Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sarkari Teacher Kaise Bane | टीचर कैसे बने | जानिए पूरी जानकारी

Sarkari Teacher Kaise Bane: सरकारी टीचर बनने का ख्वाब देश के लाखों अभ्यर्थी देखते हैं। सरकारी टीचर एक ऐसी नौकरी है जिसमें आपको बहुत ही कम समय ड्यूटी करनी होती है और यह एक प्रतिष्ठित पद है। टीचर का ओहदा समाज में भी काफी ज्यादा ऊपर होता है। यही वजह है कि टीचर बनने के बारे में ज्यादातर लोगों के मन में एक बार ख्याल जरूर आता है।

अगर आपको शुरुआती स्टेज में ही टीचर बनने की स्टेप बाय स्टेप गाइडेंस मिल जाती है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। इससे आप अपने सपनों के कैरियर सरकारी टीचर के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। सरकारी टीचर बनने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है।

टीचर एक प्रकार की जिम्मेदारी होती है कि आप बच्चों का भविष्य बनाने के लिए उन्हें सही राह दिखाते हैं, उन्हें ज्ञान देते हैं और उन्हें सही प्रकार की जानकारी देते हैं ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Sarkari Teacher Kaise Bane, सरकारी टीचर बनने के लिए किस प्रकार से आप स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

Sarkari Teacher Kaun Hota Hai?

सरकारी स्कूल में केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार द्वारा जो भी कर्मचारी अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाने के लिए नियुक्त किए जाते हैं उन्हें सरकारी टीचर कहते हैं। सरकारी टीचर बनने के लिए आपका मिनिमम किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। साथ ही आपके पास B.Ed डिग्री या डीएलएड का डिप्लोमा होना जरूरी है तभी आप एक सरकारी टीचर बन सकते हैं।

सरकारी टीचर कैसे बने स्टेप बाय स्टेप (Sarkari Teacher Kaise Bane)

अगर आप एक टीचर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा के बाद ही स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ना होगा। तभी आप टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। कुछ पॉइंट्स की जानकारी आपको नीचे दे रहे हैं उन्हें आपको 12वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान से ही फॉलो करना शुरू कर देना है।

12वीं कक्षा पास करें

सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको मिनिमम 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। 12वीं कक्षा में आपको उसी सब्जेक्ट से पढ़ाई करनी है जिसके आप टीचर बनना पसंद करते हैं। पूरी लगन और मेहनत के साथ आपको अपनी 12वीं कक्षा पास करनी है।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना

12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको अपनी पढ़ाई रोकनी नहीं है बल्कि इसके बाद में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करना है क्योंकि इससे आप एक बड़े स्तर पर सरकारी टीचर बन सकते हैं। साथ ही ग्रेजुएशन में आप अलग-अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई करते हैं जिससे आप अपनी रुचि के अनुसार किसी एक सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

B.Ed कोर्स करना

अगर आप 10वीं कक्षा तक के टीचर बनना चाहते हैं तो आपके पास बीएड की डिग्री होना जरूरी है। ग्रेजुएशन पास होने के बाद आपको B.Ed कोर्स के लिए आवेदन कर देना है। ग्रेजुएशन में अगर आपके पास 50% से अधिक अंक है तो आप B.Ed में एडमिशन ले सकते हैं। B.Ed पूरी होने के बाद आप एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर बन सकते हैं। B.Ed कोर्स को अब कुछ राज्यों में 2 साल का तो कुछ राज्यों में 4 साल का कर दिया गया है।

CTET या TET क्लियर करना

अगर आप एक सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो सिर्फ B.Ed की डिग्री पूरी होना ही काफी नहीं है। इसके लिए आपको केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले Teacher Eligibility Test भी पास करने जरूरी है। अगर आपके अंदर सरकार की नौकरी करने की चाहत हैं तो आपको CTET की परीक्षा पास करनी होगी।

राज्य सरकार भी अपने स्तर पर इस प्रकार के Teacher Eligibility Test का आयोजन करती है। इस परीक्षा के अंदर फर्स्ट पेपर और सेकंड पेपर होता है। अगर आप कक्षा एक से लेकर पांच तक के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको सिर्फ फर्स्ट पेपर की तैयारी करनी है। अगर आपको कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको दोनों पेपर पास करने होंगे।

सरकारी टीचर कितने प्रकार के होते है? (Type of Teachers)

सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे देते हैं। सरकारी टीचर मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। आपको इस जानकारी के आधार पर डिसाइड करना है कि आप किस प्रकार के टीचर बनना चाहते हैं।

PRT (Primary Teacher) प्राइमरी टीचर्स

कक्षा 1 से लेकर पांच तक के बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर को प्राइमरी टीचर कहते हैं। 12वीं कक्षा में अगर आपके 50% से अधिक अंक है या फिर अपनी ग्रेजुएशन पास कर रखी है तो आप Primary Teacher बन सकते हैं। इसके लिए आपके पास टीचर ट्रेनिंग का डिप्लोमा होना भी आवश्यक है।

TGT (Trained Graduate Teacher)

प्राइमरी टीचर से बड़े स्तर के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर बनना होगा। कक्षा 6 से लेकर 10 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए यह टीचर की नौकरी होती है। यह प्राप्त करने के लिए आपके पास मिनिमम पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है या फिर आपके पास B.Ed के डिग्री है तो आप Trained Graduate Teacher बन सकते हैं।

PGT (Post Graduate Teacher)

टीचर के रूप में सबसे बड़ी पोस्ट 11वीं और 12वीं कक्षा की टीचर के रूप में होती है। इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Post Graduation की डिग्री पूरी होना जरूरी है साथ ही आपका B.Ed और Master Degree का कोर्स पूरा होना भी आवश्यक है। तभी आप 11वीं और 12वीं कक्षा की टीचर बन सकते हैं। सामान्य तौर पर इस पोस्ट को लेक्चरर की उपाधि से नवाजा गया है।

सरकारी टीचर बनने की एज लिमिट (Age Limit of Govt Teacher)

सरकार द्वारा टीचर बनने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखी गई है। अधिकतम 35 वर्ष तक के उम्मीदवार सरकारी टीचर बन सकते हैं। अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी से हैं तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार Age Relaxation भी दिया जाता है। OBC कैटेगरी को 3 साल की और SC और ST कैटेगरी को 5 साल की छूट दी जाती है।

सरकारी टीचर की सैलरी (Sarkari Teacher Salary)

जब आपकी नियुक्ति सरकारी टीचर की पोस्ट पर हो जाती है तो आपको शुरुआती 2 साल में फिक्स पेमेंट दिया जाता है जिसे हम Probation Period कहते हैं। यह पूरा होने के बाद सामान्य तौर पर आपकी न्यूनतम सैलरी ₹40000 के आसपास रहती है जो अधिकतम 70000 रुपए तक हो सकती है। इसके बाद में आपको सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधा और भत्ते भी दिए जाते हैं और समय के साथ आपका वेतन इसमें बढ़ता जाता है।

ये भी पढ़े

Patwari Kaise Bane

Bank Manager Kaise Bane

BDO Officer Kaise Bane

CID Officer Kaise Bane



This post first appeared on Career Mastery Guide, please read the originial post: here

Share the post

Sarkari Teacher Kaise Bane | टीचर कैसे बने | जानिए पूरी जानकारी

×

Subscribe to Career Mastery Guide

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×