Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Entrance Exam Kya Hai? | एंटरेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें

Entrance Exam Kya Hai: अगर आप एक स्टूडेंट है तो अपने Entrance Exam का नाम जरुर सुना होगा। 12वीं कक्षा के बाद जब भी आप किसी कोर्स में प्रवेश लेने के बारे में सोचते हैं तो Entrance Exam का नाम आपके सामने जरूर आता है। किसी अच्छी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में या फिर किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अक्सर ही आपको Entrance Exam देना होता है। कई बार यह नाम आपने सुना है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।

Entrance Exam क्या होता है? Entrance Exam के बारे में सभी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारी, Entrance Exam कितने प्रकार का होता है? भारत में कौन-कौन से महत्वपूर्ण Entrance Exam लगते हैं, इन सब के बारे में आज इस आर्टिकल में बात करेंगे। इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।

Entrance Exam Kya Hai

कोई भी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी या फिर संस्था एडमिशन के लिए एक एग्जाम आयोजित करती है जिसे हम Entrance Exam कहते हैं। इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही किसी विशेष पढ़ाई के लिए या फिर किसी विशेष कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है। Entrance Exam के अंदर छात्र की नॉलेज और स्किल टेस्ट को मापा जाता है।

भारत के अंदर सरकारी और प्राइवेट दोनों ही प्रकार की यूनिवर्सिटी और कॉलेज Entrance Exam आयोजित करती है। अगर आपका सपना है किसी खास यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज में पढ़ने का तो आपको यह Entrance Exam देना होगा। जैसे 12वीं कक्षा पास करने के बाद अगर आप इंजीनियरिंग में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको Joint Entrance Exam (JEE) पास करना होता है।

Entrance Exam महत्वपूर्ण क्यों होता है

आप भी यह जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर Entrance Exam क्यों आयोजित करवाए जाते हैं। एक Entrance Exam इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है। आईए जानते हैं इसके बारे में।

  • जब आप Entrance Exam में बैठते हैं तो उससे आपको अपनी कमी और खूबियों का पता चलता है।
  • Entrance Exam देने से विद्यार्थी की योग्यता पता चल जाती है जिससे उसकी योग्यता के अनुसार उसे एडमिशन दिया जाता है।
  • अगर आपका मन किसी कोर्स को पढ़ने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है और आप Entrance Exam पास नहीं कर पाते हैं तो उसे पता चल जाता है कि वह कोर्स आपके लिए नहीं है।
  • Entrance Exam के माध्यम से जब आप किसी कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आप जल्द ही उसे कोर्स में सफल हो जाते हैं।

Entrance Exam कितने प्रकार के होते हैं

School Entrance Exam

बड़े-बड़े स्कूल के अंदर विद्यार्थियों को प्रवेश पाने के लिए Entrance Exam देना होता है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों की योग्यता और उनके ज्ञान की जांच की जाती है।

College Entrance Exam

कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए भी आपको कई बार Entrance Exam देना होता है। UnderGraduate प्रोग्राम के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपके अंदर एक अलग सोच और विशेष स्किल होना जरूरी होता है।

University Entrance Exam

अगर आप UnderGraduate अथवा Post Graduate कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो कई सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी इसके लिए Entrance Exam आयोजित करवाती है। इस Entrance Exam के अंदर आपका स्किल टेस्ट किसी सब्जेक्ट का ज्ञान और इंटरव्यू आदि शामिल होता है।

Professional Entrance Exam

अगर आप कोई प्रोफेशनल कोर्स जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून अथवा मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Entrance Exam पास करना होता है। यह कोर्स करने के बाद आपको नौकरी तो आसानी से मिल जाती है लेकिन इससे पहले आपको Entrance Exam पास करना जरूरी होता है।

Entrance Exam ऑनलाइन होता है या ऑफलाइन

वर्तमान समय में सब कुछ डिजिटल हो चुका है। ऐसे में ज्यादातर Entrance Exam ऑनलाइन ही आयोजित किए जाते हैं। कुछ एग्जाम अभी भी ऑफलाइन आयोजित करवाए जाते हैं।

