Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

D.El.Ed कोर्स क्या है? पूरी जानकारी | फीस | सैलरी | करियर

dled kya hota hai: आप अगर एक शिक्षक बनना चाहते हैं तो अपने डीएलएड कोर्स (D.El.Ed Course) के बारे में जरूर सुना होगा। डीएलएड एक डिप्लोमा कोर्स है जो भविष्य में आने वाले शिक्षकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। शिक्षक बनने के लिए आप दिन रात कड़ी मेहनत तो करते ही हैं लेकिन साथ ही आपको एक विशेष डिप्लोमा या डिग्री की जरूरत भी होती है। शिक्षक बनकर आप समझ में शिक्षा का उजियारा फैला सकते हैं।

भारत के अंदर बहुत सारे अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं इसके लिए वह दिन-रात तैयारी भी करने लग जाते हैं। अगर आपको सही समय पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है तो आपकी तैयारी कहीं ना कहीं अधूरी रह जाती है। आज हम आपको डीएलएड कोर्स को लेकर पूरा मार्गदर्शन देने वाले हैं।

आज हम आपको शिक्षक बनने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण D.El.Ed Course के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। यह कोर्स क्या है इस कोर्स की पात्रता क्या है और किस प्रकार से स्टेप बाय स्टेप आप अपना डीएलएड कोर्स पूरा कर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

डीएलएड कोर्स क्या है (What is D.El.Ed Course In Hindi?)

डीएलएड एक 2 साल का कोर्स होता है जिसे पूरा करने के बाद आप शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठ सकते हैं। डीएलएड कोर्स करने के बाद आप कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ सकते हैं। छोटी कक्षा को पढ़ाने वाले टीचर के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है।

शिक्षक बनने के लिए आजकल बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है लेकिन D.El.Ed Course एक शुरुआती स्टेज है। डीएलएड कोर्स करने के बाद आप कई प्रकार की Entrance Exam में बैठ सकते हैं। सरकारी और प्राइवेट दोनों ही प्रकार की कॉलेज और इंस्टिट्यूट आपको डीएलएड कोर्स करवाते हैं।

यह कोर्स जैसे ही पूरा हो जाता है आप प्राइमरी स्कूल में पढ़ने की योग्य टीचर बन जाते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दे सकते हैं जिसके बाद आप राज्य स्तर पर अथवा राष्ट्रीय स्तर पर प्राइमरी स्कूल में टीचिंग का कार्य कर सकते हैं।

कुछ समय पहले ही नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग ने D.El.Ed Course को सभी प्राइमरी टीचर के लिए अनिवार्य कर दिया है। कोर्स के अंदर आपको नई तकनीक द्वारा बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है। इसकी पूरी जानकारी दी जाती है साथ ही आपको एक टीचर ट्रेनिंग भी दी जाती है।

DELED Ka Full Form In Hindi

डीएलएड का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Diploma in Elementary Education) है। ज्यादातर कॉलेज और इंस्टिट्यूट में यह कोर्स 2 वर्ष में पूरा हो जाता है। कुछ जगह पर इसे सेमेस्टर के हिसाब से पूरा करवाया जाता है जहां पर 4 सेमेस्टर में यह कोर्स पूरा हो जाता है।

डीएलएड कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for D.El.Ed)

अगर आप शिक्षक बनने के लिए डीएलएड कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई शैक्षणिक योग्यता पूरा होना आवश्यक है।

  • साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम से आपका 12वीं पास होना आवश्यक है।
  • 12वीं कक्षा में आपके पास मिनिमम 50% अंक होना जरूरी है।

D.El.Ed Course करने के लिए एज लिमिट ( Age Limit for D.El.Ed)

डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी मिनिमम उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है। अधिकतम 35 वर्ष तक के उम्मीदवार इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

डीएलएड कोर्स की फीस (D.El.Ed Fees)

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छी खासी फीस का भुगतान करना होता है। आप किस प्रकार की कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में यह कोर्स पूरा कर रहे हैं। उसके आधार पर ही आपकी फीस अलग-अलग हो सकती है। प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में ज्यादा फीस होती है।

अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से D.El.Ed Course पूरा करते हैं तो यहां पर आपको एक साल के लिए ₹30000 से लेकर ₹50000 तक की फीस चुकानी पड़ सकती है। अगर प्राइवेट कॉलेज आपको कुछ अतिरिक्त लाभ दे रहा है तो उसे स्थिति में आपकी फीस ज्यादा हो जाती है।

