोर्ड द्वारा डीआरडीओ अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है|

डीआरडीओ अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस भर्ती सैलरी

Apprenticeship Category

Essential Qualification

Total Vacancy

Stipend per Month (in Rs.)

Diploma Apprentice

Diploma in Computer Engineering

03

8000.00

Diploma in Electrical Engineering

01

8000.00

Diploma in Mechanical Engineering

01

8000.00

Diploma in Medical Laboratory Technology

04

8000.00

Diploma in Modern Office Practice 11 8000.00 (English and Hindi)/Office Management

11

8000.00

Diploma in L.I.Sc. (Library Science)

01

8000.00

Graduate Apprentice

B.Sc. (Biology/Chemistry/Physics/Mathematics)

14

9000.00

B. Pharma

02

9000.00

B.L.I.Sc. (Library Science)

01

9000.00

चयन प्रक्रिय

उम्मीदवार का चयन उसकी योग्यता के अनुसार होगा, अभ्यर्थी अगर मेरिट लिस्ट में चयनित होता है तो उसे ऊपर दिए गए पदों पर शोर्टलिस्टेड किया जाएगा| अगर अभ्यर्थी का चयन हो जाता है तो उसे बोर्ड द्वारा सूचित किया जाएगा|

डीआरडीओ अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस भर्ती में आवेदन कैसे करे?

  • उम्मीदवार सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेवे की उन्होंने mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया हो|
  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाए|
  • उम्मीदवार अब “करियर” विकल्प पर क्लिक करे|
  • अब FY 2024-25 in INMAS, Delhi पर क्लिक करे|
  • अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे, जिसकी लिंक निचे दी गई है|
  • फॉर्म की कॉपी निकाल लेवे अब अभ्यर्थी अपना फॉर्म पूरा सही से भर देवे|
  • उम्मीदवार फॉर्म की प्रति [email protected] पर भेजे|
  • उम्मदीवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य भरे|
आधिकारिक नोटिफिकेशनक्लिक हियर
एप्लीकेशन फॉर्मक्लिक हियर
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक हियर
होमपेजक्लिक हियर

डीआरडीओ अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

अभ्यर्थी अपना आवेदन 15 मई 2024 तक कर सकते है|



This post first appeared on SSC Helper, please read the originial post: here

Share the post

DRDO Vacancy 2024 : डिप्लोमा अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद पर जारी किया नोटिफिकेशन

×

Subscribe to Ssc Helper

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×