Entrance Exam कब होते हैं

ज्यादातर कॉलेज स्कूल अथवा यूनिवर्सिटी के अंदर हर साल Entrance Exam आयोजित करवाए जाते हैं। जिसके लिए पहले से ही नोटिफिकेशन देकर छात्रों को सूचित कर दिया जाता है। आपको अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज के बारे में हमेशा जानकारी रहनी है कि उसके Entrance Exam कब होने वाले हैं।

भारत के सबसे पॉपुलर Entrance Exam

  • Joint entrance examination
  • Common admission test
  • National institute of fashion technology entrance exam
  • National eligibility cum entrance test
  • All India institute of medical sciences
  • All India law entrance test
  • National institute of hotel Management joint entrance exam
  • Graduate aptitude test in engineering
  • National interest scanning test

Entrance Exam की तैयारी कैसे करें

अगर आप भी किसी कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के Entrance Exam की तैयारी करना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ टिप्स नीचे बता रहा हूं। आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको Entrance Exam की तैयारी करने में ज्यादा समस्या नहीं आएगी।

सिलेबस के आधार पर पढ़ाई करें

जब भी आप किसी Entrance Exam की तैयारी शुरू करें तो सबसे पहले आपको उसका सिलेबस चेक कर लेना चाहिए। सिलेबस चेक करने पर आपको पता चल जाएगा कि कौन-कौन से टॉपिक और सब्जेक्ट आपके सिलेबस में शामिल है। आपको सिलेबस के अनुसार ही एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरू करनी चाहिए।

पुराने पेपर होते हैं मददगार

Entrance Exam के अंदर जब आप भाग लेते हैं तो पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र जरूर पढ़ें। Entrance Exam की तैयारी में पिछले साल जैसे भी पेपर आए हैं वह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं। इससे आपको पता चल जाता है कि पेपर किस प्रकार का आता है। आप इंटरनेट पर बहुत ही आसानी से पुराने पेपर ढूंढ सकते हैं।

अपनी पसंद की भाषा में करें तैयारी

सामान्य तौर पर भारत में Entrance Exam हिंदी और अंग्रेजी में लिए जाते हैं। आप अपनी पसंद की भाषा के अनुसार ही Entrance Exam दे सकते हैं और उसके तैयारी कर सकते हैं। आपको उसी भाषा में तैयारी करनी है जिस भाषा में आप Entrance Exam देने वाले हैं ताकि आपको किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन ना रहे।

टाइम टेबल बनाकर करें पढ़ाई

Entrance Exam में सफलता पाने के लिए आपको कठिन पढ़ाई की जरूरत है। ऐसे में आप बहुत ही अनुशासित होकर टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई कर सकते हैं। टाइम टेबल बनाकर पढेंगे और सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा आसानी होगी और आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो जाएगी।

Mock Test की प्रैक्टिस करें

आपकी तैयारी कितनी अच्छी है इसकी जांच के लिए आपको मॉक टेस्ट जरूर देनी चाहिए। ऑनलाइन कई प्रकार की वेबसाइट पर आपको मॉक टेस्ट उपलब्ध हो जाते हैं। मॉक टेस्ट देने पर आपको पता चल जाएगा कि कौन सी सब्जेक्ट में आपकी पकड़ कमजोर है और कौन से में अच्छी है।

सारांश

मैंने आज आपको इस आर्टिकल में Entrance Exam के बारे में जानकारी दी है। विभिन्न प्रकार के Entrance Exam भारत में आयोजित करवाए जाते हैं। अगर आप भी किसी विशेष प्रोफेशनल अथवा डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसकी Entrance Exam की तैयारी पहले से ही शुरू कर दें। उम्मीद करते हैं कि आज जो जानकारी मैंने आपको दी है वह आपको पसंद आई होगी। इसी प्रकार की कैरियर संबंधी जानकारी और गाइडेंस के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

NEET Exam Kya Hai

JEE Mains Exam Kya Hota Hai

TET Exam क्या है



This post first appeared on Career Mastery Guide, please read the originial post: here

Share the post

Entrance Exam Kya Hai? | एंटरेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करें

×

Subscribe to Career Mastery Guide

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×