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से डीएलएड कोर्स पूरा करते हैं तो आपकी फीस ₹8000 से लेकर 14000 रुपए के बीच में हो सकती है। अलग-अलग राज्यों के आधार पर यह फीस ₹15000 सालाना तक भी जा सकती है। 12वीं कक्षा में मेरिट में आने वाले छात्रों को इस कोर्स के अंतर्गत स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

डीएलएड कोर्स के लिए सिलेक्शन प्रोसेस (D.El.Ed Course Selection Process)

अगर आप डीएलएड कॉलेज में जाकर आवेदन करते हैं तो कॉलेज द्वारा आपकी 12वीं कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर एक Merit List जारी की जाती है अगर Merit List में आपका नाम आ जाता है तो आपको कॉलेज में ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन काउंसलिंग में जाना होता है।

कुछ बहुत बड़े कॉलेज या फिर सरकारी कॉलेज में अगर आप D.El.Ed Course करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको Entrance Exam क्लियर करना पड़ता है। Entrance Exam में आपकी रैंक के आधार पर ही Merit List में आपका स्थान बनता है।

डीएलएड कोर्स कैसे करें (Admission in D.El.Ed)

अगर आप एक टीचर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके ऊपर दी की जानकारी को पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है और समझ लेना है। डीएलएड कोर्स में आप दो प्रकार से एडमिशन ले सकते हैं। Entrance Exam के माध्यम से और Merit List के माध्यम से।

अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके 12th कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर आपका एडमिशन हो जाएगा। इसके लिए आपको उसे कॉलेज अथवा इंस्टिट्यूट में जाकर आवेदन करना होगा। उसके बाद कॉलेज द्वारा एक Merit List जारी की जाएगी। अगर Merit List में आप अपना स्थान बना पाते हैं तो आपको 12वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर एडमिशन दे दिया जाता है।

डीएलएड कोर्स का सिलेबस (D.El.Ed Detailed Syllabus)

डीएलएड कोर्स में 4 सेमेस्टर या 2 वर्ष के अंदर आपको कई प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं जिसकी पूरी लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
  • भारतीय समाज और प्रारंभिक शिक्षा
  • प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास
  • शिक्षण अधिगम के सिद्धांत
  • शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार
  • समावेशी शिक्षा
  • आरंभिक स्तर पर भाषा के पठन लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास
  • शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन
  • शांति शिक्षा एवं सतत विकास
  • स्कूल स्वास्थ्य और शिक्षा
  • सामाजिक अध्ययन
  • संस्कृत
  • हिंदी
  • गणित
  • विज्ञान
  • कंप्यूटर
  • कला
  • संगीत
  • शारीरिक शिक्षा
  • इंटर्नशिप

डीएलएड कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं (Job after D.El.Ed)

अगर आपने अपना डीएलएड डिप्लोमा या कोर्स पूरा कर लिया है तो आपके लिए एक टीचर के रूप में कई प्रकार की जॉब अपॉर्चुनिटी मिल जाती है।

  • Primary teacher
  • Upper primary teacher
  • Junior Teacher
  • Coaching teacher
  • Tuition teacher
  • Career Counselling

डीएलएड कोर्स करने के बाद सैलरी (Salary After D.El.Ed)

अगर आप अपना डीएलएड कोर्स पूरा कर लेते हैं और टीचर के रूप में जॉब करना चाहते हैं तो आपको टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना जरूरी है। यह टेस्ट पास करने के बाद अगर आपकी नौकरी लगती है तो सरकारी नौकरी के रूप में आपकी शुरुआती सैलरी ₹40000 से लेकर ₹50000 के बीच में हो सकती है।

राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट अगर आप पास कर लेते हैं तो आप की शुरुआती सैलरी 32000 से लेकर 36000 रुपए तक की हो सकती है। जब आप अपना 2 साल की नौकरी पूरी कर लेते हैं तो उसके बाद आपकी सैलरी ₹50000 सालाना से ऊपर हो जाती है, साथ ही कई प्रकार की सरकारी भत्ते आपको मिलते हैं।

सारांश

मैंने आज आपको इस आर्टिकल में डीएलएड कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। मैंने आपको बताया है कि डीएलएड कोर्स के लिए क्या पात्रता है और किस प्रकार से आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि देगी जानकारी आपको पसंद आई होगी। कैरियर संबंधी इसी प्रकार की जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़े

MLT Course Details In Hindi

DMLT Course Details In Hindi

BMLT Course In Hindi

Paramedical Courses In Hindi



This post first appeared on Career Mastery Guide, please read the originial post: here

Share the post

D.El.Ed कोर्स क्या है? पूरी जानकारी | फीस | सैलरी | करियर

×

Subscribe to Career Mastery Guide

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×